Web Developer कैसे बनें | योग्यता , कोर्स , सैलरी पूरी जानकारी |
Web Developer kaise bane |
आज इन्टरनेट के युग में जहा भी देखो हर तरफ Technology और Computer का जमाना है | तकनीकी विकास बढ़ने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कंप्यूटर से संबंधित जॉब के अवसर भी बड़े रहे हैं यदि आप भी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और इंटरनेट में रुचि रखते हैं और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक सक्सेसफुल करियर बनाना चाहती है तो वेब डेवलपमेंट आपके लिए एक अच्छा सा करियर ऑप्शन साबित हो सकता है|
आज टेक्नॉलॉजी के समय में मार्केट में एक योग्य वेब डेवलपर की काफी जरूरत है और जॉब चांसेस भी बहुत ज्यादा है यदि आप कंप्यूटर चलाना पसंद करते हैं और कंप्यूटर में कुछ नई नई चीजें बनाना और सीखना पसंद करते हैं तो वेब डेवलपमेंट आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है|
आज के समय में हर इंसान इंटरनेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाना चाहता है क्योंकि इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिससे एक अपरिचित व्यक्ति भी इंटरनेट से लोगों के बीच एक अलग पहचान बना सकता है|
आज अधिकतर लोग अपना व्यापार और बिजनेस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनवाते हैं ताकि वह ज्यादा लोगो तक अपने बिजनेस को ले जा सकें|आज स्कूल से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों तक हर कोई अपनी एक बिज़नेस वेबसाइट बनवाता है |
आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की एक Web Developer Kaise Bane in Hindi, Web Developer kya hota hai in hindi, web developer jobs, web developer course duration, web developer salary in india, Web Developement Kya Hota hai, Website Developer Kaise Bane, Web Designer Kaise Bane, वेब डेवलपमेंट कैसे सीखे , वेब डेवलपमेंट कोर्स कितने साल का होता है, वेब डेवलपर बनने के लिए क्या करे आदि | |
एक Web Developer कौन होता है ?
एक वेब डेवलपर वह होता है जो कि इंटरनेट से जुड़े बहुत सारे कार्य करता है इनमें से एक अच्छी और क्रिएटिव वेबसाइट बनाना एक वेब डेवलपर का प्राथमिक कार्य है|
वैसे तो वेब डेवलपमेंट में एक वेब डेवलपर को web, सॉफ्टवेयर डेटाबेस, डोमेन, होस्टिंग आदि के साथ खेलना पड़ता है लेकिन एक वेब डेवलपर का मुख्य काम वेबसाइट को बनाना और उसे सही तरीके से डिजाइन करना होता है, और उसके साथ ही वेबसाइट की growth और वेबसाइट को किस तरीके से मेंटेनेंस किया जाए की बिजनेस को आगे तक ले जाया जा सके|
टेक्निकल फील्ड में एक वेब डेवलपर को बहुत सम्मान भी दिया जाता है| आज इस आधुनिक दुनिया में हर कोई online आना चाहता है और इस काम को सफल बनाने में सबसे बड़ा काम web developers और web Designers का होता है|
वेब डेवलपर बनने के लिए योग्यता क्या है ? :
- सबसे पहले तो आप 10th को अच्छे नंबरों से पास करें|
- साइंस या मैथ स्ट्रीम के साथ 12th पास करें |
- 12th में computer science, math या science हो तो अच्छा रहेगा|
- साइंस स्ट्रीम के साथ ही स्नातक की पढाई पूरी करें |
- डिग्री के लिए आप B.tech, B.E, BSC .CS , B.COM या कंप्यूटर स्ट्रीम से सम्बंधित कोई भी डिग्री ले सकते हैं |
- सम्बंधित विषय से स्नातक की डिग्री लेने के बाद मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं |
- मास्टर डिग्री के रूप में आप MCA, M.Tech, M.E. आदि कर सकते हैं |
- यदि आप एक वेब डेवलपर बनना चाहते है तो उसके लिए आपको एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में प्रोजेक्ट तो जरुर बनाना होगा , जिससे आप जब किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करने जायेंगे तो आपके जॉब पाने के चांसेस बढ़ जायंगे |
- आपको HTML, CSS, JS के बारे में बेसिक नॉलेज तो होना ही चाहिए , हो सके तो आप इसमें मास्टर कर लें , और इनमे कुछ प्रोजेक्ट्स बनाकर अपने Resume में ऐड कर ले |
वेब डेवलपर बनने के लिए कोर्सेज :
- वेब डेवलपर बनने के लिए बहुत साए Diploma/ Certificate कोर्सेज होते हैं जिन्हें की आप कर सकते हैं जिनमे से टॉप नंबर पर आते हैं – BCA, B.TECH, BSC CS, BSC IT, BCOM |
- आप इन कोर्सेज को करके अपने web development के करियर को आगे तक ले जा सकते हैं क्योंकि इनमें एक वेब डेवलपर बनने के लिए वो सभी शुरुआती computer basic knowledge दी जाती है जो की आपको एक Web Developer बनने के लिए चाहिए|
- Computer science की UG Degree लेने के बाद आपको PG के लिए कोई master course करना चाहिए, इसके लिए आप MCA, M.TECH, ME आदि कर सकते हैं, इनमे आपको programming language, Computer और Internet से रिलेटेड विस्तार से पढ़ाया जाता है||
- इन सभी कोर्सेज में वेब डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से बताया जाता है जिसे पढके आप वेब डेवलपमेंट में अपना करियर बना सकते हैं |
Web Developer कैसे बनें :
- Web Developer बनने के लिए आप ऊपर बताए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़े इनमे मैने कोर्सेज और योग्यता से संबंधित सारी जानकारियां दी हैं|
- इसके साथ ही आपको वेब डेवलपर बनने के लिए जो की सबसे जरूरी है वो है – Programming Language सीखना|
- एक अच्छे वेब डेवलपर/ web Designer बनने के लिए आपको programming और coding का काफी ज्ञान होना चाहिए क्योंकि वेबसाइट्स को बनाने, उसे Design करने और उसे मेंटेन करने के लिए आपको कोडिंग की जरूरत ही पड़ने वाली है, इसीलिए आप कोडिंग और प्रोग्रामिंग करने में जितने अच्छे होंगे आप उतना ही जल्दी अपने करियर में ऊंचाइयों को छुएंगे|
- सबसे पहले तो आपको HTML, CSS और JAVA SCRIPT के बारे में अच्छी तरह से जानना है और उनके बारे में अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आपको कुछ बेसिक वेबसाइट बनाना स्टार्ट कर देना है|
- यदि आप कंप्यूटर साइंस फील्ड से नहीं है तो कोडिंग और प्रोग्रामिंग आपके लिए थोड़ी मुश्किल लग सकती है लेकिन धीरे-धीरे जब आप इसमें अपना समय देंगे तो आपको यह आसान लगने लगेगी|
- HTML, CSS, JS सीखने के लिए आप कुछ फेमस वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं जिनमे जाकर theory के साथ साथ कोडिंग की प्रैक्टिकल भी कर सकते हैं इनमे से आती हैं 1) w3schools.com 2) javapoint.com 3) freecodecamp.com 4) geeksforgeeks.com आदि| और भी ऐसी बहुत सारी फेमस वेबसाइट से जिन का सहारा लेकर आप इन सभी लैंग्वेज को सीख सकते हो|
- यदि मैं अपने एक्सपीरियंस से बताऊं तो w3schools.com मुझे बहुत पसंद आई क्युकी इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान और interesting है, बाकी आप अपनी पसंद के अनुसार सभी वेबसाइट्स को इस्तेमाल करके किसी से भी अपनी कोडिंग की journey स्टार्ट कर सकते हैं|
- यदि आप HTML CSS JS को अच्छी तरह से सीख लेते हैं तो अब समय आता कुछ और Coding Languages और Frameworks सीखने का जिनका इस्तेमाल करके आपकी वेबसाइट्स और प्रोजेक्ट्स में चार चांद लगने वाले हैं|
- HTML CSS JS के बाद आपको React JS, Node JS, Angular, php, python , SQL आदि को सीखना पड़ेगा|
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे :
HTML :
यह एक मार्कअप लैंग्वेज है जिसका यूज हम किसी वेबपेज के ढांचे को बनाने के लिए करते हैं| HTML का पूरा नाम – Hyper text markup language होता है| HTML किसी वेबपेज की संरचना का वर्णन करता है|
यदि आपको एक वेब डेवलपर बनना है तो सबसे पहले आपको HTML सीखनी पड़ेगी | HTML को आप लगभग 5 से 6 दिनों में बेसिक सीख सकते हैं जिससे आप एक सिंपल वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं , लेकिन HTML से आपकी वेबसाइट का केवल एक Structure ही बन पायेगा, जो की दिखने में बहुत ही गन्दा लगेगा |
यदि आपको अपनी वेबसाइट को दिखने में attractive और beautiful बनाना है तो इसके लिए आपको CSS के बारे में पढना पड़ेगा | तो चलिए जानते हैं की CSS क्या है ?
CSS :
CSS एक ऐसी कंप्यूटर लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल किसी वेबपेज के layout को डिजाइन करने के लिए किया जाता है|
CSS का पूरा नाम “cascading style sheets” होता है जो की वेब डेवलपर को किसी वेबपेज को डिजाइन करने में मदद करता है|
CSS का इस्तेमाल करके ही हम किसी वेबपेज एलिमेंट को फॉर्मेट करते है, CSS से ही हम किसी text के color, size, font style, font type, border आदि को style कर सकते हैं|
Java Script :
Java Script एक Object based प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल किसी वेबपेज में विशेषताएं लागू करने के लिए किया जाता है|
java script को संक्षिप्त रूप में JS भी बोलते हैं|java script एक वेबपेज में जान डालने का काम करती हैं|
यह एक बहुत ही लोकप्रिय लैंग्वेज है, जिसके बिना हमारा HTML और CSS द्वारा बनाया गया वेबपेज एक लाश के समान होगा, जो की कुछ भी task करने में असमर्थ है|
वेब डेवलपर के प्रकार :
वेब टेक्नोलॉजी में भिन्न भिन्न प्रकार के कामों को संभालने के लिए वेब डेवलपर्स को कुल 3 तरह के web developers में बांटा गया है –
Frontend Developer :
जैसा कि नाम से ही साफ पता चल रहा है की “front end” यानी की जो लोगो के सामने दिखाई दे|
Fronted Developers Basically Beautiful, attractive Websites और तरह तरह के सॉफ्टवेयर्स बनाने का काम करते हैं, लेकिन उनमें डाटा कैसे survive करेगा यह इनका काम नहीं होता है, यानी की Frontened Developers केवल लोगो को अच्छी और Attractive दिखने वाली वेबसाइट्स और सॉफ्टवेयर्स बनाने का काम करते हैं, डेटाबेस मैनेजमेंट में इनका ज्यादा हाथ नही होता|
Backend Developer :
जैसा कि नाम से ही पता चल पा रहा है “Backend” अर्थात पीछे काम करने वाला| basically Backend Developers डेटाबेस से संबंधित सभी तरह का कार्य करते हैं, कहा जाए तो वेबसाइट बनाना इनका काम नहीं होता, वो तो Frontend developer करते हैं, लेकिन वेबसाइट को कैसे मैनेज करना है, Database आदि का पूरा खयाल रखना एक Backend Developer का होता है|
हालांकि बैकऐंड डेवलपर को कोडिंग और डेटाबेस से ज्यादा जूझना पड़ता है लेकिन यदि आपको कोडिंग करने में ज्यादा मजा आता है और वेबसाइट को मैनेज करने और उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने में अच्छा लगता है तो आप बैक एंड डेवलपर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं, एक और बैकऐंड डेवलपर के बारे में अच्छी बात यह है कि बैक एंड डेवलपर्स की सैलरी फ्रंट एंड डेवलपर से हमेशा ज्यादा होती है|
Full Stack Developer :
जैसा कि नाम से ही पता का रहा है की “Full Stack Developers” Fully सभी तरह के काम करने वाला| basically Full Stack Developers, front end और back end developer दोनो का काम करता है|
आजकल एक फुल स्टैक डेवलपर की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि यहां पर डेवलपर को फ्रंटेंड और बैक एंड दोनों तरह के काम करने होते हैं|
यहीं पर यदि सैलरी की बात करें तो एक फुल स्टैक डेवलपर की सैलरी फ्रंट एंड और बैक एंड डेवलपर दोनों से कहीं ज्यादा है|यदि एक फ्रंटेड डेवलपर की सैलरी 4 लाख है तो वही एक फुल स्टैक डेवलपर की सैलरी 8 लाख से 10 लाख तक हो सकती है|
निष्कर्ष :
तो दोस्तों अब तो आपको पता चल ही गया होगा की एक वेब डेवलपर कैसे बने , website developer kaise bane, web designer kaise bane, वेब डेवलपमेंट क्या होता है , वेब डेवलपमेंट कोर्स कितने साल का होता है, Frontend Developer Kaise Bane, Backend Developer Kaise Bane, Full Stack Developer kaise bane आदि |