12th ke baad kya kare? | 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें ?
12th के बाद क्या करें ? 12th के बाद कौन सा कोर्स करें ? what to do after
12th ?
अब वो दिन नहीं रहे जब पहले केवल कुछ ही कोर्सेज हुआ करते थे।
लेकिन आज के ज़माने में इतने बेस्ट और एडवांस कोर्सेज उपलब्ध हैं। जो की
एक बेहतर से बेहतर करियर बनाने में हेल्प करते हैं। और आज मैं आपको ऐसे
कोर्सेज बताने वाला हूँ जिसमे कई सरे स्कोप हैं।
–
एक वक़्त था की जब 12th के बाद या करें ? वाला सवाल हर छात्र
को परेशान करता है क्युकी तब न कोई इतना हर घर में जागरूक नहीं था। और हर
स्टूडेंट 12th करने के बाद बास ये सोचने लगता क्या करें बहुत समस्या का सामने
करना पड़ता था कोई गाइड करने वाला नहीं होता था। लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं होंगे।
आज मैं आपको बताउगा जिसमे आप अपने मनपसंद और
Low College Fees Course कर पाएंगे और एक बेहतर भविष्य बना
पाएंगे। साथ ही आपको ये भी बताऊंगा जो की आपको
12th के बाद कोर्स चुनते वक़्त ध्यान रखना हैं। और ये गलतियां
बिल्कुल नहीं करनी है।
कोर्स चुनते वक्त यह बातें जरूर याद रखें Course choose karte waqt in baaton ko yaad rakhe :-
- सबसे पहले तो आप अपना मनपसंद का कोर्स है जिसमें आपका इंटरेस्ट है,
क्योंकि अगर आप अपने मनपसंद का कुछ नहीं चुनेंगे तो बाद में आप को समस्याओं का
सामना करना पड़ेगा। क्योंकि अगर अभी आप किसी दूसरे के कहने से कोई कोर्स ले लेते
हैं तो अभी तो आप कर पाएंगे लेकिन जब आपका मन नहीं लगेगा एक बहुत बड़ी समस्या बन
जाएगी। -
दूसरी बात 12वीं के बात जब आप Course चुनें तो यह भी देख लें कि किस कोर्स में आपका कितना फायदा कितना नुकसान है। अर्थात आप वही कोर्स चुनें जो कि भविष्य में जाकर आपके लिए एक अच्छा बेहतर और फायदेमंद हो और अच्छी आय देगा।
-
तीसरी बात आपको यह भी याद रखना है कि जब आप कक्षा 12वीं क्रॉस करते हैं तो बहुत सारे कालेज/कोर्स के विज्ञापन देखने को मिलते हैं आपको उन विज्ञापनों से प्रभावित नहीं होना है आपको वही चीजें चूस करनी है जो कि आपके लिए बेहतर है और कोई भी कोर्स बिना जांच पड़ताल के बिल्कुल ना करें।
-
किसी भी साथी दोस्त या मित्र को कॉपी करने के चक्कर में ना रहे कि अगर आपका पड़ोसी या दोस्त वह कोर्स कर रहा है तो आप उसके साथ के चक्कर में आप भी करले और बाद में फिर बाद में अप बोलें मुझसे नहीं होगा। यह भी एक बड़ी समस्या है। जिसभी संस्थान में जो भी कोर्स आप कर रहे हैं उसकी मान्यता फैकल्टी, प्लेसमेंट और परफॉर्मेंस सारी जानकारियां इकट्ठा कर ले इससे आप ठगी का शिकार नहीं होंगे।
मैं आपको कुछ ऐसे course बताउंगा जिससे कि आप 12वीं के बाद अपने करियर बनाने
में अपना सकते हैं।
इन्हें भी देखे :
B.Tech कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी |
MCA कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी |
NEET क्या होता है ? पूरी जानकारी |
12TH Arts ke baad career options
देखिए सबसे पहले तो आर्ट स्ट्रीम को हीन भावना से देखना बंद करिए,
12th Arts ke baad career option बहुत सारे हैं। जैसे कि अगर आप बिजनेस
वगैरह में इंटरेस्ट रखते हैं तो 12th ke baad BBA ( Bachelor in
Business Administration) का कोर्स कर सकते है।
अगर आप कंप्यूटर वगैरह में इंटरेस्ट रखते हैं तो BCA (Bachelor in Computer
Application) कोर्स कर सकते हैं। यह दो बहुत ही अच्छे ऑप्शन है आर्ट स्ट्रीम के
लिए।
और अगर आप टीचिंग फील्ड में जाना चाहते हैं तो किसी चुनिंदा विषय में ग्रेजुएशन
BA(Bachelor of Arts) और पोस्ट ग्रेजुएशन
MA (Master Of Arts) कंप्लीट करके PHD करके अपना कैरियर
बना सकते हैं।
लेकिन अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करना चाहते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में
भाग लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए 12th ke baad Govt Exams दे सकते
हैं।
- SSC
- PSC
- UPSC
- RAILWAYS
- POLICE
ऐसे बहुत सारे सरकारी नौकरी के ऑप्शन है जो कि आप कर सकते हैं। आप इन
सभी में अच्छे से जांच पड़ताल जरूर करें।
12th ke baad career option Arts दिए blue लिंक पर क्लिक करके कोर्स पर पूरी जानकारी पा सकतें हैं।
12th Commerce ke baad career options
अगर आप ने 12वीं में कॉमर्स ले रखी थी तो आपके लिए बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन
है। क्योंकि इस कोर्स के जरिए आप बैंकिंग वगैरह में Job कर सकते हैं। अगर विशेष
रूप से कॉमर्स फील्ड की बात करें तो इसमें भी बहुत सारे कोर्स होते हैं अगर आप
प्रोफेशनल कोर्सेज करना चाहते हैं तो CA कर सकते हैं ।
LAW में कैरियर बना सकते हैं।12th Commerce के बाद Travel & Tourism, Management, Teaching, Civil
Services जैसे फील्ड्स में करियर बना सकते हैं।
दिए गए blue लिंक में क्लिक करके
12th के बाद Commerce में क्या करें
पूरी जानकारी देख सकते हैं।
12th Mathematics ke baad career options
मैच choose करने वाला छात्र बस यही सोचता है कि हमारे पास इंजीनियरिंग के अलावा
कोई रास्ता ही नहीं खुला है। या फिर समाज में इंजीनियरिंग का इतना बोल बाला है
कि दूसरे कोर्सेज पर ध्यान ही नहीं दिया जाता।
हालांकि इंजीनियरिंग एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है उसमें कई सारे अलग-अलग Fields
होते हैं जिस Field में चाहे आप उससे इंजीनियरिंग कर सकते हैं इसके लिए
एंट्रेंस एग्जाम भी होते हैं तो आप
12th के बाद ENTRANCE EXAM
देकर इंजीनियरिंग में बेहतर कॉलेज पा सकते हैं और इंजीनियरिंग में एक
अच्छा करियर बना सकते हैं। आप BSC या BSC Hons कर सकते हैं
आप यह जरूर याद रखें कि आपका इंटरेस्ट किस क्षेत्र में है।
अगर आपका इंटरेस्ट मास मीडिया में है तों आप 12th ke baad BJMC कर सकते हैं। और
अगर होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो Hotel Management का कोर्स कर
सकते हैं।
दिए गए लिंक पर क्लिक करके
12वीं के बाद मैथ्स में क्या करें
पूरी जानकारी मिल जाएगी आपकों।
12th Biology ke baad career options
12वीं के बाद बायोलॉजी फील्ड्स के लिए केवल एक ही ऑप्शन होता है वह
मेडिकल फील्ड अगर आपको कुछ बेहतर करना है अगर आपने 12वीं पहले से ही
मेडिकल फील्ड में जाने के लिए सोची है तो आप MBBS कर सकते हैं जिससे आप
एक बेहतर सुपीरियर लेवल का डॉक्टर बन सकते हैं। यह कोर्स थोड़ी महंगा होता है
इसके लिए आपको NEET का Exam देना पड़ेगा जिससे आपको बेहतर से बेहतर
कॉलेज मिल जाएगा।
इसके अलावा आप BSC Nursing कर सकते हैं। Pharmacy फील्ड में अपना
करियर बना सकते हैं।
– दिए गए लिंक पर क्लिक करके
12th के बाद Biology में Career Option कि पूरी जानकारी देख सकते हैं।
12th agriculture ke baad career options
दोस्तों एग्रीकल्चर भी बहुत ही बेहतर कोर्स है। इस कोर्स में आपको कंपटीशन
देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए आप ऐसे में अपना करियर बना सकते हैं इसमें जॉब
लगने के बाद जितना चाहे उतना आप चार्ज कर सकते हैं क्योंकि आपने खुद देखा होगा
बहुत ही कम लोग इसको शो करते हैं तो इसमें आप अपना करियर बना सकते हैं।
इन्हें भी देखे :
पुलिस ऑफिसर कैसे बनें ? पूरी जानकारी |
आर्मी कैसे ज्वाइन करें ? पूरी जानकारी |
Actor कैसे बनें ? पूरी जानकारी |
Air Hostess कैसे बनें ? पूरी जानकरी |
टीचर कैसे बनें ? पूरी जानकारी |
वकील कैसे बनें ? पूरी जानकारी |
कॉलेज प्रोफेसर कैसे बनें ? पूरी जानकारी |
CID ऑफिसर कैसे बनें ? पूरी जानकारी |
दिए गए लिंक पर क्लिक करके
12th के बाद Agriculture में क्या करें
पूरी जानकारी देख सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। जिसकी कोर्स में
आपको डिटेल से जानकारी चाहिए उसके लिए भी हम अलग से आर्टिकल बना देंगे पूरा फुल
डिटेल के साथ।
आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक सब्सक्राइब और दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल
ना भूलें। हम आपके लिए इसी तरह के Career guidance की जानकारी लाते
रहेंगे जिससे कि आपकी पूरी मदद हो सके।
– By Pradum pratap
Thanks sir all deatil fully information in one blog
Great