कौन सा मोबाइल किस देश का है ? भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है ? (Indian Mobile Company List 2022)

कौन सा मोबाइल किस देश का है ? भारत में कुल कितनी मोबाइल कंपनियां है ? (Indian Mobile Company List 2022) 

Indian mobile company list 2022
Indian Mobile Company List 2022
आज का दौर मोबाइल का दौर है आज हर किसी के पास एक स्मार्टफोन होता है बच्चा हो या बड़ा हर किसी के पास एक मोबाइल फोन है आज हमारे जीवन के बहुत से जरूरी काम ऐसे होते हैं जिन्हें हम अपने स्मार्टफोन से सफल बनाते हैं और बहुत से काम तो ऐसे हैं जो मोबाइल फोन के बिना संभव ही नहीं है| 
 
हम वर्षो से कोई ना कोई, किसी न किसी कंपनी का मोबाइल यूज करते आ रहे हैं लेकिन हमें यह नहीं पता होता है कि कौन सा मोबाइल किस कंपनी का है ? या फिर जो मोबाइल हम यूज कर रहे हैं वह किस कंपनी द्वारा बनाया गया है ? क्योंकि हम लोगों में से ही कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने स्वयं के देश द्वारा बनाया गया स्मार्ट फोन यूज़ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं होता है कि कौन सा मोबाइल फोन हमारे देश का है ? और कौन सा विदेशी ? 

 
इसीलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इसी टॉपिक से रिलेटेड सभी प्रश्नों के उत्तर देना चाहूंगा| इसीलिए Article को पूरा ध्यान से पढ़िए ताकि आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाये की भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है ? भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी कौन सी है ? Best Mobile Compnay In India, Japani Mobile Company In India, Made In India Mobile Company Names, चाइना मोबाइल कंपनी के नाम और भी बहुत कुछ , तो चलिए शुरू करते हैं |
 
इस आर्टिकल के माध्यम से हम इन छोटे-छोटे प्रश्न को भी कवर करेंगे :
 
  • कौन सा मोबाइल किस देश का है ? 
  • भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है ?
  • भारत में कुल कितनी मोबाइल कंपनियां है ? 
  • फोन की कितनी कंपनियां है ? 
  • भारत का नंबर 1 मोबाइल ब्रांड कौन सा है ?
  • मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है 2022 ?
  • सबसे अच्छा कंपनी का मोबाइल कौन सा है ?
  • मोबाइल के लिए कौन-कौन सी कंपनी बेस्ट है ?
  • भारत में कौन सी स्मार्टफोन कंपनी सबसे अच्छी है ?
  • भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कौन सी है ?
  • Indian Mobile Company List 2022 

आप सभी को इन सभी प्रश्नों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि हमें भी यह जानना चाहिए कि हमारा देश कौन-कौन से मोबाइल बना रहा है ताकि हम उनका यूज कर सके| 

 

चलिए अब हम कुछ प्रमुख देशों की मोबाइल कंपनियों के बारे में जानते है और जानते है की कौन सा मोबाइल किस मोबाइल कंपनी का है



भारत की मोबाइल कंपनी के नाम (Indian Mobile Company List In Hindi) :

 

  • माइक्रोमैक्स 
  • लावा 
  • कार्बन 
  • स्पाइस 
  • जोलो (xolo)
  • इंटेक्स 
  • lyf 
  • वीडियोकॉन 
  • सेलकॉन 
  • विप्रो 
  • HCL
  • ओनिडा 
  • i ball 
  • AKAI
  • टी सीरीज 
  • टेक्स्ला 
  • सलोरा
यह सभी मोबाइल की कंपनियां इंडिया की है अब तो आपको पता चल ही गया हुआ कि इंडिया में अभी तक कितनी सारी मोबाइल की कंपनियां मोबाइल डिवेलप कर रही है|
 
 
 फिर भी अभी तक इंडिया के मोबाइल चलाने वाले 80% लोगों को इन कंपनियों के बारे में पता ही नहीं होगा आखिर क्यों ? क्योंकि इंडिया में जो मोबाइल बनाए जाते हैं वह विदेशी कंपनियों के बनाए गए मोबाइल से क्वालिटी में थोड़ा पीछे होते हैं| 
विदेशों में (जैसे  चाइना ,जापान ,अमेरिका आदि) जितनी हाई क्वालिटी के स्मार्टफोंस बनाए जाते हैं उतनी क्वालिटी के स्मार्टफोन इंडिया की कंपनी नहीं बना पा रही है| यही कारण है कि इंडिया के आधे से ज्यादा या फिर कहे तो सभी लोगों को विदेशी कंपनियों के मोबाइल ज्यादा आकर्षित करते हैं और इसी कारण से अभी तक भारत के आधे से ज्यादा लोगों को इंडियन मोबाइल कंपनी इसके बारे में ना तो पता है और ना ही वह अपने खुद के देश के मोबाइल्स का यूज़ करते हैं|

चाइना की मोबाइल कंपनी के नाम (China Mobile Company List In Hindi) :

 

  • Lenovo 
  • Coolpad 
  • Gionee 
  • Huawei 
  • Vivo 
  • oppo 
  • xiaomi 
  • realme 
  • redmi (MI) 
  • oneplus 
  • Zopo mobile 
  • techno
यह सभी मोबाइल की कंपनियां चाइना की है और इनमें ऊपर दिखाए गए सभी मोबाइल्स चाइना की विभिन्न कंपनी द्वारा बनाए जाते हैं| अब आपको यहां चाइना की मोबाइल कंपनी की लिस्ट देखकर पता चल रहा होगा कि अभी तक हम जो mobile (Vivo ,oppo ,Lenovo ,oneplus या redmi) आदि इन सभी मोबाइल को यूज करते हैं यह सभी चाइना के हैं और चाइना की विभिन्न कंपनियों द्वारा बनाई जाती है|

जापान की मोबाइल कंपनियों के नाम (Japani Mobile Company List In Hindi) :

अब हम बात करते हैं कि जापान देश में ऐसी कौन कौन सी मोबाइल कंपनी है जो मोबाइल को Develop करती है और कौन-कौन से मोबाइल है जो इंडिया में भी हम भारतीयों द्वारा यूज जाते हैं
  • सोनी (Sony)
  • सैंसुइ (Sansui)
  • तोशीबा (Toshiba)
  • पैनासोनिक (Panasonic)
  • डोकोमो (Docomo)
  • अकाई (Akai)
  • कसीनो (Casino)
  • हिताची (Hitachi)
  • सार्क (Shark)
  • फुजित्सु (Fujitsu)
  • क्योकेरा (Kyocera)
ऊपर लिस्ट में दिखाई गई यह सभी कंपनियां जापान की मोबाइल कंपनियां है और यह सभी मोबाइल जापान की विभिन्न मोबाइल कंपनियों द्वारा बनाए और बेचे जाते हैं|
 

अमेरिका की मोबाइल कंपनी के नाम (America Mobile Company List In Hindi) :

 

  • एप्पल 
  • गूगल 
  • डेल 
  • मोटरोला 
  • माइक्रोसॉफ्ट 
  • एचपी 
  • फायरफ्लाई 
  • इनफोकस 
  • ओबीआई वर्ल्डफोन 
  • नेक्स्ट बिट
  •  कैटरपिलर 
  • इन्फो सोनिक
  • गारमीन

ताइवान की मोबाइल कंपनियों के नाम (Tiwan Mobile Company List In Hindi) :

 

  • एसुस 
  • असर 
  • एचटीसी 
  • DBTel
  • Foxcorn
  • BenQ
  • गीगाबाइट टेक्नोलॉजी 
  • डोपोड 

दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनियों के नाम (South Corea Mobile Company List In Hindi) :

 

  • सैमसंग
  • एलजी
  • PAN Tech
  • KT Tech

अन्य देशों की मोबाइल कंपनियों के नाम (Other Mobile Companies List In Hindi) :

  • नोकिया – यह फिनलैंड की कंपनी है|
  • फिलिप्स – यह नीदरलैंड की कंपनी है|
  • ब्लैकबेरी – यह कनाडा की कंपनी है|
नोट :
कुछ लोगों का कहना है कि Vivo, oppo और Redmi जैसी मोबाइल कंपनियां भारत की भी मोबाइल कंपनियां है क्योंकि भारत में भी अब Vivo, Oppo के मोबाइल बनाए जाते हैं|
लेकिन मैं यहां पर उन लोगों को बता दूं कि जो भी Vivo, Oppo के मोबाइल इंडिया में बनाए जाते हैं वह सभी चाइना की कंपनी इंडिया में आकर उन्हें बनाती है और बेचती है तो इस वजह से हम यह नहीं कह सकते कि उनके द्वारा बनाए गए यह मोबाइल भारत के होंगे|

निष्कर्ष : 

दोस्तों हम अपने आर्टिकल के माध्यम से कोशिश करते हैं कि जिस टॉपिक के बारे में आपको बताया जा रहा है उसकी छानबीन करने के बाद पूरी पूरी और सटीक जानकारी आपको प्रदान करें|
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से समझ में आ गया होगा कि भारत में कुल कितनी मोबाइल कंपनियां है ? कौन सा मोबाइल किस देश का है ? Indian Mobile Company List 2022 आदि|
       इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

Leave a Comment