मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले| Mobile Number se Samagra ID kaise Nikale|

 मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले| Mobile Number se Samagra ID kaise Nikale 2022|

Mobile Number se Samagra ID kaise Nikale 2022|
Mobile Number se Samagra ID kaise Nikale 2022|

जैसा कि आप जानते हैं की समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही आवश्यक प्रमाण पत्र है| मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा ही समग्र पोर्टल शुरू किया गया है|

इस पोर्टल के माध्यम से जो भी नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुका है वह अपनी या अपने समस्त परिवार संबंधित बहुत सी प्रमुख जानकारियां इस पोर्टल में चेक कर सकता है और उसे प्राप्त कर सकता है|

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकले (Mobile Number Se Samagra ID Nikale) : 

आज की इस पोस्ट में आज जानेंगे की मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले, मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकालते हैं, मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखे, नाम से समग्र आईडी कैसे निकालते हैं, आधार नंबर से समग्र आईडी कैसे देखे आदि|

समग्र आईडी आज के कंप्यूटर युग में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र बन चुका है यदि आपके पास समग्र आईडी है तभी आप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं|

 यदि आप अपनी समग्र आईडी बनवाना चाहते हैं तो यह तो आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं और ऑफलाइन भी अपनी समग्र आईडी बना सकते हैं|

आज के इस आर्टिकल (mobile se samagra id kaise nikale) में मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले|

 क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमें यदि कोई भी डॉक्यूमेंट निकलवा ना हो तो उसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन शॉप पर जाते हैं लेकिन यदि आपके पास पर्याप्त समय नहीं है तो आप मोबाइल से ही अपनी समग्र आईडी निकाल सकते हैं|

 लेकिन उसके लिए कुछ रिक्वायरमेंट्स हैं जो कि आपको अपनी समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए पूरी करनी पड़ेगी|

घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं 

आपको भी नही पता होगा पैन कार्ड पर लिखे नंबरों का अद्भुत रहस्य 

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले (Mobile Se Samagra ID Nikale) :

समग्र परिवार आईडी को निकालने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है जैसे कि आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से समग्र परिवार आईडी निकाल सकते हैं आधार कार्ड नंबर से मोबाइल नंबर से और समग्र परिवार आईडी से भी आप समग्र आईडी आसानी से निकाल सकते हैं|

 लेकिन उसके लिए आपका मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर नहीं है तो आप अपनी समग्र आईडी या समग्र परिवार आईडी नहीं निकाल सकते हैं|

 यदि आपके परिवार में से किसी भी एक सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर है तो आप उनका मोबाइल नंबर यूज़ करके समग्र परिवार आईडी निकाल सकते हैं|

यदि आपको अपनी समग्र आईडी निकलनी है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को समग्र पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा तभी जाकर आप अपने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी या समस्त परिवार आईडी निकाल सकते हैं|

Family Samagra ID Kaise Nikale Mobile Se :

समग्र परिवार आईडी 8 अंकों की होती है तथा समग्र सदस्य आईडी 9 अकों की होती है| जिन्हें निकालने के लिए नागरिक का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल का रजिस्टर होना चाहिए|

फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले : 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने के लिए आपके पास कुछ जानकारियों का होना आवश्यक है जो कि आप नीचे क्रमानुसार चेक कर सकते : 

  • समग्र पोर्टल पर रजिस्टर नागरिक का मोबाइल नंबर
  • नागरिक की आयु
  • नागरिक के नाम का पहला दो अक्षर

मोबाईल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकलते हैं (Mobile Number Se Samagra ID Kaise Nikalte Hain) : 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी या समस्त समग्र परिवार आईडी देखने के लिए और डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और कुछ निम्नलिखित चरण को फॉलो करने होंगे जो कि आप नीचे क्रमानुसार देख सकते हैं :
  • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी की गई समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होगा|
  • समग्र पोर्टल के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको “समग्र आईडी जाने” के कॉलम पर जाना है जो कि आपको होम पेज पर ऊपर ही मिल जाएगा|

  • यदि आपको मोबाइल नंबर से समग्र आईडी को निकालना है या डाउनलोड करना है तो आपको इसमें “मोबाइल नंबर से” की ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • क्योंकि इसमें और भी बहुत सारे ऑप्शन है जिनका उपयोग करके भी आप अपनी समग्र आईडी और समग्र परिवार सदस्य आईडी निकाल सकते हैं|
  • “मोबाइल नंबर से” की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा| 
  • इस नए पेज में आपको 3 कॉलम्स दिखाई देंगे जिसमें आपको पहले कॉलम में सदस्य का मोबाइल नंबर डालना है| (ध्यान रहे आप जो भी मोबाइल नंबर इसमें दर्ज कर रहे हैं वह है मोबाइल नंबर समग्र आईडी परिवार आईडी से जुड़ा हुआ होना जरूरी है तभी आप समग्र आईडी निकाल सकते हैं)
  • दूसरे कॉलम में सदस्य का आयु वर्ग डालना होगा|
  • और तीसरे कॉलम में आपको सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर दर्ज करने होंगे| (उदाहरण के लिए यदि सदस्य का नाम Pankaj Sharma है तो box में आपको PA डालना है)
  • तीनों बॉक्स को अच्छी तरह से भरने के बाद आपको ऊपर दिया गया कैप्चा कोड नीचे वाले बॉक्स में उसी तरह फिल कर देना है|
  • कैप्चा कोड फील करने के बाद आप नीचे दिए गए “देखें” बटन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आप की समग्र आईडी तुरंत ही आपके सामने आ जाएगी और आप इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं|
  • तो इस तरह से ही आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाल सकते हैं|

किसी दूसरे का whatsupp अपने मोबाइल में कैसे चलाए 

मोबाइल से समग्र आईडी निकालने का लाभ :

  • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने के बहुत सारे लाभ हैं जिनमें से पहला लाभ है कि आप यदि अपने मोबाइल से समग्र आईडी निकालते हैं तो इससे आपको पैसे की बचत होती है|
  • मोबाइल से समग्र आईडी निकालने के कारण आप इसे किसी भी वक्त चाहे आप कहीं भी हो, आसानी से मोबाइल से निकाल सकते हैं|
  • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने के लिए आपको सदस्य समग्र आईडी की जरूरत नहीं पड़ती है|
  • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने के कारण आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं|

समग्र आईडी योजना के लाभ : 

  • यदि आपको अभी समग्र आईडी बना हुआ है और आपका नाम भी समग्र पोर्टल पर रजिस्टर है तो समग्र पोर्टल के नियमानुसार समग्र आईडी कार्ड धारी को विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्रदान किया जाएगा|
  • हितग्राही सत्यापन एवं योजनाओं के फॉर्म दोबारा भरने से बचा जा सकेगा|
  • नाम तथा जन्म तारीख का सत्यापन जल्दी हो सकेगा|

Your queries : 

Mobile se samagra id kaise nikale, mobile se samagra id kaise nikalte hain, mobile number se samagra id kaise nikale, mobile number se samagra id nikale, मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले, मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकालते हैं, मोबाइल से समग्र आईडी कैसे देखे, नाम से समग्र आईडी कैसे निकालते हैं, आधार नंबर से समग्र आईडी कैसे देखे, samagra id download, aadhar card se samagra id kaise pata kare, aadhar card se samagra id nikalna, 

0 thoughts on “मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले| Mobile Number se Samagra ID kaise Nikale|”

Leave a Comment