Facebook ID कैसे बनाये | नया फेसबुक अकाउंट बनाना सीखे | facebook id kaise banate hain|

Facebook id कैसे बनाएं
Facebook id कैसे बनाएं

Facebook आईडी कैसे बनाएं (Facebook ID Kaise Banaye In Hindi) :

आज के जमाने में शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन यूजर होगा जिसको फेसबुक के बारे में पता नहीं होगा और जो यह नहीं जनता होगा की Facebook क्या है ? आज बच्चे बच्चे से लेकर बड़े सभी फेसबुक का यूज़ करते हैं|

यदि आज आप हमारी इस पोस्ट में आए हो तो अवश्य ही आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं, फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं, फेसबुक की आईडी कैसे बनाते हैं, मोबाइल में fb की id कैसे बनाते है, फेसबुक का अविष्कार किसने किया, फेसबुक पर id बनाने का तरीका आदि के बारे में जानना है|

तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप हमारी इस पोस्ट को बस ध्यान से लास्ट तक पड़े जिससे आपको पूरी तरह से समझ में आ जाएगा की फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं, Facebook id kasie banaye, naya facebook account kaise banate hain या फेसबुक का नया अकाउंट कैसे बनाएं, तो चलिए शुरू करते हैं……..

Facebook क्या है (What Is Facebook In Hindi) :

Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसको हम हिंदी में सामाजिक नेटवर्किंग सेवा भी कहते हैं| सोशल नेटवर्किंग साइट एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहां पर अधिक से अधिक संख्या में लोग आपस में एक दूसरे के साथ जुड़कर सामाजिक संबंध बना सकते हैं और आपस में एक दूसरे के साथ संपर्क में रह सकते हैं|

फेसबुक के माध्यम से हम अपने दोस्त, यार ,भाई–बहन, अपने परिवार के सदस्यों ,नात ,रिश्तेदारों और अपने पहचान वालों के साथ आसानी से संपर्क में रह सकते हैं|

फेसबुक को यूज करके हम इन सब को फोटो ,वीडियो शेयर कर सकते हैं ,जरूरी जानकारियां शेयर कर सकते हैं और अपने हाव-भाव को बांट सकते हैं|

असल में फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग आपस में एक दूसरे के साथ कनेक्ट होकर सामाजिक संबंध बना सकते हैं और जरूरी जानकारियों को आपस में शेयर कर सकते हैं|

आज दुनिया में लगभग 2.9 मिलियन users हैं जो की फेसबुक use करते हैं |

फेसबुक के फायदे (Facebook ke Fayde In Hindi) :

फेसबुक अपडेट होने के बाद अब तो ऐसे ऐसे भी फीचर आ चुके हैं की फेसबुक का यूज करके आप अपने खुद के लिए नौकरियां ढूंढ सकते हैं|

फेसबुक का यूज करके आप यदि कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो फेसबुक में अपने कॉलेज के दोस्तों और बैच का एक ग्रुप बना सकते हैं जिसमें आप कॉलेज से संबंधित जरूरी जानकारियां ग्रुप में शेयर कर सकते हैं, और ऐसे ही कई ग्रुप बनाकर अपने दोस्तो के साथ संपर्क में रह सकते हैं|

फेसबुक के द्वारा हम न्यूज़ भी प्राप्त कर सकते हैं फेसबुक में अब न्यूज़ का भी ऑप्शन आ चुका है जिसका प्रयोग करके आप देश-विदेश में चल रही ट्रेंडिंग न्यूज़ के बारे में भी जान सकते हैं और अपनी राय को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं|

फेसबुक में हम अपनी मनपसंद फोटोस को शेयर कर सकते हैं ,वीडियोस डाल सकते हैं अब तो फेसबुक में रिल्स बनाने का भी ऑप्शन आ चुका है जिसमें आप इंस्टाग्राम की तरह ही फेसबुक में भी Reels वीडियो बनाकर के शेयर कर सकते हैं|

फेसबुक का यूज करके आप अपने बिजनेस को आगे तक ले जा सकते हैं आप फेसबुक में आईडी बनाकर यदि आपकी कोई छोटी बड़ी कंपनी है तो आप फेसबुक में अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों से जुड़ कर उसे दिखा सकते हैं जिससे आपके प्रोडक्ट की बिक्री होगी और आपका बिजनेस आगे तक जाएगा|

आप फेसबुक का यूज करके यदि आप कोई शॉप है तो अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक दिखाकर उसे बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं आज बहुत से ऐसे लोग हैं जो फेसबुक से लाखों लाखों तक कमा रहे हैं, तो आप क्यों नहीं ?

Facebook को उपयोग करने के और भी कई सारे फायदे हैं जिनको अपनी दूसरी पोस्ट में शेयर करेंगे तो चलिए अब हम अपने मेन टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं कि आखिर फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं, फेसबुक में आईडी कैसे बनाएं या फेसबुक में नया अकाउंट कैसे बनाते हैं या फेसबुक id कैसे बनाये |

Facebook किसने बनाया (Who Invented The Facebook) :

दोस्तों यदि आपको नहीं पता कि फेसबुक किसने बनाया है तो मैं आपको बता दूं कि फेसबुक का आविष्कार मार्क जुकरबर्ग ने फरवरी 2004 में किया था इन्होंने फेसबुक का सबसे पहले नाम The Facebook रखा था और बाद में चलकर इसे Facebook कर दिया गया|

फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं (Facebook ID Kaise Banaye) :

ऊपर के लेख को पढ़ने के बाद आपको इतना तो समझ में आ गया होगा कि फेसबुक क्या है ,फेसबुक को किसने बनाया, फेसबुक क्या होता है और फेसबुक को उपयोग करने के लाभ (फेसबुक के फायदे) आदि|

अब हम जान लेते हैं कि फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं या फेसबुक का नया अकाउंट कैसे बनाते हैं, फेसबुक id कैसे बनाये आदि |

फेसबुक में अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे द्वारा बताए जा रहे नीचे के निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :

  • फेसबुक में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी ब्राउजर को ओपन करें और उसमें “Facebook” सर्च करें|
  • सर्च करने के बाद आपके सामने फेसबुक का लॉगइन पेज खुलकर सामने आ जाएगा|
  • इस लॉगइन पेज में आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे|
  • पहले ऑप्शन में आपको ऊपर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाल कर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करने के लिए बोला जाएगा|(यह ऑप्शन आपको तब यूज करना है जब आपका पहले से ही कोई एक फेसबुक अकाउंट हो)
  •  दूसरे ऑप्शन में सबसे नीचे आप को  “Create New Account” लिखा दिखाई देगा|(यह ऑप्शन आपको तब यूज करना है जब आप का कोई भी फेसबुक अकाउंट नहीं है और अपना एक नया फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं)
  • नया फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए “Create New Account” पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपना “First name” और “Last name” लिखने को बोला जाएगा|
  • First name और Last name लिखकर नीचे दिए गए Next के बटन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा जिसमें आपको ऊपर तीन इनपुटबॉक्स दिखाई देंगे जिनमें आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है|
  • पहले इनपुट बॉक्स में आपको आपके जन्म तिथि की तारीख सिलेक्ट करनी है| दूसरे इनपुटबॉक्स में आपको महीना सिलेक्ट करना है और तीसरे इनपुटबॉक्स में आपको जन्मतिथि का वर्ष सिलेक्ट करना है|
  • इतना करने के बाद आपको नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक कर देना है|
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना फोन नंबर डालना होगा|
  • यदि आप अपना फोन नंबर नहीं डालना चाहते हैं तो नीचे दिए “sign up using email address” पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी के द्वारा भी वेरिफिकेशन कर सकते हैं|
  • ध्यान रहे की इस ऑप्शन को आपको खाली नहीं छोड़ना है फोन नंबर या ईमेल आईडी में से कुछ एक तो जरूर डालना होगा|
  • Email Id या फोन नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा|
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे|
  • इसमें आपसे आपके Gender के बारे में पूछा जाएगा कि आप महिला हैं या पुरुष हैं|
  • Gender सिलेक्ट करके नीचे दिए गए नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करने के बाद आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको आपके फेसबुक का नया पासवर्ड बनाना होगा|
  • ध्यान रहे इसमें आपको 6 अंकों का एक ऐसा पासवर्ड create करना है जो दूसरा कोई जान ना पाए यानी कि आपको कोई एक कठिन पासवर्ड बनाना है, आसान पासवर्ड नही|
  • आसान पासवर्ड का यहां मतलब इससे है कि जैसे आप “12345” जैसे करके पासवर्ड मत बनाए| अपने नाम को अपना पासवर्ड मत बनाएं|
  • पासवर्ड बनाने के बाद आपको नीचे दिए गए “sign up” की बटन पर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी फेसबुक प्रोफाइल खुलकर सामने आ जाएगी|
  • सामने दिख रहे ok के बटन पर क्लिक कर दें|
  • Ok पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेरिफिकेशन वाला पेंट खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको आपके मोबाइल पर फेसबुक द्वारा भेजा गया वेरिफिकेशन कोड डाल देना है और ओके पर क्लिक कर देना है|
  • क्लिक करने के बाद आपसे आपकी फेसबुक प्रोफाइल में प्रोफाइल फोटो ऐड करने के लिए पूछा जाएगा इसे आप या तो अभी डाल सकते हैं या फिर skip के बटन पर क्लिक करके इसे छोड़ भी सकते हैं|
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा जिसमें आपको कुछ फेसबुक यूजर्स को अपनी फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट में ऐड करने के लिए बोला जाएगा, इसे भी आप कर सकते हैं या तो skip के बटन पर क्लिक करके इसे अभी के लिए छोड़ भी सकते हैं|
अब आपका एक नया फेसबुक अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है अब आप इसका यूज करके अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं उनसे बातें कर सकते हैं और भी कई चीजें हैं जो आप फेसबुक में कर सकते हैं|

निष्कर्ष :

तो अब यदि आपको समझ में आ गया है कि फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं, फेसबुक आईडी कैसे बनाएं नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं, Facebook kya hai, Facebook id kaise banaye, new facebook account kaise banaye आदि के बारे में तो हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

यदि आपको जानना है की फेसबुक कैसे यूज़ करें, फेसबुक कैसे चलाते हैं, Facebook kaise chalaye तो इसके लिए हम आपके लिए एक नई पोस्ट जरूर बनाएंगे जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं कि फेसबुक कैसे यूज़ करें फेसबुक कैसे चलाते हैं|

Leave a Comment