फेसबुक क्या है ? और इसे कैसे चलाएं | पूरी जानकारी (हिंदी में )

 फेसबुक क्या है और इसे कैसे चलाएं| पूरी जानकारी|

Facebook kya hai

आज के जमाने में शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन यूजर होगा जिसको फेसबुक के बारे में पता नहीं होगा और जो यह नहीं जानता होगा कि फेसबुक क्या है 

आज बच्चे बच्चे से लेकर बड़े सभी फेसबुक को यूज करते हैं यदि आप हमारी इस पोस्ट में आए हो तो अवश्य ही आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं ? फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं ? फेसबुक की आईडी कैसे बनाते हैं ? मोबाइल में एफबी की आईडी कैसे बनाते हैं ? फेसबुक का आविष्कार किसने किया ? फेसबुक पर आईडी बनाने का तरीका आदि के बारे में जानना है तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप हमारी इस पोस्ट को ध्यान से लास्ट तक पड़े जिससे आपको समझ में आ जाएगा कि फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं ,फेसबुक का नया अकाउंट कैसे बनाएं आदि|

आज के समय में फेसबुक इतना प्रचलित हो चुका है की अधिकतर लोगों को यह बताने की जरूरत ही नहीं है कि फेसबुक क्या है ? लेकिन अभी भी कुछ लोगों के लिए फेसबुक बिल्कुल नया है और जिसके कारण वह जानना चाहते हैं कि फेसबुक क्या है और फेसबुक कैसे चलाते हैं फेसबुक पर आईडी कैसे बनाएं फेसबुक पर नया अकाउंट कैसे बनाएं फेसबुक डिलीट कैसे करें आदि|

फेसबुक चलाने में बहुत ही आसान है यानी कि उसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सिंपल है कोई भी शिक्षित और अशिक्षित व्यक्ति उसे आसानी से चला सकता है|

 फेसबुक में ऐसे बहुत फीचर है जिनका उपयोग करके आपको मजा ही आ जाएगा Facebook का यूज करके आप किसी भी अन्य फेसबुक यूजर को फोटो वीडियो शेयर कर सकते हैं |

फेसबुक में स्टोरीज लगाकर दूसरों को दिखा सकते हैं कि हमारी लाइफ में क्या चल रहा है और भी बहुत कुछ | इसमें आप दूसरों को डायरेक्ट मैसेज भी कर सकते हैं उनसे वार्तालाप कर सकते हैं |अब तो फेसबुक में वीडियो कॉल का भी ऑप्शन आ चुका है जिसका उपयोग करके आप किसी भी अन्य फेसबुक यूजर को अपने दोस्त यार, अपने परिवार सदस्य को वीडियो कॉल कर सकते हैं और उन से ढेर सारी बातें कर सकते हैं|

ऐसी बहुत सी जरूरी जानकारियां या कहे तो फेसबुक पर कुछ खास टूल्स और फीचर्स हैं जिनका उपयोग करके आप फेसबुक का मजा भी ले सकते हैं और साथ ही साथ अपने निजी बिजनेस को आगे तक ले जा सकते हैं|तो चलिए शुरू करते है….

Facebook क्या है ? (Facebook Kya Hai) :

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां पर लोग फेसबुक के द्वारा जुड़कर आपस में एक सामाजिक माध्यम बनाते हैं और एक दूसरे के साथ तरह-तरह के विचारों को रखकर आपस में सामाजिक संपर्क बनाते हैं|

Social networking site का मतलब है एक ऐसे प्लेटफार्म से जहां पर अधिक से अधिक संख्या में लोग आपस में एक दूसरे के साथ जोड़कर सामाजिक संबंध बनाते हैं और एक दूसरे के साथ अपने विचारों को रखकर आपस में संपर्क बनाते है|

फेसबुक दुनिया का ऐसा बड़ा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग आपस में जुड़ कर विभिन्न गतिविधियां करते हैं और आपस में एक दूसरे के सामने अपने विचारों को रखते हैं|

आज दुनिया में लगभग 2.9 मिलियन लोग फेसबुक का यूज कर रहे हैं यह आंकड़ा बताता है की फेसबुक शुरुआत से अभी तक कितना पॉपुलर है|

फेसबुक का उपयोग करने वाले अपनी प्रोफाइल आईडी में अपना नाम अपनी जन्मतिथि अपनी फोटो अपना कार्यसल विद्यालय कॉलेज आदि की जानकारियां देते हैं जिससे फेसबुक चलाने वाला दूसरा व्यक्ति उस व्यक्ति के बारे में कुछ जानकारी पता कर पाता है

Facebook पर दर्ज इन्हीं जानकारियों के सहारे हम किसी भी फेसबुक यूजर के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा हम उन्हें ढूंढ सकते हैं|

फेसबुक शुरुआती दिनों से ही बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और आज भी ज्यादा से ज्यादा लोग इसे चलाना पसंद करते हैं और आज भी लाखों लोग इसे ज्वाइन कर रहे हैं फेसबुक दिन प्रतिदिन अपने मेकैनिज्म और प्राइवेसी को मजबूत और बढ़िया बना रहा है जिससे और अधिक संख्या में लोग इसे पसंद कर रहे हैं फेसबुक अपने यूजर इंटरफेस की क्वालिटी को भी इंप्रूव कर रहा है ताकि हम यूजर्स द्वारा फेसबुक का एक्सपीरियंस अच्छा हो|

Facebook किसने बनाया ? (Who Invented facebook) :

अब बात करें की फेसबुक किसने बनाया या फिर फेसबुक का मालिक कौन है तो आपने मार्क जुकरबर्ग का नाम तो सुना ही होगा इन्होंने ही 2004 में फेसबुक की स्थापना की थी जब फेसबुक बना था तब शुरुआती दिनों में फेसबुक का नाम The Facebook रखा गया था और समय के चलते आज इसे Facebook नाम रख दिया गया|

Facebook एक Private Owned Company है जिसके मालिक Mark Zuckerberg हैं|Facebook का हेड क्वार्टर USA के पालो आल्टो, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है|

आपको बता दें की मार्क जुकरबर्ग जब 24 साल के थे तब उनका नाम Forbes के मैगजीन लिस्ट में दुनिया के टॉप Billionaires की लिस्ट में आते थे जिसमें उनकी रैंक 785 थी|और तब उनकी net worth लगभग $1.5 बिलियन थी|

फेसबुक का इतिहास :

फेसबुक शुरुआती दिनों से ही बहुत ही चर्चित प्रचलित और पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसने दुनिया भर के करोड़ों लोगों को एक दूसरे से मिलने आपस में बातें करने दूरदराज में रहकर भी एक दूसरे के साथ सामाजिक संबंध बनाने में सहायता की|

बात करें Facebook के इतिहास की तो सबसे पहले याद आते हैं मार्क जुकरबर्ग जिन्होंने सन 2004 में फेसबुक की स्थापना की थी|जो कि आज दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए एक वरदान के रूप में बन चुका है|

बात है सन 2004 की जब मार्क जुकरबर्ग और उनके 2 साथी Dustin Moskovitz और Chris Hughes उस समय Harvard University में student थे| इन तीनों ने मिलकर एक वेबसाइट डिजाइन की थी जोकि university के सभी सदस्यों और अन्य लोगों को बहुत पसंद आई इस वेबसाइट को इसलिए बनाया गया था ताकि यूनिवर्सिटी के सभी विद्यार्थी एक दूसरे के साथ संपर्क में रह सके और जरूरी जानकारियां आपस में शेयर कर सकें|इस वेबसाइट का उपयोग करके सभी स्टूडेंट्स आपस में फोटोस शेयर कर सकते थे और साथ ही नए लोगों से मुलाकात कर सकते थे|

उनके द्वारा इस वेबसाइट को बनाने का लक्ष्य बस इतना था कि यूनिवर्सिटी में सभी न्यू स्टूडेंट्स कि एक ऑनलाइन डायरेक्टरी बनाई जाए| 

यह वेबसाइट उस समय Harvard Campus में बहुत प्रचलित हुई और university के सभी सदस्यों द्वारा बहुत पसंद की गई| तब के समय इस वेबसाइट की मेंबरशिप केवल harward के students के पास थी| लेकिन बहुत ही कम समय में इसकी पॉपुलर डी इतनी ज्यादा हो गई कि दूसरे कॉलेज के विद्यार्थियों को भी इस वेबसाइट में शामिल करना पड़ा और धीरे-धीरे इसका प्रचलन बढ़ता ही गया और लोगों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा था और 1 वर्ष के भीतर ही इस वेबसाइट में कुल यूजर्स की संख्या 1 मिलियन तक पहुंच गई|

यह देख कर फेसबुक की मेंबरशिप को सभी के लिए ओपन कर दिया गया और आज इसे ऐसा बना दिया गया है की हर कोई सामान्य व्यक्ति भी इसे इस्तेमाल कर सकता है|

आपको बता दें की पहले फेसबुक का नाम The Facebook रखा गया था लेकिन समय के चलते और इसकी popularity को देखकर इसका नाम Facebook रख दिया गया|

फेसबुक से संबंधित जानकारी :

1) Marketplace : इसका इस्तेमाल करके कोई भी फेसबुक मेंबर चाहे तो किसी classified ads को post, read और respond कर सकता है|

2) Group : इसका इस्तेमाल करके कोई भी Facebook User फेसबुक में एक Group बना सकता है जिसमें वह खुद के साथ कई Members को इस ग्रुप में जोड़ करके एक Facebook Group बना सकता है|

 इसमें ग्रुप के सभी मेंबर आपस में किसी Common विषय पर बातचीत कर सकते हैं और अपनी अपनी राय दे सकते हैं| फेसबुक में ग्रुप दो तरह के होते हैं एक होता है Private, एक होता है Public|

 पब्लिक ग्रुप में तो आप बिना किसी की अनुमति के ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन प्राइवेट ग्रुप में ज्वाइन करने के लिए आपको उस फेसबुक ग्रुप के Owner से अनुमति लेनी पड़ती है यदि वह आपकी Request  को Accept कर लेता है तो आप उस फेसबुक ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हो, Otherwise नही|

3) Event : Facebook का यह विकल्प members को फेसबुक पर कोई Event published करने के लिए allow करता है| और उस Event में ज्वाइन करने के लिएGuests को invite करने की अनुमति देता है और Track करने की अनुमति देता है कि कितने मेंबर इसमें Attend करने वाले हैं|

4) Pages : इस विकल्प का यूज करके आप फेसबुक में किसी specific neeche पर काम करके ऑडियंस बना सकते हैं| यदि आप एक Content Creator है तो आप अपनी neeche से रिलेटेड फेसबुक पर एक पेज बना सकते हैं जिससे लोग आपके Page को ज्वाइन करेंगे और आपकी ऑडियंस बनेगी|

5) Technology की Presence : इस विकल्प का यूज करके आप यह पता कर सकते हैं कि आपके Contact में से कौन-कौन अभी फेसबुक पर ऑनलाइन है जिससे आप उनसे चैट कर सकते हैं, Video Stream कर सकते है, Live आ सकते हैं|

Facebook कैसे चलाएं (Facebook Kaise Chalaye) :    

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि फेसबुक कैसे चलाएं फेसबुक को कैसे चलाते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपकी अपनी एक फेसबुक आईडी बनानी होगी जिससे फेसबुक में आप की एक अलग पहचान बनेगी और जिस आईडी के द्वारा लोग आपको जान सकेंगे| जी आप अभी तक नहीं जानते हैं कि फेसबुक आईडी कैसे बनाएं फेसबुक में आईडी कैसे बनाएं फेसबुक में अकाउंट कैसे बनाएं तो इसके लिए आप नीचे पड़ सकते हैं की फेसबुक आईडी कैसे बनाएं और विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं की फेसबुक आईडी कैसे बनाएं|

Facebook आईडी कैसे बनाएं :

वैसे तो आप हमारी ऊपर वाली पोस्ट पढ़कर जान ही सकते हैं कि फेसबुक आईडी कैसे बनाएं फिर भी मैं आपको इसी पोस्ट में शॉर्ट फॉर्म में बता दूं फेसबुक मैं आईडी बनाने के लिए आप दो तरीके से आईडी बना सकते हैं या तो आप फेसबुक का ऐप यूज कर सकते हैं और दूसरा तरीका है कि आप गूगल क्रोम में जाकर ऑनलाइन तरीके से फेसबुक आईडी बनाकर फेसबुक चला सकते हैं

फेसबुक का ऐप यूज करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे : 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाए|
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद ऊपर सर्च बार में टाइप करें “Facebook”
  • Search करने के बाद आपके सामने फेसबुक का ऐप सामने आ जाएगा उस पर क्लिक करके install के बटन पर क्लिक करके आप इसे Download & install कर सकते हैं|
  • ध्यान रहे इसमें आपको बहुत से थर्ड पार्टी वाले फेसबुक ऐप भी मिल सकते हैं तो आपको उनको नही डाउनलोड करना है|
  • यदि आप facebook lite यूज करना चाहते हैं तो उसे भी यूज कर सकते है, यह कम MB का फेसबुक ऐप होता है जो same Facebook जैसा ही होता है|यदि आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं|

फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें :

अब यदि आप जाना चाहते हैं कि फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें तो इसके लिए बहुत ही सिंपल प्रक्रिया है आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके “फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें” वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं और पता कर सकते हैं कि फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें| 

Note:

यहां पर मैं आपको एक बात बता दूं कि यदि आपने एक बार Delete की बटन पर क्लिक कर दिया तो आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट होने की प्रोसेस में लग जाता है और यह तुरंत ही डिलीट नहीं हो जाता बल्कि जब आप डिलीट के बटन पर क्लिक करते हैं तो इसके 14 दिन बाद आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है|

 इसीलिए यदि आपको लगता है की जोश में आकर, गुस्से में आकर या फिर गलती से आपने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है 14 दिनों के भीतर आप किसी भी दिन अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करके अपने फेसबुक अकाउंट को Recover कर सकते हैं 14 दिन पूरा होने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट Permanently फेसबुक से डिलीट कर दिया जाएगा, इसके बाद आप इसे बिल्कुल भी रिकवर नहीं कर पाएंगे|

फेसबुक के कुछ जरूरी फीचर्स :

News Feed : न्यूजफीड फेसबुक का एक ऐसा विकल्प है जिसमें कोई भी सिंगल यूजर को लोगों द्वारा पोस्ट किए जाने वाले content, new posts, image, videos और उसके Facebook friends के द्वारा की जाने वाली Facebook activities को एक लिस्ट के अंदर देख सकता है, यह list लगातार अपडेट होती रहती है| इन updates के बीच News Feed उन informations को भी highlight करता है जिसमे Profile changes, new event, upcoming events और Friend’s Birthday आदि शामिल होते हैं|

Timeline :  Facebook में Timeline का मतलब होता है की Facebook पर जब भी कोई फेसबुक यूजर फेबूक में कोई पोस्ट डालता है तो दुसरे फेसबुक को यह सभी पोस्ट Timeline पर ही दिखाई जाती है |

timeline , फेसबुक कर होमपेज होता है जिसमे सभी फेसबुक यूजर द्वारा पोस्ट की गयी फोटो विडियो और सभी कंटेंट दिखाए जाते है | आप जैसे ही अपना फेसबुक app खोलते है तो सबसे पहले आपको Timeline (homepage) पर शेयर की गयी posts दिखाई जाती है |

Facebook और Networking :  

फेसबुक का use करके आप तरह तरह के लोगो के साथ सम्बन्ध बनाकर ,  यदि आपकी कोई कंपनी है या कोई छोटी बड़ी शॉप है तो आप अपने शॉप या कंपनी की advertisement करके फेसबुक में भी उसके बारे में बता सकते हैं | आप अपने प्रोडक्ट्स को इमेज या विडियो के रूप में दिखाकर फेसबुक में पोस्ट कर सकते है ,और लोगो को अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और उसके साथ ही फेसबुक में फैन following बनाकर अपनी एक टीम बना सकते है जिससे यदि आप ऐसे ही इसमें काम करते रहेंगे तो आपकी एक बड़ी टीम बन सकती है , इसे ही Networking कहते हैं |

Facebook और Fun : 

फेसबुक हमें इमेज और विडियो को शेयर करने के साथ साथ फेसबुक पर fun और enjoy करने का भी बहुत विकल्प देता हैं | आप  फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ग्रुप बना सकते है और उस पर तरह तरह की बातें कर सकते हैं आप ग्रुप में इमेज और विडियो भी शेयर कर सकते हैं , अब तो फेसबुक ने ऑडियो और विडिओ कॉल करने का विकल्प भी दे दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों , परिवार या अभिभावकों को दूर दराज में रहकर भी विडियो कॉल कर सकते हैं | 

आज हर जगह रील्स का चलन है , सभी सोशल मीडिया में रील्स , शार्ट विडियो का आप्शन दिया जा रहा है पहले तो इन्स्ताग्राम में बस इस फीचर को देखने को मिल रहा था , लेकिन उसके बाद अब तो youtube , instagram  और facebook में भी यह फीचर बहुत जोरो शोरो से तहलका मचा रहा है | आप इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों के साथ मजा उठा सकते हैं |

फेसबुक में स्टोरीज लगाकर दूसरों को दिखा सकते हैं कि हमारी लाइफ में क्या चल रहा है और भी बहुत कुछ | इसमें आप दूसरों को डायरेक्ट मैसेज भी कर सकते हैं उनसे वार्तालाप कर सकते हैं |अब तो फेसबुक में वीडियो कॉल का भी ऑप्शन आ चुका है जिसका उपयोग करके आप किसी भी अन्य फेसबुक यूजर को अपने दोस्त यार, अपने परिवार सदस्य को वीडियो कॉल कर सकते हैं और उन से ढेर सारी बातें कर सकते हैं|

Facebook पर 1k का मतलब क्या है ?

जिस प्रकार से youtube में जब हम किसी भी youtuber के सब्सक्राइबर देखते हैं तो उसमे भी ऐसे ही कुच्छ (2k , 60k ,3M ) जैसे शब्दों को देखते हैं , दर असल 1k का मतलब 1000 (एक हजार ) होता है , उसी प्रकार से 2k का मतलब 2000 (दो हजार ) होगा , और इसी प्रकार से आप आगे भी ऐसे ही बना सकते हैं |

निष्कर्ष :

 आशा है की अब आपको समझ में आ गया होगा की फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं ? (Facebook account kaise banaye), फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं ? (Facebook ki id kaise banaye) फेसबुक की आईडी कैसे बनाते हैं ? मोबाइल में एफबी की आईडी कैसे बनाते हैं ? आदि  |

Leave a Comment