बचपन से ही जब हम आसमान में उड़ते हवाई जहाज को देखते हैं तो हमारा भी सपना होता है कि हम भी आसमान में उड़े। और जब हम थोड़ी बहुत उसके बारे में जानकारी जान जाते हैं तो हमें लगता है कि वहां जॉब कैसे करें? जैसा कि बहुत लोगों का सपना होता है इंजीनियर बनना डॉक्टर बनना आर्मी में जाना उसी तरह पायलट बनने के सवाल आते रहते हैं। और इसी प्रकार हमारा सपना बन जाता है कि हम भी पायलट कैसे बने? इसके बाद पायलट से संबंधित बहुत सारे सवाल उत्पन्न होते हैं जैसे कि –
Pilot kya hai, Pilot kaise bane, Pilot banne ke liye eligibility, Pilot banne ki process kya hai, Pilot ki salary kya hoti hai, Pilot ke liye kya padhaai karni hoti hai, Pilot banne me expenses kitna ata hai, 10th ke baad Pilot kaise bane, 12th ke baad Pilot kaise bane, graduation ke baad Pilot kaise bane
इस तरीके के सवाल हमारे दिमाग में दौड़ते रहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में इन्हीं सारे सवालों का जवाब आपको मिलने वाला है जिसमें मैं पायलट से संबंधित पूरी जानकारी (how to become pilot full information in Hindi) दूंगा ताकि आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएंगे।
Pilot कैसे बने – How to Become a Pilot
अगर आप भी एक पायलट बनना चाहते हैं और आसमान की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं तो यह काफी जरूरी है किसके बारे में जानने की आखिरकार पायलट कैसे बने । क्योंकि बहुत से लेडीस पायलट बनने के संबंध में गलत जानकारी होने के कारण सही निर्णय नहीं ले पाते हैं।
फिलहाल अगर पायलट बनने की बात करें एक अच्छा पायलट बनना उतना आसान भी नहीं है। अगर आप इंडिया में पायलट बनना चाहते हैं तो कई तरह से पायलट बन सकते हैं –
- Civil Aviation ( Commercial pilot)
- Indian Air force (indian defence forces)
Commercial pilot क्या होता है – what is commercial pilot
कमर्शियल पायलट वो होता है जो किसी विशेष प्लेन उड़ाता है। उसे इंडियन अथॉरिटी द्वारा कमर्शियल पायलट का विशेष प्रमाण पत्र दिया जाता है जो कि हर जगह मान रहता है। Indigo, Air India, Jet Airways जैसी विशेष प्लेन को कमर्शियल पायलट ही चलाते हैं। प्लेन में बैठे लोगों की विशेष रूप से जिम्मेदारी इन पायलेट्स की होती है उनको लाना ले जाना सुव्यवस्थित करना। तथा सुरक्षित पहुंचाना।
Indian Air force Pilot क्या होता है – what is Indian airforce pilot
अपने इंडिया में भारतीय एयरफोर्स में पायलट बनना बहुत से लोगों का सपना होता है और यह बहुत गर्व की बात भी होती है। इंडियन एयर फोर्स की ट्रेनिंग काफी ज्यादा डिफिकल्ट होती है। इन्हें फाइटर जेट के सात आक्रमण कराकर भी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि कोई भी विमान उड़ान के दौरान अगर उन पर आक्रमण करें तो वह उसके लिए तैयार रहें।
इंडियन एयर फोर्स में पायलट बनने के लिए 4 तरीके होते हैं –
- NDA (National defence academy)
- CDSE (combined defence service exam)
- SSCE ( short service commission entry)
- NCC (National cadet corps)
पायलट बनने के लिए क्या योग्यता है – eligibility to become pilot
अगर आप एक सफल पायलट बनना चाहते हैं जरूरी है कि उसकी योग्यता पूरी तरह की से कंप्लीट होनी चाहिए अर्थात चाहे वह शैक्षणिक योग्यता व शारीरिक योग्यता पूरी तरह से योग्य होना जरूरी है। जैसे कि –
- सबसे पहले तो अगर आप इंडियन एयरफोर्स में जाना चाहते हैं तो भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- इसके बाद आप कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए।
- कक्षा 11वीं और 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं पास में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है।
- आपको इंग्लिश बोलना अच्छे से आना चाहिए।
- आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 16 वर्ष अधिकतम 32 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
- आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए।
- आपकी हाइट कम से कम 5 फीट होनी चाहिए।
- और आपका आई विजन परफेक्ट होना चाहिए
Commercial pilot |
Commercial Pilot कैसे बने – कामर्शियल पायलट बनने का Procedure
1st step –
यह सारी योग्यता होने के बाद आप आपको 12वीं के बाद ही SPL (student pilot licence) लेना होता है। इस लाइसेंस के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जोकि Oral test होता है। इस लाइसेंस को पाने के बाद आपको प्लेन में उड़ने की आजादी और छोटे-मोटे विमान उड़ाने का आदेश मिल जाता है। इसके लिए आपको DGCA (directorate general of civil aviation) से संबंधित कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और वहां से आपको अपना BSC कंप्लीट करना होगा। जिसमें की आपको पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी । ट्रेनिंग के दौरान आपकी आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। और कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एक Entrance Exam देना पड़ता है जिसमें –
- written test,
- Medical Examination और
- Interview होता है।
इसके लिए जरूरी है कि कक्षा 12वीं में आपके Physics, Chemistry, Mathematics के साथ 50% अंक होने अनिवार्य होते हैं।
2nd step –
3rd step –
Salary and expenses of a pilot |
Pilot बनने में कितना खर्चा लगता है – Expense to Become a Pilot
देखिए पायलट बनने का सपना देखना तो बहुत गर्व की बात होती है लेकिन इसके लिए योग्यता के साथ-साथ आर्थिक रूप से संपन्न होना भी जरूरी है।
- इसमें लगभग 20 से 2500000 रुपए का खर्चा लग जाता है। निर्भर करता है कि आपने किस प्रशिक्षण संस्थान में अपना एडमिशन कराया था।
- लेकिन अगर आप कम फीस में पायलट बनना चाहते हैं या कहे आपकी आर्थिक स्थिति उतनी सही नहीं है तो आपके लिए Indian Air force सही रहेगा आप उसके लिए Entrance exam निकालकर Direct पायलट बन सकते हैं।
Pilot की सैलरी कितनी होती है – Salary of a pilot
- अगर आप एक कमर्शियल पायलट बनते हैं उसकी सैलरी की बात करें तो लगभग 80000 से 200000 प्रति माह तक होती है जोकि चलकर के 500000 तक प्रतिमाह तक हो सकती है।
- मगर आप इंडियन एयर फोर्स मैं जाते हैं तो आपका वार्षिक पैकेज लगभग 6 से 8 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकता है।
निष्कर्ष :- उम्मीद करता हूं पायलट से संबंधित जो भी आपके सवाल थे सभी का जवाब देने का प्रयास किया है अगर अब भी कोई प्रश्न है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।
NOTE : यदि आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं FULL GK भंडार वो भी Free, Free, Free…… जो आपकी तैयारी में बहुत ही मददगार साबित होगा 👇
MP GK :
★ मध्यप्रदेश का गठन (कब और कैसे, पूरी जानकारी)
★मध्यप्रदेश की सभी नदियां, उद्गम स्थल, अन्य जानकारी
★मध्यप्रदेश के सभी जिलों के नाम (Dec–2022)
★ मध्यप्रदेश में वर्तमान में कौन क्या है ? (Dec–2022)
★मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों के उपनाम
★मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान
★मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल संस्थाएं और अकादमियां
★ मध्यप्रदेश में परिवहन और संचार
★ मध्यप्रदेश की प्रमुख मिट्टियां
INDIA GK :
★ भारत में प्रथम व्यक्ति, उपाधिया (IMPORTANT GK)
★ भारत में सबसे बड़ा,ऊंचा और छोटा (GK)
★ भारत के सभी राज्यों की राजधानी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल (Dec–2022)
★ सभी राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशों को याद करने की ट्रिक|
★ भारतीय संविधान का निर्माण कैसे हुआ था (पूरी जानकारी)
★ भारतीय संविधान के सभी भागों को याद करने की जबरदस्त ट्रिक|
★ भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएं|
★ भारतीय संविधान के सभी प्रमुख स्त्रोत|
★ भारतीय संविधान का विकास क्रम|(1773 से 1947 तक)
★ विश्व के सभी सात महाद्वीप (पुरी जानकारी)