दोस्तों आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात करने वाले हैं, वह है college mein professor Kaise bane? हमारे मन में अक्सर सवाल रहता है की हम एक Goal तो Choose कर लेते हैं लेकिन उसका सही मार्गदर्शन नहीं होने के कारण हम भटक जाते हैं और अपने Goal तक Target तक पहुंच नहीं पाते हैं। क्योंकि किसी भी मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ते का पता होना जरूरी है। अतः इसी प्रकार अगर आपको कॉलेज प्रोफेसर बनना है और आपको पूर्ण जानकारी नहीं है तो आप सही पोस्ट पर आए हैं। इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और आपको सटीक और उचित जानकारी मिलेगी जो कि एक्चुअल में है।
College mein professor Kaise bane, professor or assistant professor mein kya difference hai, professor banne ke liye eligibility kya hai, professor banne Ki age limit kya hai, college mein professor banne ka selection procedure kya hai, और अंत में एक और सबसे महत्वपूर्ण सवाल जो कि हर एक इंसान का मुख्य लक्ष्य होता है, College professor ki salary kya hoti hai, इन सारी बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
कॉलेज में प्रोफेसर ही क्यों बने – College profssor as a career?
कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने से पहले एक सवाल यह भी आता है कि आखिरकार हम कॉलेज में प्रोफेसर ही क्यों बने? इस प्रोफेशन के बारे में जानते हैं पहले, जैसे कुछ लोगों के मन में पहले से एक आग होती है, एक लक्ष्य होता है, कि हमें पुलिस में जाना है, डॉक्टर बनना है, आर्मी में जाना है, वैसे ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको टीचिंग में ज्यादा रूचि होती है, तो कुछ तो स्कूल के टीचर बन जाते हैं, और कुछ को लगता है कि हमें बड़े बच्चों को पढ़ाना है तो इसलिए वह कॉलेज का प्रोफेसर बनना पसंद करते हैं। और साथ ही साथ अगर आप कॉलेज का प्रोफेसर बन जाते हैं तो आपको समाज में एक बड़ा औदा दिया जाता है, एक सम्मान भरी नजर से आपको देखा जाता है। अगर आप कहीं भी खड़ी हो रहे हैं तो आपको सम्मान दिया जाता है जो कि किसी भी धर्म और धन से बड़ा है। क्योंकि सम्मान ही सब कुछ होता है। इंसान सम्मान के लिए ही कुछ न कुछ बड़ा और खतरे से भी भरा काम करता है। हां इस पद तक पहुंचने के लिए मेहनत जरूर लगती है लेकिन मेहनत के बाद जो आपको आउटपुट मिलता है जो रिजल्ट मिलता है वह काबिले तारीफ है। और इसकी वैल्यू भी समाज में बहुत है इसलिए मेरा खुद पर्सनल सुझाव यही है कि अगर आपका टीचिंग में इंटरेस्ट है तो आप बड़ा सपना देखें। स्कूल टीचर तक सीमित ना रहे बड़े लेवल पर देखें बड़ा सपना देखे और उस बड़े सपने को पूरा करने में अपनी जान झोंक दें।
और आपके उत्साह को बढ़ाने के लिए बता दें कि महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग और अल्बर्ट आइंस्टाइन जैसे महान व्यक्ति इस प्रोफेशन से जुड़े रहे हैं। यह लोग भी प्रोफेसर थे।
Professor और Assistant Professor में क्या अंतर है –
अक्सर जब हम कॉलेज में प्रोफेसर बनने की खोज में रहते हैं और जानकारियां एकत्रित करते हैं तो हमारे मन में एक सवाल यह भी आता है कि प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर में अंतर क्या है? तो इसका जवाब है जैसा कि नाम से ही पता चलता है प्रोफेसर जिससे कि हम एसोसिएट प्रोफेसर भी बोलते हैं इन्होंने पीएचडी कर रखी होती है और साथ ही साथ शिक्षण का काफी सारा अनुभव होता है और पर्टिकुलर सब्जेक्ट में रिसर्च भी कर रखी होती है। वहीं अगर हम असिस्टेंट प्रोफेसर की बात करें। तो यह एसोसिएट प्रोफेसर के नीचे का पद होता है जोकि महाविद्यालय की कर्मचारी कार्यों में सहयोगी होते हैं। साथ ही साथ शिक्षण भी प्रदान करते हैं। लेकिन इनका पद एसोसिएट प्रोफेसर से नीचे और सैलरी भी कम होती है, परंतु अपनी योग्यता पूरी करने के बाद यह प्रोफेसर भी बन सकते हैं।
कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने – शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए अगर हम शैक्षिक योग्यता की बात करें तो सबसे पहले 12वीं पास करना होता है। लेकिन आप 12वीं कक्षा उसी विषय से पूरी करें जिसमें आप आगे चलकर टीचिंग कराना चाहते हैं इससे आपको आगे प्रोफेसर बनने के लिए कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होगी।
इसके बाद विषय विशेष में आपको अपना स्नातक (graduation) पूर्ण करना होता है। और साथ ही साथ आपका स्नातक 55% अंक से कम नहीं होना चाहिए। हालांकि कोई इसकी लिमिट नहीं है लेकिन सामान्यता 55% अंक होने चाहिए। स्नातक भी आप उसी विषय विषय से करें जिस विषय को आप आगे चलकर पढ़ाना चाहते हैं।
अपना स्नातक पूरा करने के बाद आपको स्नातकोत्तर (post graduation) की पढ़ाई करनी पड़ती है किसी पर्टिकुलर एक विषय से। और स्नातकोत्तर में 55% अंक लाना अनिवार्य होता है तभी आप आगे पीएचडी या कोई एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं। और आप किस नाक उत्तर की पढ़ाई रेगुलर पर होनी अनिवार्य होती है। क्योंकि आपको भी पता है आप उस पार्टिकुलर विषय में मास्टर कर रहे हैं तो आपको उस विषय के बारे में पूरी गहन जानकारी होना जरूरी है।
कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने – चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)
कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो उसके लिए मुख्यत इन बिंदुओं से आपको गुजरना पड़ता है –
स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करें (complete your post graduation) –
सबसे पहले तो आप अपने मनपसंद विषय से स्नातकोत्तर (Post Graduation) कंप्लीट कर ले जरूरी यह भी है जैसे कि मैंने ऊपर बताया कि आपका ट्वेल्थ और ग्रेजुएशन भी आपके मनपसंद टीचिंग विषय से होना चाहिए ताकि आगे आपको पढ़ाई करने में आसानी हो।
UGC NET (National Eligibility Test) Crack करें –
स्नातकोत्तर यानी की पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको यूजीसी नेट का एग्जाम देना पड़ता है। यूजीसी नेट एक एंट्रेंस एग्जाम होता है जिससे क्लियर करने के बाद ही आप किसी भी देश में किसी राज्य कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के योग्य होते हैं। यह एग्जाम किसी विशेष विषय पर ही होता है जो भी आपका मनपसंद पढ़ाने वाला विषय हो उससे आपको नेट का एग्जाम देना पड़ता है जिसमें कि 2 पेपर होते हैं। Paper 1 और Paper 2 ।। पेपर 1 सामान्य पेपर होता है जो कि हर विषय के Aspirant दे सकते हैं। पेपर 2 आपकी टीचिंग विषय पर आधारित होता है। यूजीसी नेट का एग्जाम क्लियर करने के बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हो सकते हैं। कॉलेज में बहुत सारी वैकेंसी आती रहती है इसके अनुसार आप आवेदन कर के किसी भी राज्य कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ा सकते हैं। इसी के साथ साथ अगर आप नेट का एग्जाम Top कर देते हैं तो आपका JRF (Junior Research Fellowship) भी निकल जाएगा और पीएचडी और रिसर्च के लिए आपको 250000 से 30000 तक फेलोशिप दी जाती है।
इसके साथ साथ आप स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के बाद अगर किसी विशेष राज्य कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाना चाहते हैं। तो SET का एग्जाम दे। इस एग्जाम को देने के बाद आप स्टेट लेवल की यूनिवर्सिटी में पढ़ा सकते हैं।
M Phil (Master Of Philosophy) और PHD (Doctor Of Philosophy) करें –
एक तो ऑप्शन होता है इसका उत्तर पूरा करने के बाद अब यूजीसी नेट या शर्ट दे सकते हैं इसके बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं लेकिन एक ऑप्शन और यह भी होता है कि आप स्नातकोत्तर के बाद एमफिल या पीएचडी कर ले इससे भी आपको असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का रास्ता खुल जाता है 2 में से कोई एक ऑप्शन आप सुन सकते हैं लेकिन एमफिल या पीएचडी करने के बाद भी आप पूर्ण रुप से असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं माने जाएंगे जब तक कि आप नेट क्वालीफाई नहीं कर लेते हैं। इसके बाद जब आप यूजीसी नेट भी क्लियर कर लेंगे एमफिल पीएचडी रिसर्च भी हो जाएगा और स्टेट लेवल का पीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद आप एसोसिएट प्रोफेसर भी बन सकते हैं। एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए रिसर्च कंप्लीट होना जरूरी है।
कॉलेज प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है – College Professor Ki Salary –
अब हम बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक वह सैलरी ए कॉलेज प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। किसी कॉलेज प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है जो कि हमें मोटिवेशन प्रदान करते हैं हमें इस कोर्स को करने के लिए इस जॉब को करने के लिए और इसमें अपना उत्साह बढ़ाने के लिए। कि कि कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए जितनी मेहनत लगती है उसका रिजल्ट भी बहुत ही शानदार और काबिले तारीफ मिलता है। अक्सर आप लोगों ने यह भी सुना होगा की कॉलेज प्रोफेसर की नौकरी भी लोग इसीलिए करते हैं ताकि अच्छी खासी सैलरी मिल सके।
एक असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 35,000 से 70,000 के बीच में होती है।
और अगर हम वही बात करें एक एसोसिएट प्रोफेसर की जो कि 70-80 हजार से स्टार्टिंग और अंततः 1,85,000 के आस पास पहुंच जाती है।
कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने – Step By Step पूरी जानकारी हिंदी में
कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने मनपसंद टीचिंग विशेष से 55% अंक से पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करें।
इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की 1st year से ही UGC NET की तैयारी शुरू कर दें और एग्जाम देना शुरू कर दें इससे आपको अनुभव भी मिलेगा और आपका Post Graduation कंप्लीट होते होते आप UGC NET क्लियर कर लेंगे।
UGC NET की तैयारी बेहतरीन कड़ी मेहनत से ही करें ताकि आपका JRF भी निकल जाए । और अगर आपका JRF निकल गया तो आपको PHD करने के लिए और Research में जाने के लिए 30 से ₹35,000 Fellowship हर महीने दी जाती हैं जिससे कि आपको आर्थिक सहायता मिलती है। और आप किसी भी कॉलेज में पढ़ाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्य हो जाते है।
यूजीसी नेट क्लियर करने के बाद 8 से 10 साल की टीचर एक्सपीरियंस और पीएचडी होने के बाद आप एक सफल एसोसिएट प्रोफेसर बन जाते हैं।
इसके बाद अगर आपको एसोसिएट प्रोफेसर बनना है तो पीएससी की तैयारी करें। क्योंकि पी एस सी का एग्जाम निकालने के बाद आप डायरेक्ट एसोसिएट प्रोफेसर बन जाते हैं।
दोस्तों आज जैसा कि आपने जाना कि एक कॉलेज प्रोफेसर कैसे बन सकते हैं।
उम्मीद करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में जो भी सवाल रहे होंगे प्रोफेसर बनने के लिए सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा।
और जो भी आपका और कंफ्यूजन है कमेंट करें हम उसका जवाब देंगे और इस पेज को सब्सक्राइब जरूर करें आप इसी तरह की career guidance, government job से संबंधित पोस्ट और अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।
पोस्ट पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।
NOTE : यदि आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं FULL GK भंडार वो भी Free, Free, Free…… जो आपकी तैयारी में बहुत ही मददगार साबित होगा 👇
What is College professor age limet ?