Air Hostess कैसे बनें – Step by step पूरी जानकारी हिंदी में

Contents hide
1 Air Hostess क्या है – What is Airhostess in Hindi ?

Air hostess kais bane 

क्या आप का भी सपना है Air Hostess में जाना ? क्या अभी जानना चाहते हैं Air Hostess join करने के लिए क्या करना पड़ता है? या कहें Air hostess selection procedure क्या हो सकता है क्या Air hostess eligibility क्या हो सकती है ? Air hostess kaise join kare, Air hostess kaise bane, Air hostess eligibility criteria, Air hostess salary, Air hostess kya hai, Air hostess exam, Air hostess age limit, Air hostess physical eligibility, Air hostess educational eligibility सब कुछ 

तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Air hostess kaise join kare की Step by step पूरी जानकारी दूंगा इसके लिए आपको पूरे पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा। 

Air Hostess क्या है – What is Airhostess in Hindi ? 

सबसे पहले किसी भी कोर्स पर ज्वाइन करने से पहले जरूरी है उसके बारे में जानना आखिरकार है क्या? तो हमें जानना जरूरी है Air Hostess Kya hai? 
  • एयर होस्टेस का काम हवाई जहाज में बैठे यात्रियों की जरूरतों को पूरा करना और उनको सर्विस देना होता है। 
  • एयर होस्टेस का काम विमान में बैठे यात्रियों की सुख सविधा तथा उनकी देखभाल करना भी होता है।
  • एयर होस्टेस का काम विमान के उड़ान भरने के पहले वह बाद में यात्रियों की जांच करना भी होता है। 
  • एयर होस्टेस का काम यात्रियों के सामान का भी निरीक्षण करती हैं।
  • एयर होस्टेस का काम यह भी होता है कि यात्रियों से सुनिश्चित करना उन्होंने सीट व्यवस्थित कर ली है या नहीं।
  • एयर होस्टेस का काम विमान से उतरने वाले यात्रियों की सहायता करना भी होता है।
  • एयर होस्टेस का काम विमान के अंदर हल्की-फल्की साफ सफाई करना भी होता है। 

आपने कई दफा फिल्मों में भी देखा होगा एयर होस्टेस का काम  यात्रियों की सीट बेल्ट कंफर्म करने के लिए उनके खाने-पीने का ध्यान देना वगैरा-वगैरा करके ऐसे काम होते हैं।

इसे भी देखें – Pilot kaise bane

Air Hostess कौन कौन बन सकता है – 

जब भी हम Air Hostess की बात करते हैं तो हमारे मन में केवल एक ही ख्याल आता है कि एयर होस्टेस में केवल लड़कियां जा सकती हैं या फिर हमने फिल्मों में कई दफा देखा है कि एयर होस्टेस में मुख्यत: लड़कियों को हि दिखाया जाता है। और लड़की इसके लिए पहले से ही तैयारी नहीं करते इसका कारण होता है हमें पूरी सही जानकारी नहीं होना। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है लड़के भी Air Hostess के लिए आवेदन कर सकते हैं। बात सिर्फ इतनी है “Air Hostess” शब्द मुख्यतः लड़कियों के लिए प्रयोग किया जाता है। और लड़कों को “Steward” के नाम से बोला जाता है। 

अर्थात आप इस बात से बेफिक्र रहें और लड़के भी एयर होस्टेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Air hostess eligibility criteria kya hai

एयर होस्टेस कि योग्यता – Air Hostess Eligibility

शैक्षणिक योग्यता – Educational Eligibility

एयर होस्टेस बनने के लिए अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आप कम से कम कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि कक्षा 10वीं के बाद आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते लेकिन ज्यादातर एयरलाइंस में 12वीं को ज्यादा पात्रता दी जाती है। लेकिन स्नातक (Graduate) को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है।  

अब आपके मन में यह भी प्रश्न होगा कि कक्षा 12वीं किस विषय से होना अनिवार्य है (Science, Commerce, Arts) तो इसका जवाब है आप किसी भी संकाय से हो इसके लिए आप बेफिक्र होकर और पूरे योग्य रूप से आवेदन कर सकते हैं। एयर होस्टेस बनने के लिए केवल 12वीं पास होना जरूरी है किसी संकाय से कोई मतलब नहीं है हर संकाय के आवेदक इसमें आवेदन कर सकते हैं। 

12वीं पास करने के बाद आपको भारत के किसी अच्छे और शीर्ष  एयरलाइंस ट्रेनिंग संस्थानों में आवेदन डालें हैं और वहां से एयर होस्टेस की पूरी ट्रेनिंग लें। इसके बाद एयरलाइंस पर आवेदन करना है।

इसे भी देखें –   Entrance exam after 12th

इसे भी देखें‌ – Army kaise joi kare

अन्य महत्वपूर्ण योग्यता – Other Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कुछ अलग योग्यताएं भी जरूरी होती है जिसको पूरा करना अनिवार्य है तभी आप एयर होस्टेस के लिए पूर्ण रूप से योग्य हो पाते हैं। 

Hight – लम्बाई 

Air Hostess बनने के लिए महिला उम्मीदवार कि लम्बाई लगभग 155 cm पुरुष कि लम्बाई 165 cm होनी चाहिए । 

Weight – वजन 

हालांकि एयरलाइंस द्वारा वजन का कोई निश्चित अनुपात नही रखा गया परन्तु लम्बाई के अनुपात पर वजन होना चाहिए। और खासकर स्वस्थ और फिट होना अनिवार्य होता है। महिलाओं का BMI (Body mass index) 18 to 22 होना चाहिए। पुरुषों का BMI 18 से लेकर 25 तक होना चाहिए। 

Age – उम्र 

एयरहोस्टेस में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा खास तौर पर  एयरलाइंस पर निर्भर करता है। पर ख़ासतौर पर 18 से 25 वर्ष  कि आयु सीमा निर्धारित की गई है। 

Marital Status – वैवाहिक स्थिति 

एयरहोस्टेस में वैवाहिक स्थिति भी एयरलाइंस पर निर्भर करता है। लेकिन प्राथमिकता भी अविवाहित उम्मीदवार को दी जाती है। लेकिन कुछ एयरलाइंस पर विवाहित उम्मीदवार को अनुमति देते हैं। 

Medical Condition – 

एयर होस्टेस में जाने के लिए उम्मीदवार को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट होना अनिवार्य है। अगर अगर आप किसी भी शारीरिक या मानसिक बीमारी से पीड़ित है या परेशान है तो आप एयर होस्टेस के लिए आवेदन नहीं कर सकते या कही आप योग्य नहीं माने जाएंगे। 

इसे भी देखें – Navy kaise Join kare 

Air Hostess बनने के लिए कौशल – Required Skills fore Airhostess

एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कौशल का होना। अर्थात जैसा कि आपको पता है एयर होस्टेस का काम होता है विमान में बैठे यात्रियों से बातचीत करना उनको संतुष्ट करना और उनको सर्विस देना। और आप ही आती है को कैसे हैंडल करते हैं।

  • सबसे महत्वपूर्ण चीज communication skills लोगों से बात करने में निपुणता होनी चाहिए ताकि जिस से भी आप बात कर रहे हैं वह आपसे आकर्षित रहे और आपकी बात मानने में पूरी तरह से बातें हो।
  • Quick Learner होना भी जरूरी है क्योंकि एक एयर होस्टेस का काम नहीं रहता है कि यात्रियों की बात सुनना याद रखना और उनको सर्विस देना होता है अतः आपकी मेमोरी भी Fast और Quick learner होनी चाहिए । 
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा अनिवार्य है तथा अन्य भाषाएं भी अगर आती है तो आप अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में भी एयर होस्टेस बन सकते हैं।
  • एक एयर होस्टेस के अंदर दयालुता और रहम की भावना भी होनी चाहिए कि आप बुजुर्गों और बच्चों, बीमार यात्रियों से कैसा बर्ताव करते हैं। 
  • एयर होस्टेस बनने के लिए टीम वर्कर होना बहुत जरूरी है पूरी टीम को लेकर काम करना एक सफल काम की ओर ले जाता है 

Air hostess selection procedure kya hai

इसे भी देखें – 10th ke baad govt jobs

Air Hostess कैसे बने – Selection Procedure Of Air Hostess 

Air Hostess के Selection Procedure की बात करें तो एयर होस्टेस बनने के 9 Steps होते हैं तभी आप एक सफल एयर होस्टेस बन पाएंगे  – 

Steps :- 

1. Interview 

एयर होस्टेस में आवेदन करने के बाद सबसे पहला राउंड 2 से 3 मिनट का HR interview होता है। 

2. Grooming 

पहले चरण के बाद दूसरे चरण में ग्रूमिंग राहुल होता है जिसमें आपकी लंबाई वजन स्किन और टैटू देखा जाता है। 

3. Group discussion 

दो चरण के बाद तीसरे चरण में आता है ग्रुप इंटरव्यू जिसमें एक रेंडम टॉपिक दे दिया जाता है और आपको आए सभी बनने एयर होस्टेस उम्मीदवार के बीच में उस टॉपिक पर डिस्कस किया जाता है। और आपको उस पर चर्चा करनी है और अपने अपने पॉइंट ऑफ यू देना है।

4. Senior HR interview

अब चौथे चरण में एक और इंटरव्यू होगा जैसे कि पहले चरण में हुआ लेकिन इसमें एयरलाइंस कंपनी के Senior HR द्वारा 10 से 20 मिनट का इंटरव्यू लिया जाता है। यह पहले इंटरव्यू से थोड़ी कठिन होता है और उसमें अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

5. Medical test

पांचवें चरण में इंटरव्यू के बाद आपका मेडिकल टेस्ट हो गया जिसमें आपके आंखों की छमता, सुनने की क्षमता, और ब्लड टेस्ट वगैरह किए जाते हैं।
इसे भी देखें – Police Officer kaise bane

6. Joining letter

छठवें चरण में इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाता है जिसमें आपको यह बता जाता कि एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कब और कहां और कैसे स्टार्ट होगी इसमें लगभग 3 महीने लग सकते हैं। 

7. Air hostess attendant training 

इसके बाद जवाब का जॉइनिंग लेटर आ जाता है तो दो-तीन महीने बाद 3-4 महीने की एयर होस्टेस की ट्रेनिंग दी जाती है। 

8. Exam 

इसके बाद आठवें चरण में जॉइनिंग लेटर के बाद आपका जब ट्रेनिंग हुई और ट्रेनिंग के बाद आपको एक एग्जाम देना होगा जिसको क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है अगर आप इसे पास नहीं कर पाते फेल हो जाते हैं तो आपको फिर से स्टेप one से शुरू करना होगा । 

9. Air hostess 

इसके बाद अंतिम चरण में जॉइनिंग लेटर के बाद एग्जाम दिया और फिर इसके बाद इंटर्नशिप के तौर पर आप एयर होस्टेस में काम करने लग जाते हैं। 

Air Hostess के लिए English अनिवार्य 

अगर आप एयरहोस्टेस बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी चीज है अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना। क्योंकि विमान में हर प्रकार के लोग सफर करते हैं अतः एक एयर होस्टेस को हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों का अच्छी तरह से ज्ञान होना अनिवार्य है। बिना अंग्रेजी कि आप एयर होस्टेस लिए आवेदन या योग्य नहीं रह सकते। 

एयर होस्टेस कि वेतन – Air Hostess Salary

एयर होस्टेस की सैलरी की बात करी थी निर्भर करता है कि किस एयरलाइंस कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। 
लेकिन अगर एक अनुपात की बात करें तो लगभग एक एयर होस्टेस को प्रतिमाह 20000 से ₹80000 के बीच भुगतान करती है। 
और भाई अगर हम अंतरराष्ट्रीय रेंस की बात करें तो लगभग 100,000 से ₹200,000 तक भी भुगतान करते हैं।
इसके अलावा कंपनियां बीमा और चिकित्सा रिटायरमेंट प्लान वगैरह भी और इसके अलावा कुछ छूट और अतिरिक्त अलाउंस भी प्रदान करती हैं। 

एयर होस्टेस को कुछ अनुलाभ – Air Hostess perquisite

  • एक एयर होस्टेस को व्यक्तिगत यात्रा के साथ-साथ अपने परिवार व सगे संबंधियों की यात्रा करने पर टिकट और उस पर खर्चों की छूट मिलेगी। 
  • कुछ एयरलाइन कंपनियां एयर होस्टेस को फ्री स्वास्थ्य लाभ और बीमा प्रदान करती हैं।
  • एक एयर होस्टेस के रूप में काम करने की पर आपको दुनिया के नए-नए जगह और खूबसूरत जगह घूमने का मौका मिलता है।
  • एक एयर होस्टेस ग्रुप में काम करने से आपको नए-नए लोग संस्कृति भाषा के लोगों से बात करने का मौका मिलता है।

Queries related :- 
Air hostess Kaise bane, air hostess Kaise join Karen, air hostess Kaise bane in Hindi, air hostess selection procedure in Hindi, air hostess vacancy, एयर होस्टेस कैसे बने, एयर होस्टेस चयन प्रक्रिया, एयर होस्टेस की सैलरी, एयर होस्टेस कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

NOTE :  यदि आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं FULL GK भंडार वो भी Free, Free, Free…… जो आपकी तैयारी में बहुत ही मददगार साबित होगा 👇


MP GK :

★ मध्यप्रदेश का गठन (कब और कैसे, पूरी जानकारी)

मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 

मध्यप्रदेश की सभी नदियां, उद्गम स्थल, अन्य जानकारी

मध्यप्रदेश के सभी जिलों के नाम (Dec–2022)

★ मध्यप्रदेश में वर्तमान में कौन क्या है ? (Dec–2022)

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों के उपनाम

मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान

मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल संस्थाएं और अकादमियां

★ मध्यप्रदेश में परिवहन और संचार

★ मध्यप्रदेश में रेल परिवहन

★ मध्यप्रदेश की प्रमुख मिट्टियां 

 

 

INDIA GK :

★ भारत में प्रथम व्यक्ति, उपाधिया (IMPORTANT    GK)

★ भारत में सबसे बड़ा,ऊंचा और छोटा (GK)

★ भारत के सभी राज्यों की राजधानी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल (Dec–2022)

★ सभी राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशों को याद करने की ट्रिक|

★ भारतीय संविधान का निर्माण कैसे हुआ था (पूरी जानकारी)

★ भारतीय संविधान के सभी भागों को याद करने की जबरदस्त ट्रिक|

★ भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएं|

★ भारतीय संविधान के सभी प्रमुख स्त्रोत|

★ भारतीय संविधान का विकास क्रम|(1773 से 1947 तक)

★ विश्व के सभी सात महाद्वीप (पुरी जानकारी)

 

 
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

 

Leave a Comment