एक्टर कैसे बनें – Bollywood Actor Kaise Bane पूरी जानकारी हिंदी में

अगर आप भी Bollywood Actor बनना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह आए हैं आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक्टर बनने की पूरी प्रोसेस और पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा। क्योंकि इसके बारे में मैंने बहुत ही बारीकी से अध्ययन किया है उसके बाद में आपको सारी जानकारी दूंगा इंटरनेट में आपको बहुत सारी ऐसी पोस्ट मिल जाएंगी जिसमें लोग Actor Kaise Bane, Bollywood Actor Kaise Bane, Actor banne ki full information in hindi, Actor Kaise Bane in Hindi की शार्ट जानकारी दे देते हैं। देखे फिल्मी दुनिया एक अचंभित दृश्य है इसे देख कर सबका मन पिघल जाता हर सबको लगता है मुझे डॉक्टर बनना चाहिए लेकिन उनको सही जानकारी नहीं होती लेकिन मैं आपको पूरी सटीक जानकारी दूंगा जिसे जानकर आपको कहीं और जानकारी देने की ओर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Contents hide


 
Actor kaise bane in hindi

Bollywood Actor Kaise Bane – एक्टर कैसे बनें ?

देखिए एक्टर बनना एक जुनून होता है एक्टर बनने के लिए एक्टर की जिंदगी जीना पड़ता है। सबसे पहले तो अगर आपको एक्टिंग करनी है तो उसके लिए 5 मिनट रहो अगर आप अभी क्षणिक रुचि के कारण या फिर TV में अपने आप को दिखाने के कारण लोकप्रिय होने के लिए एक्टिंग करना चाहते हैं या एक्टर बनना चाहते हैं तो आप एक सफल एक्टर नहीं बन सकते। क्योंकि अगर आप केवल एक इंटरेस्ट की वजह से एक्टिंग करेंगे तो जब तक आपका इंटरेस्ट रहेगा तब तक एक्टिंग करेंगे उसके बाद आपका जुनून भी चला जाएगा तो सबसे पहले तो आप अपने करियर के लिए एक्टिंग करियर के लिए passionate रहिए दृढ़ संकल्पित रहिए तभी आप एक सफल एक्टर बन सकते हैं। 

Actor बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है – Actor Kaise Bane

लिखे अगर हम एक्टर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस पर कोई पाबंदी नहीं है। इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं कि टीवी फिल्म और सीरियल्स में छोटे-छोटे बच्चे भी एक्टिंग कर रहे होते हैं। तो इसके लिए आप बेफिक्र रहें कि आपको किसी पढ़ाई या शैक्षणिक योग्यता की जरूरत पड़ेगी। और अगर आप पढ़े लिखे हैं वेल क्वालिफाइड है तो और अच्छी बात है।
लेकिन अगर आप कोई एक्टिंग स्कूल जॉइन करेंगे तो वहां आपसे बार्बी या फिर ग्रेजुएशन पास होना चाहिए ऐसी मांग रखते हैं। 
लेकिन एक बार मे फिर से याद दिलाऊं कि फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड इंडस्ट्री, एक्टिंग इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां आप के हुनर को महत्व दिया जाता है। अगर आप में एक्टिंग का कीड़ा है और आप की एक्टिंग बेस्ट है तो आप की शैक्षणिक योग्यता से कोई मतलब नहीं होता है। आप बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के भी एक सफल अभिनेता, एक्टर बन सकते हैं।

एक्टिंग को अपना लक्ष्य बनाओ – Actor Kaise Bane

किसी भी कार्य में सफल होने के लिए या फिर कोई भी कॉल अचीव करने के लिए जरूरी है उस लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ संकल्पित होन तो अगर आपका लक्ष्य है एक्टर बनना तो सबसे पहले तो उसमें आप अडिग रहो कोई भी समस्या घर आ रही है
शारीरिक सामाजिक आर्थिक मानसिक कोई भी समस्या आ जाएं आपके सामने वह समस्या आपकी अड़चन नहीं बननी चाहिए आप अपने गोल के लिए पूरी तरह से फोकस्ड रहे अपना माइंड सेट बनाएं। 
अगर आपको सच में आकर बनना है तो वह आपके दिल से आवाज आनी चाहिए कुछ वक्त के लिए शौक के लिए अगर एक्टर बनना चाहते हैं तो अभी से छोड़ दो क्योंकि इसमें इतनी समस्याएं या फिर बोले इतनी सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है कि इससे वही पार कर सकता है जो वास्तव में एक्टर बनना चाहता है और उसके लिए कुछ भी कुर्बान करने के लिए तैयार होता है तो सबसे पहले तो आपका माइंडसेट ही होना चाहिए एक्टर बनना।
एक सफल लीड हीरो बनने के लिए आपको बहुत संघर्ष करनी पड़ेगा। इस झरने के दौरान आपको बहुत सारे टीवी सीरियल और फिल्म एड्स के ऑडिशंस भी देने पड़ेंगे।

Actor banne ke liye kya kare ? 

सह भी देंखे – 

एक्टिंग स्कूल जॉइन करें – Actor Kaise Bane 

अगर आप एक अच्छा सफल एक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है आप कोई एक्टिंग स्कूल जरूर ज्वाइन करने जिसमें आपको एक्टिंग के बारे में उचित ज्ञान और ट्रेनिंग दी जाती है। 
की फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां तुम्हारे शैक्षणिक शिक्षा का कोई ज्यादा खास महत्व नहीं होता उसमें केवल एक्टिंग देखी जाती है अपने किरदार को सही तरीके से डालने के लिए और कला सीखने के लिए अपने अंदर घुसे एक्टिंग के कीड़े को और ट्रेन करना पड़ेगा। तो इसके लिए आप एक्टिंग स्कूल ज्वाइन कर सकते हैं। 
इसके लिए आप खुद किसी विशेष किरदार भी समझ पाने के लिए उसे कुछ दिनों तक की एक्टिंग कर सकते हैं इससे आप की प्रैक्टिस होगी और नेचुरल एक्टिंग आपसे आने लगेगी। जितना महत्व नेचुरल एक्टिंग का होता है उतर महत्व आर्टिफिशियल का नहीं होता है। इसलिए नेचुरल एक्टिंग सीखने पर ध्यान दें।
  • कुछ दिनों के लिए नेता की एक्टिंग कर सकते हैं।
  • कुछ दिनों के लिए पुलिस वाले की एक्टिंग कर सकते हैं।
  • कुछ दिनों के लिए हीरो की एक्टिंग कर सकते हैं।
  • कुछ दिनों के लिए विलेन की एक्टिंग कर सकते हैं।
  • कुछ दिनों के लिए चोर की एक्टिंग कर सकते हैं।
  • कुछ दिनों के लिए शराबी के एक्टिंग कर सकते हैं।

और बहुत सारे ऐसे किरदार है जिनको आप प्रैक्टिस कर के एक्टिंग करके उसमें अच्छा बेहतर कर सकते हैं और अपनी एक्टिंग इंप्रूव कर सकते हैं कुछ हद तक अपने घर पर ही।

भारत में कई बड़े शहरों में अच्छे खासे एक्टिंग स्कूल मिल जाते हैं जहां आपको उचित लेवल की एक्टिंग सिखाई जाती है जैसे कि मुंबई, दिल्ली, नोएडा फिल्म सिटी इत्यादि। 
भारत में कई सारी अच्छी एक्टिंग स्कूल है जहां पर आप अपना एडमिशन ले कर अपने एक्टिंग को और बेहतर कर सकते हैं। जैसे – 

  • अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स मुंबई
  • ज़ी इंस्टीट्यूट आफ मीडिया आर्ट्स मुंबई
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
  • दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • आर. के. फिल्म्स एंड मीडिया अकैडमी नई दिल्ली
  • इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव एक्सीलेंस मुंबई

और बहुत सारी एक्टिंग स्कूल है भारत में जहां आप प्रवेश लेकर अपने एक्टिंग और सुधार सकते हैं और सीख सकते हैं जिससे कि आपको ऑडिशन देने में आसानी होगी।

यह भी देखें – 

थियेटर ज्वाइन करें – Actor Kaise Bane 

एक्टर बनने के लिए एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करना बहुत जरूरी होता है जिससे कि आप अपने एक्टिंग को सुधार सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास एक्टिंग स्कूल जॉइन करने के लिए इतनी पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप थिएटर ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें कि आपको कम पैसों में एक्टिंग की प्रैक्टिस करवाई जाएगी। वहां से भी आप एक नेचुरल और एक सफल एक्टर बन सकते हैं अगर मैं उदाहरण के लिए बताऊं तू बॉलीवुड के सबसे बेस्ट माने जाने एक्टर इर्र्फान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर्स ने
थिएटर ज्वाइन करके बॉलीवुड इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश लिया है और आज भारत में फिल्म इंडस्ट्री में सबसे जाने-माने और बेहतर अभिनेता माने जाते हैं। 

यूट्यूब पर वीडियो बनाएं – Actor Kaise Bane 

अगर आप अपने एक्टिंग को सुधारना चाहते हैं आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है एक्टिंग स्कूल जॉइन करने के लिए थिएटर ज्वाइन करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है आप खुद का यूट्यूब चैनल खोलें और अपनी एक्टिंग की वीडियोस यूट्यूब पर डाले आज यूट्यूब एक इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है जोकि रातों-रात आपको वायरल कर सकता है और आपको जीरो से हीरो बना सकता है। 
चुकी एक्टिंग फील्ड में इतना कंपटीशन बढ़ चुका है इसलिए आप सोशल मीडिया का साथ ले सकते हैं और यूट्यूब इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आपको एक बड़ा एक्टर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं तो आप अपने एक्टिंग की वीडियोस में अपलोड करें जिससे कि आप खुद भी उनमें कुछ जो भी कमियां हैं पहचान सकेंगे और उनको दोबारा बेहतर प्रयास करेंगे। 
अगर मैं उदाहरण दूं तो 

  • Bhuvan bam (BB ki vines)
  • Amit Bhadana
  • Ashish chanchlani
  • Harsh Beniwal
  • So effin cray

जैसे बड़ी-बड़ी यूट्यूब चैनल है जिनमें एक्टिंग का कीड़ा था और उन्होंने आज पूरे वर्ल्ड वाइड अपने इस जुनून को दिखाया। तो आप भी यूट्यूब पर अपनी वीडियो डालकर पॉपुलर टीपा सकते हैं । और अगर आप की एक्टिंग किसी फिल्म इंडस्ट्री के बॉलीवुड इंडस्ट्री के नजर में आ गई तो वह आप स्वयं संपर्क करेंगे।

यह भी देखें – 

एक्टिंग की घर पर प्रैक्टिस करें – Actor Kaise Bane 

देखिए किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए किसी भी सफलता की सीढ़ी को चढ़ने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तो अगर आप भी अपने इस एक्टिंग की कीड़ों को और ऊपर ले जाना चाहते हैं और एक सफल एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको भी मेहनत करनी पड़ेगी आप अपने घर पर एक्टिंग की प्रैक्टिस करें। अपने दोस्त परिवार रिश्तेदार जो भी आप का भला चाहते हैं और आपका साथ देते हैं उनके साथ जुड़े मोबाइल में अपनी वीडियो रिकॉर्ड करें और खुद से देखें और जज करें कहां तुम आपने गलती करी है और उस गलती को और सुधारिए इस तरह आप अपने आप को इंप्रूव करते जाएंगे जो कि आपको एक सफल एक्टर बनने की श्रेणी में ले जाएगा। 
किसी भी मूवी के सीन को कॉपी कर सकते हैं उसकी एक्टिंग कॉपी करिए और देखिए क्या आप उस हद तक एक्टिंग कर पाते हैं या नहीं और ज्यादा सुधार करें। ऐसे आप घर पर भी प्रैक्टिस कर के अपनी एक्टिंग स्किल सुधार सकते हैं। 

एक्टिंग से संबंधित किताबें पढ़ें – Actor Kaise Bane

अपने एक्टिंग में और सुधार लाना चाहते हैं तो आप एक्टिंग से संबंधित किताबें पढ़ें इससे आपको एक्टिंग के बारे में बारीकी से जानकारी मिलेगी जो बड़े-बड़े लेखक जिन्होंने एक्टिंग पर किताबें लिखी है उनको पढ़ने से आपको और ज्ञान मिलेगा और आप और बेहतर कर पाएंगे। 
आजकल आप ऑनलाइन भी किताबें पढ़ सकते हैं जिसमें एक्टिंग के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जैसे एक्टिंग में करियर कैसे बनाएं, फिल्म इंडस्ट्री कैसे ज्वाइन करें, फिल्म इंडस्ट्री में जॉब कैसे मिलेगी, एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा, ऑडिशन कैसे दें, ऑडिशन के बारे में पूरी जानकारी सब कुछ आपको किताबों में जानने को मिल जाएगा तो आप एक्टिंग से संबंधित किताबें भी पढ़ें।

एक्टर बनने के लिए कुछ चुनिंदा किताबें हैं –

  • आप खुद ही बेस्ट हैं (Buy book)
  • आषाढ़ का 1 दिन ( buy book )
  • कोर्ट मार्शल (Buy book)
  • स्तानिस्लाव्सकी : अभिनेता की तैयारी (buy book)
  • स्तानिस्लाव्सकी : भूमिका की संरचना (buy book)

इत्यादि किताबे पढ़ सकते हैं। 

यह भी देखें – 

अलग-अलग जगह ऑडिशन दे – Actor Kaise Bane

सबसे जरूरी बात अगर आप से एक्टिंग आती भी है तो जब आप हर जगह अलग-अलग जगह ऑडिशन नहीं देंगे तो आपका सिलेक्शन कैसे होगा। केवल एक ही जगह ना अटके रहे अलग-अलग जगह ऑडिशन देने का प्रयास करें चाहे वह टीवी सीरियल हो या फिल्म हो हर जगह ऑडिशन दे जहां भी परफेक्ट जम गया वही आपको मौका मिल जाएगा। 
और जितनी बार आप ऑडिशन देंगे उतनी बार आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और अनुभव भी रहेगा इससे आप को आगे परेशानी नहीं होगी और उस वातावरण में आप ढलते चले जाएंगे जो कि आगे आपको इस सिलेक्शन में आपको काफी ज्यादा मदद करेगा। 
खुद पर कॉन्फिडेंस रहे कॉन्फिडेंस के साथ साथ हर जगह ऑडिशन ऑडिशन देने से आपके सिलेक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं। क्योंकि ऑडिशन देने से जब आप किसी भी इंडस्ट्री से रिजेक्ट हो गए तो वहां आपको करण बताया जाएगा कि इस विशेष गुण के कारण आपको बाहर निकाला गया और आप उस पर्टिकुलर स्किल को और बेहतर कर पाएंगे तो ऑडिशन जरूर दें। 

क्या एक्टिंग के लिए English आना ज़रूरी है – Actor Kaise Bane

यह भी एक काफी बड़ा मुद्दा है बहुत से लोग जिनको एक्टर बनना है वह केवल इंग्लिश के ना आने के कारण अपने एक्टिंग छोड़ देते हैं या फिर बोले इंग्लिश उनके लिए बहुत कठिन समस्या बन जाता है। 
तो अगर आप सोच रहे हैं इंग्लिश नहीं आने की वजह से आप एक्टर नहीं बन सकते तो आप बिल्कुल गलत है। 
टीवी सीरियल बॉलीवुड फिल्में कई जगह ऐसे हिंदी साउथ मूवीस बनती हैं जिनमें इंग्लिश की इतनी डिमांड नहीं होती। वह केवल हिंदी में बनती है लेकिन आपको हिंदी भी अच्छे तरीके से सुनना, समझना, लिखना, पढ़ना आना चाहिए। 
ऑडिशन भी आप हिंदी में ही दे सकते हैं। हिंदी मूवीस टीवी सीरियल में अगर आपको काम करना है तो इंग्लिश की कोई जरूरत नहीं होती लेकिन आपसे हिंदी अच्छी तरीके से आनी चाहिए। 
लेकिन आजकल थोड़ी बहुत अंग्रेजी आना अनिवार्य है समझना अनिवार्य है तभी आपको आगे कैरियर के चांस है देखने को मिलते हैं अगर आप पहले से बेहतर करके रखेंगे तो आपको बाद में परेशानी नहीं होगी।

एक्टर बनने के लिए लुक कैसा हो – Actor Kaise Bane

यह भी एक बड़ा सवाल है कि एक्टर बनने के लिए क्या गुड लुकिंग होना जरूरी है? क्या अगर आपके लुक्स अच्छे नहीं है तो आप एक्टिंग में करियर नहीं बना सकते हैं? तो फिर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि बॉलीवुड एक्टिंग हो या फिर कोई भी एक्टिंग हो वहां आप के हुनर को देते हैं ना कि आपके गुड लुकिंग को। 
हां वो अलग बात है अगर आप लीड हीरो रोल (शाहरुख खान, आमिर खान, शाहिद कपूर जैसे कलाकारों) के लिए अपने आप को तैयार करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड लुकिंग होना जरूरी है जिम वगैरह ज्वाइन करें अपने बॉडी फिट रखें पर्सनालिटी बनाएं पूरी तरीके से आपका लुक कैमरा एंगेजिंग हो। 
अन्यथा बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने के लिए लुक्का कोई ज्यादा महत्व नहीं होता जैसे अगर आप जॉनी लीवर को देखने इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी यह सब अपनी मेहनत से आगे बढ़े हैं।
South & bhojpuri filmo me Actor kaise bane ?

साउथ फिल्म में एक्टर कैसे बनें – Actor Kaise Bane 

जैसे मुंबई में एक बॉलीवुड इंडस्ट्री है और हिंदी भाषा के लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखते हैं और एक्टर बनते हैं उसी तरह से एक साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है जहां आप एक्टर बन सकते हैं उसके लिए भी कुछ योग्यताएं हैं जिनको पूरी करना जरूरी होता है उसके बाद ही आप साउथ फिल्मों में एक्टर बन सकते हैं। 
सबसे पहली बात तो जितनी भी योग्यताएं आपके पास एक बॉलीवुड एक्टर बनने के लिए होती है वह सब तो होनी ही चाहिए इसी के साथ-साथ सबसे ज्यादा जरूरी वहां की लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिेए। 
जैसे कि – तेलुगू, तमिल, कन्नड़, और मलयालम। इन भाषाओं का आना और इन भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि वहां की फिल्मी विशेष रूप से इन्हीं भाषाओं पर बनाई जाती है। 
इसके साथ-साथ आपको उन विशेष भाषाओं में साउथ फिल्मों के डायलॉग भी धाराप्रवाह आने चाहिए। इसके लिए आप घर में प्रैक्टिस कर सकते हैं। भाषा के साथ-साथ वहां की इमोशंस को भी ध्यान देना होगा कि इस डायलॉग में कैसा रिएक्शन होना चाहिए। इन सारी बातों का होना अनिवार्य है। इसके बाद आप ऑडिशन दे सकते हैं और सिलेक्शन हो गया तो आप वहां साउथ फिल्मों में भी अपना कैरियर बना सकते हैं।

भोजपुरी फिल्म में एक्टर कैसे बने – Actor Kaise Bane

जैसा कि आपने ऊपर पड़ा एक बॉलीवुड एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है एक साउथ फिल्मों का एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है उसी तरह आप भोजपुरी फिल्मों का एक्टर बनने के लिए भी कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है।
भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टर बनने के लिए कोई ज्यादा बड़ी कठिनाई नहीं होती जो बॉलीवुड एक्टर बनने और साउथ एक्टर बनने में होता है। उसी तरह भोजपुरी मूवी भी होता है बस फर्क है रहता कि वहां की भाषा में अच्छी पकड़ होना अनिवार्य है। भोजपुरी फिल्मों में एक्टर बनने के लिए भोजपुरी फिल्मों की भाषा आना बहुत जरूरी है। भोजपुरी फिल्मी में बोले जाने वाले डायलॉग की अच्छी समझ होनी और उनको रिएक्शन और इमोशंस के साथ बोलना आना चाहिए। 
अब जैसे कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मुक्ता लोकल लोगों को मिलती है तो उसमें अपना कैरियर बनाना इतना आसान नहीं है क्योंकि उनकी भाषाओं में भी अच्छी पकड़ बनाना जरूरी है। 
और कोई खास मान्यताएं या मांग नहीं है जैसे आप बॉलीवुड एक्टर बनने के लिए करते हैं सेम उसी तरह भोजपुरिय साउथ एक्टर बन सकते हैं बस भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए डायलॉग डिलीवरी अच्छे से आनी चाहिए। 

निष्कर्ष :- 

अंततः निष्कर्ष के रूप में हम कह सकते हैं बॉलीवुड एक्टर बनना हो या साउथ एक्टर या फिर भोजपुरी एक्टर। सबके लिए कुछ न कुछ मान्यताएं होती है और सबसे बड़ी चीज आपसे एक्टिंग आना महत्वपूर्ण चीज है। अगर आप से एक्टिंग आती है और आपके अंदर एक्टर बनने का कीड़ा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं सबसे बड़ा मोटिवेशन आप नवाज़ुद्दीन सिद्धकी इरफान खान जैसे कलाकारों से ले सकते हैं। क्योंकि वह ना तो इतने हैंडसम और ना ही इनकी बहुत बड़ी पहचान होने के बावजूद अपने मेहनत से उन्होंने एक्टिंग फील्ड में सफलता पाई है और एक बड़े कलाकार के रूप में आज उभरे हैं। 

Related queries :- 

Actor kaise bane, 
Hero kaise bane, 
Film actor kaise bante hai?, 
Actor kese bane, Actor kaise bane hindi, 
TV serial actor kaise bane, 
How to become an actress, 
TV actor kaise bane, 
Actor kaise bane tips, 
Actor kaise bane join films, 
TV actor kaise bane in hindi, 
Bollywood actor kese bane, 
Actor kaise banenge, 
Actress kaise bane, 
How to be an actor, 
Actor kaise bane 2022, 
Actor kaise bane 2022, 
Actress kaise bane post, 
TV actor kaise bane,

NOTE :  यदि आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं FULL GK भंडार वो भी Free, Free, Free…… जो आपकी तैयारी में बहुत ही मददगार साबित होगा 👇


MP GK :

★ मध्यप्रदेश का गठन (कब और कैसे, पूरी जानकारी)

मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 

मध्यप्रदेश की सभी नदियां, उद्गम स्थल, अन्य जानकारी

मध्यप्रदेश के सभी जिलों के नाम (Dec–2022)

★ मध्यप्रदेश में वर्तमान में कौन क्या है ? (Dec–2022)

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों के उपनाम

मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान

मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल संस्थाएं और अकादमियां

★ मध्यप्रदेश में परिवहन और संचार

★ मध्यप्रदेश में रेल परिवहन

★ मध्यप्रदेश की प्रमुख मिट्टियां 

 

 

INDIA GK :

★ भारत में प्रथम व्यक्ति, उपाधिया (IMPORTANT    GK)

★ भारत में सबसे बड़ा,ऊंचा और छोटा (GK)

★ भारत के सभी राज्यों की राजधानी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल (Dec–2022)

★ सभी राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशों को याद करने की ट्रिक|

★ भारतीय संविधान का निर्माण कैसे हुआ था (पूरी जानकारी)

★ भारतीय संविधान के सभी भागों को याद करने की जबरदस्त ट्रिक|

★ भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएं|

★ भारतीय संविधान के सभी प्रमुख स्त्रोत|

★ भारतीय संविधान का विकास क्रम|(1773 से 1947 तक)

★ विश्व के सभी सात महाद्वीप (पुरी जानकारी)

 

 
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

 

0 thoughts on “एक्टर कैसे बनें – Bollywood Actor Kaise Bane पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment