(100% Real) Instagram पर Followers बढ़ाने के 15+ जबरदस्त तरीके| Instagram par follower kaise badhaye free |

Instagram में Followers बढ़ाने के शानदार तरीके| Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं फ्री में|

Contents hide
1 Instagram में Followers बढ़ाने के शानदार तरीके| Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं फ्री में|

Instagram me followers kaise badhaye
Instagram me followers kaise badhaye 

आज के जमाने में इंस्टाग्राम एक ऐसी पॉपुलर Photo and Video Sharing प्लेटफॉर्म है जहां पर हर इंस्टाग्राम यूजर अपने content को इंस्टाग्राम पर शेयर करता है, Likes और Comments पाता है| कुछ लोग तो केवल टाइमपास के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता की इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हैं|

 आजकल तो Reels का जमाना है जिसके प्रयोग से इंस्टाग्राम और भी पॉपुलर हो चुका है| लेकिन हम और आप में से ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास इंस्टाग्राम में बहुत ही कम followers होते हैं जिसके कारण उनकी Popularity बहुत कम होती है, जिससे न तो वह फेमस हो पाते हैं और न ही पैसे कमा पाते हैं|

INSTAGRAM में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं Free में : 

यदि आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं और आपके भी instagran पर फॉलोअर्स बहुत कम है और जानना चाहते हैं की इंस्टाग्राम में फॉलोअर कैसे बढ़ाए फ्री में (instagram par Followers Kaise Badhaye in hindi), instagram par Follower kaise badhaye app और instagram me followers badhane ka tarika के बारे में तो हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े, इसमें मैंने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने से संबंधित बहुत से working तरीके बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही जल्द इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और वह भी Active Followers|

हम जानते हैं की इंस्टाग्राम एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है जोकि दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है और ना ही केवल भारत में बल्कि पूरे संसार में इसका बोलबाला है|

 आपको बता दें की इंस्टाग्राम का यूज करके कोई भी व्यक्ति पैसे भी कमा सकता है|

 यदि आपके पास हजारों की संख्या में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स है तो आप तरह-तरह के काम जैसे कि किसी दूसरे इंस्टाग्राम यूजर की पोस्ट को अपने अकाउंट में शेयर करके, Ad या Advertising दिखाकर आदि|

लेकिन इन सबके लिए जरूरी है कि आपके पास काफी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स होने चाहिए|

 लेकिन यदि आपके पास अभी तक कुछ खास इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है मेरे द्वारा बताए जा रहे इन Followers बढ़ाने के वर्किंग तरीकों को इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में हजारों की संख्या में real instagram Followers बढ़ा सकते हैं| तो चलिए शुरू करते हैं|

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free me (इंस्टाग्राम में Followers कैसे बढ़ाए) :

यदि आपके भी इंस्टाग्राम पर बहुत कम followers है और आप भी जल्द से जल्द हजारों की संख्या में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स उठाना चाहते हैं तो हम इन तरीकों को जरूर आजमाएं, इससे आप बहुत ही जल्दी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं –

1. अपने personal Account को Professional Account में बदलें :  

दोस्तों यदि आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Growth लानी है तो आपको सबसे पहला काम तो यह करना है की आपको अपने Personal अकाउंट को Professional अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा|

 क्योंकि इंस्टाग्राम भी यही मानता है कि personal अकाउंट जो होते हैं उनको ज्यादा प्रमोट ना किया जाए यानी कि ज्यादा लोगों तक न दिखाया जाए जबकि प्रोफेशनल अकाउंट जो होते हैं उन्हें इंस्टाग्राम खुद ज्यादा से ज्यादा प्रोमोट करता है और दूसरे यूजर्स तक पहुंचाता है|

2. केवल एक कैटेगरी(Niche) पर पोस्ट करें :

दोस्तों कहते हैं ना की लाइफ में सभी चीजों को एक साथ करना बहुत मुश्किल है और बहुत के चक्कर में हम एक को भी अच्छी तरह से नहीं पा पाते हैं| 

इसी तरह से आपको भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक Neche सिलेक्ट करनी होगी और उसी नीच के हिसाब से आपको अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालनी होगी| 

यदि आप ज्यादा फायदे के चक्कर में सब मिलाजुला के पोस्ट डालेंगे तो आपकी ऑडियंस यह नहीं समझ पाएगी कि आपका अकाउंट आखिर किस चीज के लिए बना है|

3. अपने इंस्टाग्राम पर Quality Content डालें :

यह तो हर एक इंस्टाग्राम यूजर जानता है की इंस्टाग्राम पर यदि फेमस होना है या जल्दी से जल्दी ज्यादा फॉलोअर्स पढ़ाने है तो उसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर quality contents लोगों को प्रोवाइड करने होंगे|

यानी कि कुछ ऐसी इंफॉर्मेशन या जानकारियां जो लोगों को आपके अकाउंट पर आने के लिए attract करें|

इसके लिए आप Tranding टॉपिक्स पर पोस्ट डाल सकते हैं जो लोगों के लिए थोड़ी informative साबित हो सकती है|

4. रेगुलर पोस्ट Publish करें :

Instagram account की Growth के लिए जरूरी है की आप Regular basis पर पोस्ट डालें|इससे इंस्टाग्राम पर आपके अकाउंट का पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है, आपका अकाउंट instagram की नजर में आता है और आपकी पोस्ट पर धीरे धीरे views बढ़ने के साथ आपके फॉलोअर्स भी बढ़ने लगते हैं|

5. डेली Reels बनाकर शेयर करें :

दोस्तों यह तो कोई कहने की बात नहीं है कि आज सभी जगह Reels का जमाना है| वीडियो से ज्यादा लोग Reels बनाते हैं और Reels देखते भी हैं| 

आप तो देख ही रहे हैं की कैसे लोग Reels बनाकर वायरल हो रहे हैं| 

तो यदि आपको भी अपने फॉलोअर्स बढ़ने हैं तो डेली reels बनाना start कर दीजिए| Reels बनाने का मतलब यह नहीं की आप reels के लिए किसी भी तरह का कंटेंट बनाएं, आप समझ रहे होंगे मैं क्या कहना चाहता हूं|

आप ऐसी reels videos बना सकते है जिससे लोगो को फायदा हो, information देने वाली Reels, Technology से संबंधित, यदि आप डेली कहीं नई नई जगह में घूमना पसंद करते हैं तो Travelling से रिलेटेड reels बना सकते हैं और भी बहुत कुछ|

6. डेली ज्यादा से ज्यादा Stories Publish करें :

दोस्तों हो सकता है कि आप डेली पोस्ट डालने में सफल ना हो पाए लेकिन आपको स्टोरी तो डेली डालनी ही पड़ेगी|

 क्योंकि यदि आपको अपनी ऑडियंस या फॉलोअर्स के साथ इंटरेक्ट करना है तो आपको अच्छी अच्छी stories अपनी Neche के अनुसार डेली बेसिस पर पोस्ट करनी होगी|

7. अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट को अन्य Social media पर शेयर करें :

आप अपनी स्टोरीज और पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया apps जैसे कि व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर शेयर कर सकते हैं जिससे लोग आप के अकाउंट तक पहुंचेंगे और यदि उनको आपका अकाउंट उनके लिए हेल्पफुल लगता है तो वह आपको Follow भी करेंगे और पोस्ट को देखेंगे और उन्हें Like भी करेंगे|

8. अपनी कैटेगरी के पेज को like और comment करें :

दोस्तों आप अपनी कैटेगरी वाले पेज को फॉलो करके उसकी पोस्ट को लाइक कर सकते हैं उनमें कमेंट कर सकते हैं|

 जिसके बदले वे भी आपको Followback करेंगे और आपकी पोस्ट को लाइक भी करेंगे|

लेकिन हां Followers बढ़ाने के लिए आप पूरी तरह से इसी तरीके पर निर्भर मत हो जाइएगा|

9. Ads के जरिए अपने Account को प्रोमोट करें : 

आप पैसे देकर अपनी पोस्ट को प्रमोट करवा सकते हैं जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जाती है, इससे आपके views बढ़ते है |

और यदि किसी को आपकी posts अच्छी लगती है तो वह आपके अकाउंट पर जरूर आएगा और अकाउंट चेक करने के बाद यदि उसे आपका अकाउंट पसंद आता है तो वह आपको Follow भी जरूर करेगा|

10. Trending Topic पर पोस्ट करें : 

जल्द से जल्द फॉलोअर्स बढ़ाने का यह एक बहुत ही शानदार तरीका है क्योंकि लोग भी ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बनाए गए कंटेंट को देखना पसंद करते हैं और इंस्टाग्राम भी ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बनाए गए कंटेंट को खुद प्रमोट करता है इससे आपकी इंस्टाग्राम पर Growth बहुत जल्दी बनेगी|

यदि आप Reels बनाते हैं तो आपको Tranding या viral Sounds पर reels बनाना चाहिए, इससे आपके बहुत views आयेगे| 

यदि आप पोस्ट के द्वारा कुछ information प्रोवाइड कराते हैं तो New Latest Topics, Latest Policy या Latest Updates के बारे में पोस्ट बनाकर शेयर कर सकते हैं|

11. पोस्ट में hashtag जरूर लगाए :

दोस्तों यह तो कोई कहने की बात नहीं है कि आपको हर एक पोस्ट और Reels शेयर करते वक्त Hashtag # उपयोग जरूर करना चाहिए|

 क्योंकि कुछ लोग होते हैं जो hashtag के द्वारा वीडियोस या पोस्ट को सर्च करते हैं इससे आपकी पोस्ट्स सर्च में आएगी और फिर तो आपको पता ही है क्या होगा|

12. लोगो को Tag करें : 

Tag करना – एक बहुत ही शानदार तरीका है इंस्टाग्राम में जल्द से जल्द growth के लिए| आप उन लोगों को टैग कर सकते हैं जिनकी इंस्टाग्राम में फैन फॉलोइंग कुछ ज्यादा है|

 बहुत से लोग होते हैं जो Tag accept करते हैं आप उन्हें टैग करके अपनी posts पर व्यूज ला सकते हैं|

अब ऐसा नहीं है कि आप किसी भी बड़े कंटेंट क्रिएटर को Tag करें|

यदि आपके कंटेंट में दम है तो वह आपके टैग को एक्सेप्ट जरूर करेंगे|

13. Instagram पर अपनी Acticity को बढ़ाएं : 

इंस्टाग्राम हर इंस्टाग्राम यूजर की पल-पल की खबर रखता है कि कौन कितने देर तक इंस्टाग्राम को यूज कर रहा है और यदि आपकी Active timing ठीक ठाक है तो इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को जरूर notice करेगा| 

क्योंकि starting में ही यदि आप बहुत कम एक्टिव रहते है तो इंस्टाग्राम तो आप पर ध्यान भी नही देगा और आपकी ग्रोथ और down कर देगा|

निष्कर्ष : 

अब तो आपको पता चल ही गया होगा की instagram me followers kaise badhaye free me, instagram me followers badhane ka tarika (instagram पर followers कैसे बढ़ाएं)|

 इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप जल्द से जल्द अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा real instagram Followers बढ़ा सकते हैं|

Leave a Comment