Computer me whatsapp kaise chalaye |
दोस्तो यह तो आपको पता ही होगा कि व्हाट्सएप एक बहुत ही फेमस और पॉपुलर मैसेज सर्विसिंग एप्लीकेशन है जो कि हमें बिना किसी मनी कास्ट के मैसेज को एक व्हात्सप्प यूजर से दुसरे whatsapp यूजर तक भेजने के लिए सुविधा प्रदान करती है| आज दुनिया के लगभग 180 देशों में व्हाट्सएप ऐप का यूज किया जाता है और बात करें इसके डाउनलोडिंग की तो अभी तक दुनिया में लगभग 2 बिलियन यूजर्स द्वारा व्हाट्सएप को डाउनलोड किया जा चुका है, जो की बहुत ही बड़ी बात है|
आज के दिन में व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर मैसेज सर्विसिंग ऐप बन चुका है जोकि हर किसी मोबाइल यूजर के पास निश्चित रूप से उपलब्ध होता है व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप बन चुका है जिसे कि आज कोई भी यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकता है यानी कि वह चाहे एजुकेटेड हो या अनएजुकेटेड हो कोई भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है|
आज व्हाट्सएप की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई डेवलपर्स द्वारा तरह-तरह के व्हाट्सएप डिवेलप किए जा रहे हैं जिसमें आपको GB Whatsapp, YO Whatsapp, FM Whatsapp आदि देखने को मिल जाएंगे जिनमें डेवलपर्स द्वारा तरह-तरह के Attractive फीचर्स इन व्हाट्सएप में ऐड कर दिए जाते हैं जिससे यूज़र द्वारा इन्हें अच्छा खासा इस्तेमाल किया जाता है |
आजकल लोग व्हाट्सएप को छोड़कर जीबी व्हाट्सएप की तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं इस तरह का काम कॉलेजों में पढ़ने वाले नवयुवक ज्यादातर करते हैं जिन्हें कुछ क्रिएटिव करना पसंद है क्योंकि मेन व्हाट्सएप में जीबी व्हाट्सएप और अन्य व्हाट्सएप की तुलना में कुछ कम फीचर्स हैं जिसकी वजह से लोग जीबी व्हाट्सएप को use करना ज्यादा पसंद करते हैं|
तो चलिए आते है अपने टॉपिक पर , तो दोस्तों आज मै आपको बताने वाला हूँ की कंप्यूटर मे whatsapp कैसे चलाये, pc में whatsapp कैसे इनस्टॉल करें , लैपटॉप में whatsapp डाउनलोड कैसे करें, computer me whatsapp kaise chalaye in hindi, computer me whatsapp download kaise karen आदि | तो यदि आप भी जानना चाहते हैं की कंप्यूटर / लैपटॉप / pc में whatsapp कैसे चलाये , तो हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े, तो चलिए शुरू करते हैं |
कंप्यूटर/लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं (Computer me Whatsapp Kaise Chalaye In Hindi) :
अक्सर लोग गूगल में सर्च करते रहते हैं कि कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाएं इन हिंदी ,PC में व्हाट्सएप कैसे चलाएं ,कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें आदि के बारे में| तो आज मैं आपको बताऊंगा की कंप्यूटर या पीसी में व्हाट्सएप कैसे चलाएं, लैपटॉप में whatsapp कैसे चलाये इन हिंदी ||
क्योंकि कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनका ज्यादातर काम कंप्यूटर या लैपटॉप में होता है और वह बार-बार अपने काम को छोड़कर व्हाट्सएप मैसेज के लिए मोबाइल चेक नहीं करना चाहते इसके लिए उन्हें जरूरी है कि वह अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप मे व्हाट्सएप चलाएं |
यदि वह अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाते हैं तो उनका टाइम भी बचेगा और साथ ही साथ वह अपने काम से विचलित भी नहीं होगे और उनका काम डिस्टर्ब भी नहीं होगा|
आज मैं आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने के लिए ऐसे 2 तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप को इस्तेमाल कर पाएंगे|
पहले तरीके में मैं आपको व्हाट्सएप की एक ऑफिसियल वेबसाइट whatsupp web से रूबरू कराऊंगा जिसमें आप व्हाट्सएप की एक वेबसाइट का यूज करके कंप्यूटर और लैपटॉप में व्हाट्सप्प इस्तेमाल कर सकते हैं|
दूसरे तरीके में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं और हमेशा के लिए उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्थाई रूप से रख सकते हैं और यूज कर सकते हैं|
तो चलिए बारी-बारी से इन दोनों तरीकों के बारे में देख लेते हैं :
#1. वेबसाइट द्वारा :
यदि आप जानना चाहते हैं की वेबसाइट (web whatsapp) द्वारा कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाये , तो इस पहले तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें :
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे सर्च करना है “web whatsapp” |
- सर्च करने के बाद आपको फर्स्ट वाले लिंक web. WhatsApp.com पर क्लिक करना है|
- फर्स्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के सामने आ जाएगा जिसमें आपको left side में एक qr-code दिख रहा होगा|
- अब आपको इस QR code को अपने मोबाइल के व्हाट्सएप से स्कैन करने के लिए अपने मोबाइल में अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है|
- WhatsApp ओपन करने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में 3dot पर क्लिक करना है|
- 3 dot पर क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करना है|
- सेटिंग में क्लिक करने के बाद आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल खुल कर सामने आ जाएगी|
- इसमें आपको लेफ्ट साइड में आपकी प्रोफाइल फोटो दिखेगी और राइट साइड में एक qr-code का ऑप्शन दिखेगा, उसी qr-code में आपको क्लिक कर देना है|
- क्यूआर कोड में क्लिक करने के बाद आपको scan code पर क्लिक कर देना है|
- स्कैन कोड पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा जोकि अब QR code स्कैन करने के लिए रेडी है|
- अब आपको अपने मोबाइल के कैमरे से कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिखाया जा रहा वही वाला क्यूआर कोड स्कैन कर लेना है|
- क्यूआर कोड स्कैन कर लेने के बाद आपका व्हाट्सएप आपके कंप्यूटर पर लॉगइन हो जाएगा और आपके व्हाट्सएप की सभी whatsapp chats को अपलोड करने लगेगा|
- अब आप अपना व्हाट्सएप कंप्यूटर में भी चला सकते हैं|
#2. व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करके :
- कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कंप्यूटर स्क्रीन में आ जाना है और उसमें कोई भी एक ब्राउज़र ओपन करना है|
- ब्राउज़र में आने के बाद आपको सर्च करना है “WhatsApp Download” |
- सर्च करने के बाद आपके सामने पहले ही नंबर पर व्हाट्सएप की ऑफिशल वेबसाइट whatsapp.com आ जाएगी उस पर क्लिक करके ओपन करना है|
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा scene दिखेगा जो की आप नीचे देख सकते हैं
- इसमें आपको लेफ्ट साइड में दो mobile phones के आइकन दिख रहे होंगे जिसमे एक होगा एंड्राइड का और एक होगा आईफोन का|
- इन दोनो में से आपको यदि Android के लिए whatsapp download करना है तो Android के नीचे और यदि iPhone के लिए करना है तो iPhone वाले icon के नीचे बटन पर क्लिक कर देना है|
- Button पर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे|
- दूसरे पेज पर आने के बाद आपको सामने एक Download Now का बटन दिखेगा, उस बटन पर आपको क्लिक कर देना है|
- क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर में व्हाट्सएप ऐप की डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी|
- डाउनलोडिंग पूरा होने के बाद आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर व्हाट्सएप का आइकॉन आ जाएगा या फिर आइकन नहीं आता है तो आप अपने कंप्यूटर के फाइल एक्सप्लोरर में जाकर डाउनलोडिंग ऑप्शन में जाकर उस पर डबल क्लिक करके ओपन कर सकते हैं और उसे Drag करके अपने Desktop home screen पर भी ला सकते हैं|
- व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपके सामने फिर से वही पेज दिखेगा जिसमें आपको राइट साइड में एक qr-code दिख रहा होगा|
- इस QR code को आपको अपने मोबाइल के व्हाट्सएप मे जाके स्कैन कर लेना है स्कैन करने के बाद आपके व्हाट्सएप की सारी चैट्स कंप्यूटर में लोड होने लगेगी, और आपका व्हाट्सएप कंप्यूटर पर शो करने लगेगा|
- अब आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं|
निष्कर्ष :
तो दोस्तों हमारी इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद अब तो आपको पता चल ही गया होगा की कंप्यूटर मे whatsapp कैसे चलाये, pc में whatsapp कैसे इनस्टॉल करें ,
लैपटॉप में whatsapp डाउनलोड कैसे करें, computer me whatsapp kaise
chalaye in hindi, computer me whatsapp download kaise karen आदि |
यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने किसी यार साथी के साथ जरुर शेयर करें , धन्यवाद !