iPhone 14 Pro Review : क्या है इस iPhone Pro में नया ? खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें|

 iPhone 14 Pro Review : क्या है इस iPhone 14 Pro में नया ? खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें| iPhone 14 Pro Price In India|

iPhone 14 Pro Review
iPhone 14 Pro Review 

iPhone 14 Pro Detailed Review : 

इस साल एप्पल से कुछ लोग नाराज भी हैं क्योंकि जिस नए मॉडल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, जिस मॉडल के आने पर लोगों को नए-नए धमाकेदार फीचर्स देखने की उम्मीद थी वह शायद iPhone 14 Pro पूरा नहीं कर पाया| कहा जा रहा है की आईफोन 14 प्रो काफी हद तक या फिर कहा जाए तो पूरी तरह से iPhone 13से मिलता जुलता है हालांकि iPhone 14 Pro में iPhone 13 से अलग कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं जो कि एक सामान्य आईफोन यूजर के लिए किसी काम के नहीं है, लेकिन ऐसा बस कहा जा रहा है…..लेकिन हम आज आपको iPhone 14 Pro से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को यहां प्रस्तुत करेंगे और बताएंगे कि किस प्रकार से iPhone 14 Pro, iPhone 13 से different है|

iPhone 14 Pro का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है लेकिन एक प्रकार से सच यह भी है कि यह iPhone 13 से काफी मिलता-जुलता है यानी कि यदि iPhone 13 और iPhone 14 Pro को एक साथ रख दिया जाए तो आप इसमें डिसाइड नहीं कर पाएंगे कि कौन सा फोन iPhpne 13 है और कौन सा iPhone 14 Pro| कुछ लोगों का कहना है की जब iPhone 14 Pro में iPhone 13 वाला प्रोसेसर ही लॉन्च किया है और कैमरा सेटअप भी पहले जैसा ही है तो फालतू में नए फोन के लिए ₹10,000 अतिरिक्त क्यों खर्च किया जाए लेकिन हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह से सच बिल्कुल नहीं है कि iPhone 14 Pro ,iPhone 13  की तरह ही है इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि आपको इमरजेंसी में बहुत ही काम आ सकते हैं|

वैसे तो iPhone 14 Pro को iPhone 13 वाले same प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है iPhone 14 Pro सीरीज को ₹79,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है|कहा जा रहा है कि iPhone 14 Pro काफी हद तक iPhone 13  की तरह ही है लेकिन यह पूरी तरह से सच बिल्कुल नहीं है बल्कि iPhone 14 Pro, iPhone 13 से थोड़ा अलग है और इसमें आपको कुछ नए और फ्लैगशिप फीचर्स भी देखने को मिलते हैं तो चलिए देखते हैं की Review के आधार पर आपको iPhone 14 Pro खरीदना चाहिए या नहीं|

iPhone 14 Pro Design : 

वैसे तो यह कहना गलत नहीं होगा कि एप्पल कंपनी के सभी प्रोडक्ट प्रोसेसर और स्पीड के मामले में धमाकेदार ही होते हैं अब बात करें यहां iPhone 14 Pro की तो यह भी एप्पल कंपनी का बहुत ही बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसका लुक देखने में बहुत ही अच्छा है यह iPhone 13  से काफी हद तक मिलता-जुलता है iPhone 14 Pro में डिजाइन के मामले में आपको iPhone 13 से कुछ अलग फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे|

 हां, लेकिन यदि कलर की बात करें तो iPhone 14 Pro में एक नए कलर के रूप में पर्पल कलर को ऐड कर दिया गया है यदि आपको यह कलर पसंद आता है तो अच्छी बात है|

 

फ्रेम की साइज भी iPhone 13 जैसी ही है iPhone 14 Pro में आपको stainless-steel का Frame और बैक पैनल पर ग्लास मिलता है जोकि सेम टू सेम iPhone 13  पर मिलता है iPhone 14 Pro को मिडनाइट ब्लू, स्टार लाइट,पर्पल और प्रोडक्ट red में खरीदा जा सकेगा जबकि पिछले साल iPhone 13  को पहली बार पिंक कलर में पेश किया गया था|

 कम शब्दों में कहा जाए तो iPhone 14 Pro की ओवरऑल फ्रेम डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी आईफोन 7 के जैसी ही है यदि आपके सामने दोनों को एक साथ रख दिया जाए तो आप इसमें अंतर नहीं कर पाएंगे|

iPhone 14 Pro Display :

iPhone 14 Pro में iPhone 13 की तरह ही 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि सुपर रेटिना XDR है डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 nits है और उसके साथ ही साथ एक्सडीआर का सपोर्ट भी है| आपको याद दिला दें कि iPhone 13 की डिस्प्ले साइज भी 6.1 इंच ही है और जिसकी ब्राइटनेस भी 1200 nits ही है|

iPhone 14 Pro Review
iPhone 14 Pro Review 

iPhone 14 Proका डिस्प्ले iPhone 13 की डिस्प्ले से कलर और एक्यूरेसी के मामले में थोड़ा बेहतर जरूर है| इसी के साथ iPhone 14 Pro में ऑलवेज ऑन Display भी दिया गया है iPhone 14 Pro में गेमिंग, प्रोसेसर, डिस्प्ले और यहां तक कि साउंड के साथ अच्छा एक्सपीरियंस रहा| डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है हालांकि प्रो मॉडल के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है|

iPhone 14 Pro की डिस्प्ले iPhone 13  तरह ही काफी smooth और कलर्स के साथ टच को लेकर कोई समस्या नहीं है यह मक्खन की तरह smooth है|

 

iPhone 14 Pro Camera : 

अब यदि बात करें कैमरे की तो iPhone 14 Pro का कैमरा बहुत ही शार्प और डिटेल्ड फोटो क्लिक कर सकता है क्योंकि iPhone 14 में आपको डुअल रीयर कैमरा देखने को मिलता है इसमें पहली बात तो 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलता है इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का ultra-wide और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिलता है जिससे आपकी फोटोस में चार चांद लग जाते हैं|

iPhone 14 Pro Review
iPhone 14 Pro Review 

 iPhone 14 Pro में फोटेनिक इंजन का सपोर्ट मिलता है जिससे आपकी फोटो में कलर और बेहतर फोटोग्राफी के साथ चार चांद लग जाते हैं iPhone 14 Pro की तस्वीरें काफी शार्प और डिटेल्ड होती है इसमें फोटोनिक इंजन का सपोर्ट मिलने के कारण फोटोस में बेहतर कलर और बेहतर फोटोग्राफी का दावा है|

 

 iPhone 14 Pro के कैमरे के साथ सिनेमैटिक मोड़ और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है iPhone 14 Pro और आईफोन 13 के कैमरे में आपको थोड़ा सा फर्क जरूर महसूस होगा क्योंकि iPhone 14 Pro में फोटैनिक  इंजन का सपोर्ट दिए जाने के कारण इसमें आपको तस्वीरें आईफोन 13 के मुकाबले बहुत ही सार शार्प, डिटेल्ड और कलरफुल देखने को मिलती है|

वीडियो की बात करें तो इसका सिनेमैटिक मोड़ 4K रेजोल्यूशन वाले वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकता है जोकि कंटेंट क्रिएटर्स को जरूर पसंद आएगा रिकॉर्डिंग के समय अलग-अलग कैमरा लैंसेज के बीच Switch करना भी बहुत ही आसान है जो की iPhone 14 Pro का एक और प्लस पॉइंट है|

iPhone 14 Pro Battery :

अब यदि बात करें आईफोन 14 प्रो की बैटरी परफॉर्मेंस की तो जिस तरह से iPhone 13 में 19 घंटे की वीडियो प्लेबैक का दवा था उसी प्रकार से आईफोन 14 प्रो में भी 20 घंटे की वीडियो प्लेबैक का दावा है यानी कि एक बार चार्जिंग के बाद आप बेझिझक 20 घंटे तक कंटीन्यूअसली मोबाइल को यूज कर सकते हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है तो ऐसे में हम कह सकते हैं कि iPhone 14 Pro की बैट्री लाइफ बहुत ही अच्छी है|

और रही बात चार्जिंग की तो वह तो अपना ही पूछो क्योंकि iPhone 14 Pro के साथ 15 वाट तक की वायरलेस चार्जिंग और 7.5 वाट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है इसके साथ 20 वाट तक की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है लेकिन फिर भी फुल चार्ज करने में 2 घंटे तक का समय लग जाता है|

iPhone 14 Pro Performance :

iPhone 14 Pro में iPhone 13 के मुकाबले प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा iPhone 13 में जहां केवल इमरजेंसी अलर्ट था वही iPhone 14 Pro के साथ आपको इमरजेंसी अलर्ट के साथ-साथ क्रैश डिटेक्शन का भी फीचर देखने को मिलता है यह क्रैश डिटेक्शन तब काम आता है जब कोई कार एक्सीडेंट होता है तो iPhone 14 Pro का सेंसर अपने आप एक इमरजेंसी कॉल लगा देता है|

इसके साथ ही iPhone 14 Pro में सेटेलाइट कनेक्टिविटी भी मिलती है जो कि भारत में एक्टिव नहीं है तो यह हमारे किसी काम की नहीं iPhone 14 Pro में A15 बायोनिक चिप सेट मिलता है iPhone 14 Pro के साथ iOS 16 मिलता है जिसके साथ कई नए फीचर्स और वॉलपेपर मिलते हैं|

जहां तक क्रैश डिटेक्शन की बात है तो हममें से कोई नहीं चाहेगा कि इसकी कोई जरूरत पड़े लेकिन फिर भी इमरजेंसी के लिए यह बहुत ही अच्छा फीचर है|क्रश डिटेक्शन फीचर कार का एक्सीडेंट होने पर खुद ही इमरजेंसी नंबर डायल कर देता है| 

iPhone 14 Pro Review
iPhone 14 Pro Review  

अब आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा की iPhone 14 Pro लॉन्च होने के साथ-साथ कौन-कौन सी बेहतर क्वालिटीज और नए फीचर्स साथ लेकर आया है|

iPhone 14 Pro को खरीदना चाहिए या नहीं ?

 यदि बात करी जाए iPhone 14 Pro और iPhone 13 के डिफरेंस की तो इन दोनों में खास कोई डिफरेंस नहीं है लेकिन iPhone 14 Pro में नए फीचर्स जरूर ऐड किए गए हैं जो कि आप ऊपर पढ़ सकते हैं|

अब बात यहां पर आती है कि यदि आप iPhone 14 Pro  खरीदना चाहते हैं और इसके जबरदस्त और कमाल के फीचर्स को Experience करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे Buy कर सकते हैं और यदि आप पहले से ही iPhone 13 को यूज कर रहे हैं और iPhone 14 Pro  को Buy करके उसका एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो मैं आपको इसे खरीदने के लिए Recommend बिल्कुल नहीं करूंगा कि आप कुछ गिने-चुने फीचर्स के लिए अपने पैसों को बर्बाद करें क्योंकि जितनी क्वालिटी और परफॉर्मेंस iPhone 13 में है लगभग उतनी ही क्वालिटी और परफॉर्मेंस iPhone 14 Pro में भी देखने को मिलती है|

 हां, iPhone 14 Pro में कुछ Extra परफॉर्मेंस को भी ऐड किया गया है लेकिन उससे हम सामान्य यूजर को कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है इसीलिए यदि आपके पास बजट है तो आप आईफोन 4 प्रो को खरीद सकते हैं Otherwise इसकी कोई जरूरत नहीं|

Leave a Comment