PGDCA Course Full Details in Hindi | PGDCA kya hota hai?

PGDCA Course Full Details in Hindi | पीजीडीसीए कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में

प्रिय दोस्तो अगर आप PGDCA एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं जिसमें कि आपको
ज्यादा वक्त ना देना पड़े कम से कम समय में आप कोई ऐसा कंप्यूटर कोर्स करें जिससे
कि आपको कंप्यूटर फील्ड में एक अच्छी जॉब मिल जाए। तो अगर आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट
हो गया है और आप जॉब की तलाश में है तो आप (PGDCA Course) कर सकते हैं।
मैं आपको (PGDCA Course Full Details in hindi) संपूर्ण जानकारी देने वाला
हूं। जो कि एक बहुत ही अच्छा कोर्स है इस कोर्स के बारे में जानने के बाद आप इस
कोर्स को जरूर करेंगे।  

तो आज की पोस्ट पीजीडीसी पर पूरी कंप्लीट इनफॉर्मेटिव होने वाली है। पूर्णतः
संतुष्टि के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

What is PGDCA Course ? ( PGDCA Course Kya hota hai?)

पीजीडीसीए (PGDCA) एक वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा (Computer Diploma Course) कोर्स कोर्स होता है जिसे आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं। इसके
जैसा ही इससे छोटा एक और कोर्स होता है जिसे DCA Course कहा जाता है। इस कोर्स को
करने के बाद आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक से लेकर के एडवांस तक का ज्ञान हो
जाता है। इस कोर्स के बाद आप कहीं भी गवर्नमेंट जाॅब (Govt Jobs) या
प्राइवेट जॉब (Private jobs) आसानी से पा सकते हैं। यह कोर्स आपको
ग्रेजुएशन के बाद जॉब पाने के लिए बहुत मदद करता है। 

PGDCA Course हि क्यों करें? (PGDCA Course hi kyu kare?)

 सामान्यतः आपको पता है ग्रेजुएशन की डिग्री से आमतौर पर कोई भी ऐसी
कंप्यूटर की जॉब (
Computer Jobs After Graduation) नहीं मिल सकती है अगर यह कोर्स आप कर लेते हैं तो आपको कंप्यूटर क्षेत्र
में बैठे-बिठाए काम करने की अच्छी खासी सैलरी में जॉब मिल सकती है। या फिर आप
खुद का व्यापार भी खुल सकते हैं। तो कुल मिलाकर कहें आप पूरी तरह से कमाई के
एक रास्ते पर आ जाते हैं इस कोर्स को करने के बाद। चलिए आगे और भी जान लेते
हैं।  (
PGDCA Complete Information)  

इन्हें भी देखें :

Navy कैसे join करें ?

 10वी पास के बाद सरकारी नौकरियां |

 पुलिस ऑफिसर कैसे बनें ? पूरी जानकारी |

 पायलट (Pilot) कैसे बनें ?

आर्मी कैसे ज्वाइन करें ? पूरी जानकारी |

Actor कैसे बनें ? पूरी जानकारी |

Air Hostess कैसे बनें ? पूरी जानकरी |

टीचर कैसे बनें ? पूरी जानकारी |

वकील कैसे बनें ? पूरी जानकारी |

कॉलेज प्रोफेसर कैसे बनें ? पूरी जानकारी |

CID ऑफिसर कैसे बनें ? पूरी जानकारी |

What is Full Form of PGDCA ? (PGDCA ka pura name kya hai?) 

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म (PGDCA ka full form) POST GRADUATION DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION होता है। यह एक
डिप्लोमा कोर्स है ना की डिग्री।

(PGDCA karne ki eligibility kya hai)
(Qualification for PGDCA)
किसी भी कोर्स को करने के लिए उसकी एक अलग योग्यता अलग एलिजिबिलिटी होती है
जिसको पूरा करने के बाद ही हम  कोई कोर्स कर सकते हैं। अतः पीजीडीसीए
कोर्स करने के लिए कुछ शर्तें है, जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप इस कोर्स के
लिए योग्य रह सकते हैं।  


अगर आप पीजीडीसीए कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपना स्नातक कम्पलीट करना होगा। कोई परसेंट
जरूरी नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आपके अंक ग्रेजुएशन में 50% है तो यह कोर्स कर
सकते हैं। 

What is PGDCA Course Fees? (पीजीडीसीए कोर्स की फीस क्या है?)


अगर आप पीजीडीसीए करना चाहते हैं तो उसकी फीस के बारे में जान लेना जरूरी है। (PGDCA Computer Course) की फीस हर संस्थान में अलग अलग होती है। लेकिन अगर औसतन फीस की बात करें तो कम
से कम आप 15 से 30 हजार रुपए आपकी फीस की लग सकते हैं। इस कोर्स की फीस आप आपके
नजदीकी कॉलेज या संस्थान में पता कर सकते हैं। 

LLB Course Full details in Hindi

What is PGDCA Syllabus? (पीजीडीसीए कोर्स का सिलेबस)?

पीजीडीसीए कोर्स के सिलेबस की बात करें तो हर यूनिवर्सिटी हर संस्थान में
अलग-अलग सिलेबस भी फॉलो किया जाता है। सम्मानित सभी संस्थानों का पीजीडीसीए
कोर्स का सिलेबस एक जैसा ही रहता है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे सब्जेक्ट होते हैं
जो कि अलग-अलग हो सकते हैं। आप नीचे दिए गए सिलेबस देख सकते हैं और पीजीडीसीए
की पुस्तक (PGDCA Books) भी आप खरीद सकते हैं – 

Jobs After PGDCA Course (पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद नौकरियां) 

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया पीजीडीसीए कोर्स पूरी तरह से जॉब के लिए बहुत ही
ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर क्षेत्र
में एक अच्छी सैलरी के साथ आपको गवर्नमेंट जाॅब (Govt Jobs After PGDCA) एवं प्राइवेट जॉब (Govt Jobs After PGDCA) मिल सकती है। 
उसी
तरह हम आपको आज कुछ चुनिंदा जॉब्स बताने वाले हैं जो कि आप पीजीडीसीए कोर्स
करने के बाद यह नौकरियां पा सकते हैं –

Govt jobs after 10th

  • computer programmer
  • software engineer
  • computer operator
  • interface engineer
  • project manager
  • blogger
  • Java developer
  • internet cafe 
  • Ethical hacker
  • UI Designer
  • UX Designer
  • Etc.  


इन सब जॉब्स के अलावा आप खुद का बिजनेस भी ओपन कर सकते हैं।
अतः मैं
दावे के साथ कह सकता हूं पीजीडीसीए कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स है इस कोर्स को
करने के बाद आपको बहुत ही अच्छी सैलरी के साथ जॉब मिल सकती है। 
पोस्ट
पसंद आई हो तो लाइक करिए शेयर करिए और फॉलो करें।

By pradum tutor

NOTE :  यदि आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं FULL GK भंडार वो भी Free, Free, Free…… जो आपकी तैयारी में बहुत ही मददगार साबित होगा 👇


MP GK :

★ मध्यप्रदेश का गठन (कब और कैसे, पूरी जानकारी)

मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 

मध्यप्रदेश की सभी नदियां, उद्गम स्थल, अन्य जानकारी

मध्यप्रदेश के सभी जिलों के नाम (Dec–2022)

★ मध्यप्रदेश में वर्तमान में कौन क्या है ? (Dec–2022)

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों के उपनाम

मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान

मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल संस्थाएं और अकादमियां

★ मध्यप्रदेश में परिवहन और संचार

★ मध्यप्रदेश में रेल परिवहन

★ मध्यप्रदेश की प्रमुख मिट्टियां 

 

 

INDIA GK :

★ भारत में प्रथम व्यक्ति, उपाधिया (IMPORTANT    GK)

★ भारत में सबसे बड़ा,ऊंचा और छोटा (GK)

★ भारत के सभी राज्यों की राजधानी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल (Dec–2022)

★ सभी राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशों को याद करने की ट्रिक|

★ भारतीय संविधान का निर्माण कैसे हुआ था (पूरी जानकारी)

★ भारतीय संविधान के सभी भागों को याद करने की जबरदस्त ट्रिक|

★ भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएं|

★ भारतीय संविधान के सभी प्रमुख स्त्रोत|

★ भारतीय संविधान का विकास क्रम|(1773 से 1947 तक)

★ विश्व के सभी सात महाद्वीप (पुरी जानकारी)

 

 
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

 

0 thoughts on “PGDCA Course Full Details in Hindi | PGDCA kya hota hai?”

  1. For all intents and purposes, there could be no technique to roulette. Each number has actual same|the very same} shot 우리카지노 of popping up each time…often.Sometimes, sellers have habits. They would possibly launch the ball at precisely the same angle and velocity practically each time throughout a selected session.

    Reply

Leave a Comment