जानिए पैन कार्ड के नंबर का रहस्य| पैन कार्ड में छुपे है ऐसे कुछ अनसुने राज|
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की पैन कार्ड के नंबर का क्या मतलब होता ह, आज हम पैन कार्ड को बहुत ही गहराई से जानेंगे|
Pan card ke number ka matlab |
यदि आपको नहीं पता कि पैन कार्ड क्या है, अगर आप जानना चाहते हैं पैन कार्ड क्या है ? और पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ? Pan card kaise banaye online ? Pan card kaise banaye mobile ? पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ? मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ? पैन कार्ड अप्लाई, pan card kaise banaye online, pan card kaise banaye mobile se और पैन कार्ड से संबंधित और भी जानकारियों के बारे में, तो आप हमारे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे उस आर्टिकल को पढ़ सकते है|👇
आज आपको इस आर्टिकल में मैं पैन कार्ड से संबंधित सभी जरूरी टॉपिक्स के बारे में बताऊंगा, जो कि हर व्यक्ति को जाना बहुत जरूरी है|
Pan Card क्या है :
तो चलिए फिर भी मैं आपको शॉर्ट फॉर्म में बता देता हु की पैन कार्ड क्या होता है, पैन कार्ड noramlly एक व्यक्ति का पहचान पत्र होता है जो की इनकम टैक्स (आयकर विभाग) द्वारा हमे दिया जाता है|(Pan card ke number ka matlab)
हमें इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है या फिर किसी बैंक में जाकर भी हम इसे आसानी से बनवा सकते हैं|(pan card ka customer care number)
यदि आप जानना चाहते हैं की पैन कार्ड को मोबाइल से ऑनलाइन कैसे बनाएं तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और खुद से भी मोबाइल से अपना एक पैन कार्ड बना सकते हैं 👇
★ Pan Card Kaise Banaye Mobile Se
पैन कार्ड में एक 10 डिजिट का नंबर होता है जिसमें एक व्यक्ति की सारी जानकारियां जैसे : कि उसका नाम, उसकी जन्मतिथि, पिता का नाम, निवास स्थान ,मोबाइल नंबर ,बैंक अकाउंट नंबर आदि बहुत सारी जानकारियां एक पैन कार्ड में छुपी रहती है|(Pan card ke number ka matlab)
पैन कार्ड : एक पहचान पत्र
हमारे देश भारत के सभी व्यक्तियों के पास अलग अलग पहचान पत्र मौजूद रहता है जो हमारी डेली लाइफ में कुछ ना कुछ कामों के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं|
कुछ कार्ड ऐसे होते हैं जिसके जरिए एक व्यक्ति की पहचान हो पाती है और कुछ ऐसे होते हैं जो हमारे अन्य फाइनेंसियल कामों के लिए उपयोग किए जाते हैं जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि|(pan card ka customer care number)
अभी हम बात करेंगे पैन कार्ड की तो पैन कार्ड भी एक यूनिक पहचान पत्र होता है जिसमें हमारी और हमारे बैंक से संबंधित बहुत सारी जानकारियां रहती है|
★ MCA COURSE क्या है, कैसे करें ?
Pan Card Full Form :
पैन कार्ड का फुल नाम Permanent Account Number होता है| पैन कार्ड का यूज़ हम किसी भी तरह की फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं|
पैन कार्ड में 10 अल्फान्यूमैरिक नंबर्स मौजूद होते हैं जिनमे गणित के अंक और अंग्रेजी के अक्षर दोनो शामिल होते हैं|
Pan Card Banata Hai :
पैन कार्ड इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत भारत में लैमिनेटेड कार्ड के रूप में बनता है जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सेंटर बोर्ड फॉर डायरेक्ट टैक्सेस की देखरेख में जारी किया जाता है|
Pan Card Ke Number Ka Matalab :
तो अब चलिए आते हैं अपने मेन पॉइंट पर कि जो पैन कार्ड में 10 अल्फान्यूमैरिक नंबर होते हैं उनका मतलब क्या होता है और उनमें एक व्यक्ति की कौन-कौन सी जानकारियां छुपी रहती है तो चलिए जानते हैं :
★ अटल पेंशन योजना का उठाए भरपूर लाभ
जैसा कि आप जानते हैं कि एक पैन कार्ड में टोटल 10 नंबर होते हैं उन 10 नंबर्स में से पहले पांच अक्षर इंग्लिश के अल्फाबेट्स होते हैं जोकि A से Z के बीच का कुछ भी हो सकता है|(Pan card ke number ka matlab)
और आगे 4 डिजिट के नंबर होते हैं जो कि रेंडम होते हैं और अंत में दसवां अक्षर भी एक अंग्रेजी का अक्षर होता है जिसका अपना कोई एक विशेष मतलब होता है|(Pan card ke number ka matlab)
- अब जो पैन कार्ड के 10 नंबर समय से पहले 3 अक्षर होते हैं उनमें A से लेकर Z तक के अल्फाबेट्स का इस्तेमाल किया जाता है| जैसे की ADT, BTA, GHU आदि|
- अब जो पैन कार्ड का चौथा नंबर होता है वह है कार्ड के धारक की स्थिति के बारे में वर्णन करता है|यह कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण अक्षर होता है जो कि कार्ड के धारक की स्थिति बताता है| (pan card ka customer care number)
- चौथे अक्षर में सामान्यता अंग्रेजी अल्फाबेट के रूप में “P” रहता है जिसका मतलब होता है PERSON|
- पैन कार्ड के चौथे अक्षर में टोटल 9 अंग्रेजी के अल्फाबेट आरक्षित हैं, इन 9 अक्षरों में से पैन कार्ड में कोई भी एक अक्षर, चौथे अक्षर के रूप में हो सकता है, तो चलिए जानते हैं वह कौन से 9 अक्षर है :
- पैन कार्ड का पांचवा अक्षर भी अंग्रेजी का एक अल्फाबेट ही होता है जिसे कार्ड के धारक के सरनेम के हिसाब से तय किया जाता है इसमें आपके सरनेम का पहला अक्षर लिखा होता है|(pan card ka customer care number)
- इसके बाद पैन कार्ड के छठवें, सातवें ,आठवें और नौवें नंबर पर कुछ अंकगणितीय रेंडम नंबर होते हैं जिन्हें की इनकम टैक्स द्वारा randomly क्रिएट किया जाता है|(how to get the pan card number)
- अब बारी आती है हमारे पैन कार्ड के दसवें नंबर की| तो पैन कार्ड का दसवां नंबर भी एक अंग्रेजी का अल्फाबेट होता है जोकि निश्चित नहीं होता है|