टीचर कैसे बने यह एक बहुत अहम सवाल है उन सभी लोगों के लिए जो कि एक सफल शिक्षक बनना चाहते हैं चाहे वह प्राइवेट सेक्टर में हो या फिर गवर्नमेंट सेक्टर में हो। उनके अंदर एक लालसा होती है कि मुझे टीचर बनना है बच्चों को पढ़ाना है उन्हें शिक्षित करना है तथा समाज को शिक्षित और आगे बढ़ाना है काफी सारी आशाएं होती है एक ऐसे व्यक्ति की जो कि बचपन से ही टीचर बनने का सपना देखता है। लेकिन टीचर बनने का पूरा प्रोसीजर और पूरी जानकारी ना होने के कारण वह अपने इस लक्ष्य से भटक जाता है या सही राह नहीं पकड़ पाता है। अगर आपका भी सवाल है टीचर कैसे बने ? सरकारी टीचर कैसे बने? प्राइवेट टीचर कैसे बने? प्राइमरी टीचर कैसे बने? टीजीटी टीचर कैसे बने? पीजीटी टीचर कैसे बने? टीचर बनने की योग्यता क्या क्या है? सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता क्या है? टीचर की सैलरी क्या होती है? हाउ टू बिकम ए टीचर इंफॉर्मेशन इन हिंदी, how to become a teacher full information Hindi? सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको मिलेगी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।
एक स्कूल टीचर बनना हो या फिर कॉलेज का प्रोफेसर इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपके मन में एक दृढ़ संकल्प होना बच्चों को पढ़ाने की आकांक्षा। क्योंकि टीचर बनना कोई मामूली बात नहीं होती हर कोई आम आदमी टीचर नहीं बन सकता। इसके लिए मन में आग और जज्बा होना चाहिए क्योंकि मैंने भी कई ऐसे लोग देखे हैं जो शिक्षक बनना तो चाहते हैं लेकिन उनके अंदर वह लालसा नहीं होती। और अगर शिक्षक बन भी जाते हैं तो बच्चों को सही ज्ञान नहीं दे पाते क्योंकि उनके पास खुद उस तरीके का ज्ञान नहीं होता । सबसे पहले तो आप अपने आप से पूछिए क्या वाकई में आप शिक्षक बनने के लिए मानसिक योग्यता रखते हैं। अगर हां तो इसके बाद अब आपको अपना सब्जेक्ट चेंज करना है कि किस विषय का शिक्षक अब बनना चाहते हैं? किसी किसी विशेष विषय का शिक्षक ही आप बन सकते हैं इसके लिए आपको एक विषय में माहिर होना पड़ेगा एक से ज्यादा विषय में माहिर है तो अच्छी बात है। लेकिन कोई एक सब्जेक्ट होना चाहिए जिसको आप अच्छे से हैंडल कर सके और बच्चों को पढ़ा सके। तो सबसे पहले आप एक पार्टिकुलर सब्जेक्ट में अपने आप को बेहतर करें इसके बाद ही शिक्षक बनने के सोचें।
Teacher Kaise bane – टीचर कैसे बने ?
टीचर बनने से पहले आप डिसाइड करना होता है कि आप किस कैटेगरी के लिए टीचर बनना चाहते हैं। अब यहां कैटेगरी का मतलब किसी जातिगत कैटेगरी से नहीं है शिक्षकों की भी एक कैटेगरी होती है जिन्हें तीन भागों में विभाजित किया जाता है।
Primary Teacher (PRT)
Trained Graduate Teacher (TGT)
Post Graduate Teacher (PGT)
–
Primary Teacher (PRT) प्राइमरी टीचर कैसे बने ?
अगर आपको एक प्राइमरी टीचर बनना है मतलब कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है बच्चों की काल्पनिक दुनिया को रंगीन बनाना उनको नए-नए सपने दिखाना अच्छा लगता है, और छोटे बच्चों को कुछ अलग नया सिखाना अच्छा लगता है तो आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ योग्यताएं होती हैं जिन को पूरा करने के बाद और योग्य होने के बाद ही आप एक सफल प्राथमिक शिक्षक बन सकते हैं।
प्राइमरी टीचर बनने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए।
प्राइमरी टीचर बनने वाले उम्मीदवार के 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास होना चाहिए।
प्राइमरी टीचर बनने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग टेस्ट पूरा करना होता है जो कि विशेष राज्य में अलग-अलग करवाए जाते हैं।
अगर आपको सरकारी प्राइमरी टीचर बनना है तो state teacher eligibility test Central teaching Eligibility test क्वालीफाई करना होता है।
पीआरटी टीचर बनने के लिए d.ed या d.eled होना जरूरी है।
Trained Graduate Teacher (TGT) कैसे बने ?
अगर आपको टीजीटी हायर प्राइमरी कक्षा के छात्रों को पढ़ाना अच्छा लगता है बच्चों को गाइड करना अच्छा लगता है। तो आप टीजीटी टीचर भी बन सकते हैं क्योंकि इस उम्र के बच्चों को पढ़ाने पर शिक्षकों को एक मेंटर और गाइड की उपाधि से मापा जाता है। क्योंकि इस उम्र में बच्चों को ना केवल किताबी ज्ञान बल्कि वास्तविक ज्ञान का भी अनुभव कराया जाता है। तो आप टीजीटी टीचर भी बन सकते हैं इसके लिए भी कुछ योग्यताएं होती हैं।
टीजीटी टीचर बनने वाले उम्मीदवारों के 12वीं में 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
टीजीटी टीचर बनने वाले उम्मीदवारों के रिजर्वेशन कंप्लीट होना चाहिए।
टीजीटी टीचर बनने वाले उम्मीदवारों की एक और महत्वपूर्ण योग्यता है कि ग्रेजुएशन के साथ आपको b.ed भी पूर्ण होना चाहिए।
Post Graduate Teacher (PGT) कैसे बने ?
अगर आप सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल या कहीं पोस्ट भेजो टीचर बनना चाहते है। और 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाई के साथ उनके जीवन के लिए भी मार्गदर्शन देना चाहते हैं और यंग बच्चों को पढ़ाने में आपको अच्छा लगता है, तो इसके लिए आप को निम्न योग्यताएं पूरी करनी होगी।
पीजीटी टीचर बनने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएशन के साथ जो भी विषय पढ़ाना चाहता है उम्मीदवार उस विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
पीजीटी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ टीचिंग डिप्लोमा जैसे B.ed होना जरूरी है।
किसी भी ऐसे इच्छुक व्यक्ति को क्योंकि एक सफल टीचर बनना चाहता है उसके दिमाग में सबसे पहला ख्याली आता है कि गवर्नमेंट टीचर कैसे बने सरकारी शिक्षक कैसे बने उसके लिए कौन सी परीक्षा पास करनी पड़ेगी क्या योग्यता होगी इन सब की जानकारी होना बहुत अनिवार्य है। तो आइए जानते हैं की एक सफल सरकारी शिक्षक कैसे बने ?
12वीं के बाद टीचर कैसे बने ?
सरकारी टीचर बनने के लिए सबसे जरूरी है आंखों कक्षा बारहवीं 50 फेस ध्यान से पास करना होगा। और बारहवीं आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं जिस भी विषय को पढ़ाने में आपका इंटरेस्ट है। जैसे कर आपको सामाजिक विज्ञान पढ़ाना है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम ले सकते हैं। उसके बाद ही आप आगे का प्रोसीजर पूरा कर पाएंगे।
ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद टीचर कैसे बनें?
एक सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं पास करने के बाद अगर आप प्राइमरी हाई कक्षा या सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन और अपने मन पसंदीदा सब्जेक्ट जिसमें आप माहिर हैं मैं पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी होता है। इसके बाद ही आप अपने मन का पसंदीदा विषय बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
Teaching Diploma Courses कैसे करें?
सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन से ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको टीचिंग डिप्लोमा कोर्स करना जिसकी बदौलत ही आपको आगे गवर्नमेंट टीचर बनने का रास्ता खोलती है। जैसे कि अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो D.eld, D.ed कर सकते हैं। वहीं अगर आप बड़ी क्लासों को पढ़ाना चाहते हैं तो B.ed अनिवार्य होता है। बिना टीचिंग डिप्लोमा की सरकारी शिक्षक बनना नामुमकिन है तो 12वीं और ग्रेजुएशन करने के बाद आप डीएलएड या b.ed जरूर कंप्लीट करें।
Teaching Eligibility Test पास करें
सरकारी टीचर बनने के लिए केवल योग्यताएं पूरा करना ही नहीं जरूरी होता है उसके बाद जरूरी होता है कि आप जिस भी पोस्ट के लिए कार्यरत होना चाहते हैं उसके लिए एग्जाम क्लास करना। तो अगर आप सफल सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो Teacher Eligibility Test का exam पास करना होगा इसके बिना सब अधूरा रहेगा।
अगर आप केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूल और दिल्ली सरकार के अधीन स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको CTET की परीक्षा पास करनी होगी। इस एलिजिबिलिटी टेस्ट में केवल b.ed कुछ वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
CTET परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है paper-1 कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों लिए Paper-2 कक्षा 6 के छात्रों को पढ़ाने के लिए तैयारी करनी पड़ती है।
लेकिन अगर आपको कक्षा 10वीं तक पढ़ाना चाहते हैं तो आपको दोनों पेपर पास करने होंगे।
इसके बाद आप किसी भी केंद्रीय लेवल की स्कूलों में आवेदन करके पढ़ा सकते हैं।
State TET (state teacher eligibility test)
अगर आप एक सफल किसी विशेष राज्य में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको स्टेट के TET Exams पास करने होते हैं। जैसे मध्य प्रदेश का उम्मीदवार MPTET की परीक्षा देगा। उत्तर प्रदेश का उम्मीदवार UPTET कि परीक्षा देगा। इसी तरह हर राज्य में टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट होते हैं जिनको पास करके आप राज्य लेवल पर राज्य की स्कूलों पर पढ़ा सकते हैं।
इनमें समानता तीन प्रकार के टीचिंग एलिजिबिलिटी एग्जाम होते हैं न। जैसे
आधा अगर आप भी एक सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छी सरकारी नौकरी है सबसे बड़ा फायदा इस में रहता है कि आपको केवल 5 से 6 घंटे पढ़ाना पड़ता है इसके बाद आपको पूरा वक्त आप अपनी फैमिली या फिर किसी दूसरे काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो अगर आप एक सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं उम्मीद करता हूं इस पोस्ट के माध्यम से आपकी हेल्प हो पाई होगी ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।
Queries :-
Teacher Kaise bane in hindi, government teacher Kaise bane in hindi, teaching eligibility test, sarkari teacher Kaise bane, Teacher ki salary kya hoti hai, teaching exams, CTET kya hai, MP TET kya hai, UPTET kya hai, TET ke Exam kab hote Hain, TET ki Pariksha kya hoti hai, teacher banne ke liye Kya Karen, government teacher banne ke liye Kya Karen in hindi
NOTE : यदि आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं FULL GK भंडार वो भी Free, Free, Free…… जो आपकी तैयारी में बहुत ही मददगार साबित होगा 👇