Facebook ka password kaise pata kare |
जबसे फ़ोन में सोशल मीडिया apps का चलन चलता आ रहा है तबसे आज तक ऐसे बहुत ही कम ऐसे लोग होगे जिसके फ़ोन में फेसबुक App इन्स्टाल न हो, हम फेसबुक का Use करके उसमे कई सारे Friends बना सकते है वो भी घर बैठे और केवल एक फ्रेंड request send करके| हम फेसबुक का use करके अपने दोस्तों, सहपाठियों , और नात रिश्तेदारों से कनेक्ट हो सकते हैं और उनसे जब चाहे फेसबुक पर बाते कर सकते हैं|
दोस्तों कई बार आपके साथ भी ऐसे हुआ होगा की जब आप अपना फेसबुक अकाउंट बनाते है तो उसके बाद आप अपने फेसबुक पासवर्ड को create तो करते हैं लेकिन उसे आप कही सेव करके नही रखते और कुछ समय बाद आप उसे भूल भी जाते हैं जिसके कारण आगे चलके आप इसके लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|
दोस्तों हमारा फेसबुक पासवर्ड हमारे फेसबुक और उस पर रखी हमारी सभी जानकारी, फोटो, विडियो, और भी बहुत कुच्छ जो आप अपने फेसबुक अकाउंट में सम्हाल के रखते है|
हमारे फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा अपने मोबाइल में लॉग इन करके use न कर पाए इसलिए हम अपने फेसबुक अकाउंट में पासवर्ड लगा कर रखते हैं , जिसके बिना कोई दूसरा person केवल हमारी id से हमारे फेसबुक अकाउंट को अपने मोबाइल में नही चला सकता है |
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और आप को बताते है की “अपने फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे (Facebook ka Password kaise pata kare) ”
दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की “फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करे (Facebook Password kaise pata kare) ” तो हमारे द्वारा बताये जा रहे हर एक step को ध्यान से फॉलो करे ताकि आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड पता करने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न आये ….. तो चलिए शुरू करते है –
दोस्तों यहाँ पर मै आपको सभी को के बात बता दूँ की आप directly अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेक नही कर सकते है लेकिन,इसे चेंज जरुर कर सकते है| लेकिन फिर भी आज मै आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताउगा जिससे आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हैं, तो चलिए शुरू करते है –
फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे (Facebook ka Password kaise pata kare) –
- अपने फेसबुक का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के chrome ब्राउज़र पर जाना होगा |
- chrome पर जाने के बाद आपके सामने chrome का होमपेज खुलकर सामने आ जायेगा|
- इसमें आपको ऊपर राईट साइड में थ्री डॉट पर click करना है |
- थ्री डॉट पर click करने के बाद आपको एक setting का option दिखेगा उस पर click कर देना है |
- setting पर click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जायेगा, इसमें आपको एक password का option नजर आएगा उस पर click कर देना है
- password के option पर click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके सामने आएगा|
- इस पेज में आपके द्वारा सेव की गयी सभी site के पासवर्ड आपको देखने को मिल जायेगे|
- अब इसमें आपको फेसबुक का पासवर्ड पता करना है तो आपको इसमें फेसबुक की साईट facebook.com को ढूंढना है|
- facebook.com मिलने के बाद आपको उस पर click करना है|
- click करने के बाद आपको आपके फेसबुक का पासवर्ड आपके सामने देखने को मिल जायेगा|
फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे (Facebook ka Password kaise Change Kare) –
कई बार ऐसा होता है की हमें अपना फेसबुक का पासवर्ड भूल जाता है| यहाँ पर
मै फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के लिए दो ट्रिक्स बताउगा, जो ट्रिक आपको
ज्यादा आसन लगे उसका use करके आप अपना फेसबुक पासवर्ड चेंज कर सकते है तो
चलिए अब जान लेते है की अपने फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे –
TRICK 1 :
- अपने फेसबुक का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक app को open कर लेना है|
- फेसबुक app open करने के बाद होमपेज पर आपकी ID खुलके आपके सामने आ जाएगी|
- सबसे पहले होमपेज पर आपको ऊपर राईट साइड में एक थ्री लाइन दिखेगी उस पर click करना है|
- थ्री लाइन पर click करने के बाद आपके सामने आपकी फेसबुक प्रोफाइल खुलके सामने आ जाएगी|
- इसमें आपको ऊपर राईट साइड में setting का option दिखेगा उस पर click कर देना है |
- setting के option पर click करने के बाद आपके सामने आपके फेसबुक अकाउंट से सम्बंधित सारी इनफार्मेशन सामने आ जाएगी|
- इसमें आपको Account वाले सेक्शन में Password and Security का एक option दिखेगा उस पर click कर देना है|
- Password and Security पर click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके सामने आयेगा जिसमे आपको Login वाले सेक्शन पे Change Password का option दिखेगा उस पर click कर देना है |
- Change Password केoption पर click करने के बाद आपके सामने एक न्यू interface देखने को मिल जायेगा जिसमे आपके सामने तीन खाली डिब्बे देखने को मिल जायेगे|
- इन डिब्बो में आपको सबसे पहले (1) current password का option मिल जायेगा जिसमे आपको वो वाला पासवर्ड Fill करना है जो आपके फेसबुक अकाउंट में पहले से ही created है |
- दुसरे नंबर पर आपको (2) New Password का option देखने को मिल जायेगा इसमें आप अपना एक new password बना सकते है|
- तीसरे डिब्बे में आपको आपका new password फिर से लिखने (Retype) करने के लिए बोलेगा, तो आपको फिर से वही new पासवर्ड डाल देना है|
- new पासवर्ड डालने के बाद Update password पर click कर देना है| इससे आपका पासवर्ड change हो जायेगा|
TRICK 2 :
- यदि आपको अपना फेसबुक का पासवर्ड भूल गया है तो सबसे पहले आपको ऊपर (फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे) दिखाए गएआर्टिकल से लास्ट स्टेज तक पहुच जाना है|
- पहुचने के बाद आपको फिर से वही (current password , new password , retype password ) का option दिख जायेगा|
- अब जैसा की यदि आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड नही पता तो इस पेज में आपको सबसे नीचे एक Forgot Password का option दिख जायेगा, उस पर click कर देना है|
- Forgot Password के option पर click करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलके सामने आ जायेगा |
- इस नए पेज में आपको फेसबुक का पासवर्ड रिसेट करने के लिए एक code send करने के लिए पूछेगा|
- इसमें आपको code send करने के लिए दो option दिए जायेगे| पहला है email के द्वारा, और दूसरा है sms के द्वारा|
- आप जिसके जरिये code प्राप्त काना चाहते है उस पर click कर दें|
- click करते ही आपके मोबाइल में email या sms के द्वारा एक 6 अंको का code send किया जायेगा|
- इस code को डालकर आप एक new password create कर ले |
- और new पासवर्ड को कही सेव करके भविष्य के लिए रख लें |
–
Your query :
फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे ,फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे जिओ फ़ोन में , अपने फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे, फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करे,facebook पासवर्ड कैसे पता करे, दूसरे का फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करे, किसी दूसरे का फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करे, फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता करे, अपना फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करे, किसी का फेसबुक का पासवर्ड कैसे जाने , मै फेसबुक पर अपना पासवर्ड कैसे ढूँढू ,किसी का पासवर्ड कैसे जाने , फेसबुक का पासवर्ड कैसे देखते हैं , फेसबुक का पासवर्ड भूल गए , फेसबुक का पासवर्ड बदले , फेसबुक का पासवर्ड रिसेट कैसे करे , फेसबुक का पासवर्ड कैसे बनाये , फेसबुक का पासवर्ड कैसे खोले , फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेक करते हैं , फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं , facebook ka password bhool gaye, facebook ka password kaise change kare, facebook ka password kya hai, facebook ka password kaise pata kare, facebook ka password reset kaise kare, facebook ka password kaise banate hain, facebook ka password kaise pata kare bataiye , facebook ka password kaise forget kare, facebook ka password kaha se dekhte hain, facebook ka password kya hai mera , facebook lite ka password kaise pata kare, messenger ka password kaise pata kare, facebook ka password change, jio phone me facebook ka password kaise dekhe, facebook email id kaise pata kare, fb ka password kaise pata kare, how to reset facebook password, v
9096675621
Jfjlflfkgfkgd
2297060201
Ramdav RamDev Chouhan