कम्प्यूटर टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के जबरदस्त तरीके | Typing Speed Kaise Badhaye In Hindi|
Typing Speed Kaise Badhaye In Hindi|
|
टाइपिंग का नाम सुनते ही अक्सर हमें बड़े-बड़े हैकर या फिर टाइपराइटर पर जबरदस्त टाइपिंग करने वाले सरकारी विभागों में काम कर रहे उन कर्मचारियों की याद आती है जोकि बिना देखे कंप्यूटर में जबरदस्त टाइपिंग करते हैं और हम खड़े-खड़े सोचते ही रहते हैं की काश ! हमारी भी टाइपिंग स्पीड इतनी तेज होती|
कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड बढ़ाना इतना मुश्किल नहीं है या फिर यूं कहें तो इतना आसान भी नहीं है| यह उन लोगों के लिए काफी आसान होता है जो टाइपिंग की दिन प्रतिदिन डेली प्रैक्टिस करते हैं और सही तरीके से प्रैक्टिस करते हैं जबकि वहीं यह उन लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है जो कि यह सोचते हैं कि 8 से 10 दिनों के अंदर ही हमारी टाइपिंग स्पीड 30 से 35 वर्ड प्रति मिनट तक बढ़ जाए तो, यह संभव नहीं है क्योंकि टाइपिंग की बढ़ाने के लिए आपको इसकी प्रतिदिन लगन और डेली प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है जो कि हर किसी से नहीं होता|
लेकिन कई बार डेली प्रैक्टिस करने के बाद भी कुछ लोग इससे ऊब जाते हैं और फिर परिणाम यह निकलता है कि वह कहते हैं कि हमारी टाइपिंग स्पीड प्रैक्टिस करने के बावजूद भी क्यों नहीं बढ़ पा रही है तो इसके पीछे एक ही कारण हो सकता है वह है “टाइपिंग करने का सही तरीका” |
यदि आप डेली टाइपिंग करते हैं और आप का तरीका सही नहीं है तो आप कुछ समय बाद टाइपिंग से ऊब जाते हैं लेकिन वही यदि आप सही तरीके से टाइपिंग करते हैं तो महीने भर में ही आपकी टाइपिंग स्पीड 60 से 70 वर्ड प्रति मिनट तक आराम से हो जाती है|
यदि बात करें एक सामान्य टाइपिंग स्पीड की तो यदि आप 30 से 40 वर्ड प्रति मिनट (30 – 40 wpm) टाइप कर लेते हैं तो यह एक सामान्य टाइपिंग स्पीड कहलाएगी|लेकिन यह आपके काम और जरूरत पर निर्भर करता है जैसे यदि आप किसी गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब की तैयारी के लिए अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपकी जॉब की क्वालिफिकेशन पर निर्भर करता है कि वहां पर कितनी टाइपिंग स्पीड ली जा रही है लेकिन यदि आपकी टाइपिंग स्पीड 60 से 70 वर्ड प्रति मिनट की है तो यह और भी अच्छा है|
इसी विषय (Typing Speed Kaise Badhaye In Hindi) को लेकर आज मै आपको आज बताऊंगा की काम समय में Typing Speed Kaise Fast Karen और साथ ही मैं आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुछ ऐसे जबरदस्त टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा जिस को फॉलो करके महीने भर में ही आप कम से कम 60 से 70 वर्ड प्रति मिनट फास्ट टाइपिंग स्पीड के मालिक हो सकते हो सकते हो|
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के तरीके :
यह बात आपको थोड़ी सी अजीब जरूर लग सकती है लेकिन यह वाकई सच है की यदि आपका कीबोर्ड उस लायक नहीं है तो आपको अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में सामान्य के मुकाबले कुछ ज्यादा समय लग सकता है|
क्योंकि कई बार देखा गया है कि लोग पैसा बचाने के लिए पुराने कीबोर्ड पर टाइपिंग की प्रैक्टिस करते हैं जिससे उन्हें सही रिजल्ट नहीं मिल पाता है इसलिए जल्द से जल्द और अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप एक नए या फिर उचित कीबोर्ड का उपयोग करें|
# अच्छी स्पीड के लिए बैठने के तरीके का रखें ध्यान :
जल्द से जल्द अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से बैठकर टाइपिंग करें क्योंकि यदि टाइपिंग के दौरान आपका बैठने का तरीका ही ठीक नहीं होगा तो आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में बहुत टाइम लग सकता है|
स्टार्टिंग में जब लोग टाइपिंग करते हैं तो उन्हें टाइपिंग के दौरान बैठने के तरीके के बारे में पता नहीं होता और उन्हें यह लगता है की बैठने के तरीके का टाइपिंग पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ता है लेकिन यह बात सच नहीं है क्योंकि जैसे जैसे आप दिन प्रतिदिन टाइपिंग करते जाते हैं इससे आप की एक आदत बनने लगती है इसीलिए गलत तरीके से बैठकर टाइपिंग करने वालों को कई बार टाइपिंग के दौरान नींद आने लगती है या फिर उन्हें टाइपिंग करना बोरिंग सा लगने लगता है| इसीलिए जरूरी है कि आप सही तरीके से बैठकर टाइपिंग करने की आदत बनाएं, इससे आपको आपकी टाइपिंग स्पीड के लिए अच्छा रिजल्ट मिलेगा|
टाइपिंग करने के दौरान आपको चेयर पर बैठकर रीड की हड्डी या कमर को सीधा रखकर टाइपिंग करना है ना कि कमर को टेढ़ा मेढ़ा करके या झुका कर के|
# स्क्रीन की तरफ देखकर टाइप करना :
अधिकतर यह देखा गया है कि जो लोग टाइपिंग करना हाल ही में स्टार्ट करते हैं वह कीबोर्ड में देख देकर टाइप करते हैं और कुछ समय होने के बाद भी वह कीबोर्ड पर देख कर ही टाइप करते हैं ऐसा करने से एक उनकी एक आदत बन जाती है इसीलिए हम आपको सलाह देते हैं कि आप स्टार्टिंग से ही स्क्रीन पर देख कर टाइपिंग करें इससे आपको स्टार्टिंग थोड़ी सी परेशानी जरूर आ सकती है लेकिन धीरे-धीरे आपको आरक्षी हो जाएगी और इससे आपकी टाइपिंग स्पीड भी बहुत जल्दी तेज हो जाएगी|
# कीबोर्ड को दिमाग में स्टोर करें :
फास्ट टाइपिंग के लिए आपको कीबोर्ड की तरफ देख देख कर टाइप बिल्कुल भी नहीं करना है इसके लिए आप कीबोर्ड की बटनो को याद कर सकते हैं और|
यह भी याद रखें कि किस उंगली पर कौन सी बटन सेट है शुरुआत के 2 से 3 दिन तक आप कुछ हद तक देख देख कर टाइप करें उसके बाद आप कीबोर्ड की बटनो को याद कर ले और बिना देखे टाइप करने की कोशिश करें|
इससे आपको आपकी टाइपिंग स्पीड के लिए अच्छा रिजल्ट मिलेगा|
# कीबोर्ड पर उंगलियों की स्थिति :
फास्ट टाइपिंग के लिए आपको कीबोर्ड पर सभी उंगलियों की सही स्थिति के बारे में जरूर पता होना चाहिए वैसे तो हम कीबोर्ड पर टाइप करने के लिए अपने हाथों की 10 उंगलियों का यूज करते हैं जिनमें इन सभी 10 उंगलियों के लिए कीबोर्ड में उनके स्थान मौजूद हैं |
जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं :
बाएं हाथ के लिए उंगलियों की स्थिति :
- बाएं हाथ की लिटिल फिंगर A पर होनी चाहिए|
- बाएं हाथ की रिंग फिंगर S पर होनी चाहिए|
- बाएं हाथ की मिडल फिंगर D पर होनी चाहिए|
- बाए हाथ की इंडेक्स फिंगर F पर होनी चाहिए|
- बाएं हाथ का अंगूठा स्पेस बटन पर होना चाहिए|
दाएं हाथ के लिए उंगलियों की स्थिति :
- दाएं हाथ की लिटिल सिंगर सेमी कॉलम “;” वाली बटन पर होना चाहिए|
- दाएं हाथ की रिंग फिंगर L पर होनी चाहिए|
- दाएं हाथ की मिडिल फिंगर K पर होनी चाहिए|
- दाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर J पर होनी चाहिए|
- दाएं हाथ का अंगूठा स्पेस बटन पर होना चाहिए|
Note : टाइपिंग के दौरान दोनों हाथों के अंगूठे का इस्तेमाल आपको स्पेस बटन प्रेस करने के लिए करना है|
# गेम खेलकर टाइपिंग स्पीड बढ़ाएं :
# इस शब्द को बार-बार टाइप करें :
# टाइपिंग के दौरान माउस का इस्तेमाल कम करें :
- ऑल टेक्स्ट सिलेक्ट करने के लिए आप माउस की जगह CTRL + A का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- कॉपी करने के लिए ctrl + c का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- कट करने के लिए ctrl + x का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- सेव करने के लिए ctrl + s का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- किसी वेबपेज को scroll down करने के लिए down arrow button का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- किसी वेबपेज को scroll up करने के लिए का इस्तेमाल कर सकते हैं|