Samsung Galaxy S20 5G Specifications Full Review | Price, Design, Camera, Display, etc. |
Samsung Galaxy S20 5G Specifications |
Samsung Galaxy S20 सैमसंग सीरीज का एक बहुत ही पावरफुल फ़ोन है| Samsung Galaxy S20 एक नए लेवल का फ़ोन है जिसमे कुछ खाश features हैं क्युकी यदि आप इसे अभी खरीदने की सोच रहे है तो आपने अच्छा निर्णय लिया है क्युकी आज मै आपको Samsung Galaxy S20 के कुच्छ ऐसे कमाल के features बताने वाला हु जिसे जानने के बाद आप इसे खरीदने के लिए उत्सुक होने वाले हैं |
इस रेंज में Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra शामिल हैं | ये phones सभी सभी latest technology और innovation को अपने अन्दर शामिल करते हैं | Samsung Galaxy S20 जैसी Processor , camera quality, Display quality, Design और Connectivity जैसे features आपको किसी भी हाई एंड फ़ोन में नहीं मिलेंगे
सैमसंग कंपनी ने इस फ़ोन को मार्केट में लांच करके एक बार फिर से दिखा दिया है की वो अपने कस्टमर्स के लिए हमेशा से कुछ खाश और स्पेशल मटेरियल लाता है |
इस आर्टिकल में हम Samsung Galaxy S20 एक फुल स्पेसिफिकेशन और इसके कुच्छ खाश features के बारे में जानने वाले हैं |
प्रोसेसर और परफॉरमेंस :
Samsung Galaxy S20 का प्रोसेसर परफॉरमेंस एक नए लेवल पर है जिसके पीछे इसका जबरदस्त प्रोसेसर जिम्मेदार है इसमें आपको latest EXYNOS 990 का प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा जो की 7 nm के manufacturing प्रोसेस पर based है |
Samsung Galaxy S20 के प्रोसेस की परफॉरमेंस इतनी जबरदस्त है की इसमें आप कोई भी अपना मनचाहा गेम या फिर कोई heavy app आसानी से चला सकते हैं | इसी प्रोसेसिंग स्पीड बहुत ही फ़ास्ट है जिससे आप इसमें मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं | अगर आप एक हाई एंड फ़ोन में better परफॉरमेंस चाहते हैं तो Samsung Galaxy S20 आपके लिए एक परफेक्ट फ़ोन साबित होगा |
कैमरा :
Samsung Galaxy S20 का कैमरा एक प्रोफेशनल लेवल का कैमरा है जिसमे आपको प्राइमरी कैमरा के रूप में 108MP का बेहतर कैमरा देखने को मिल जायेगा वही इसी के साथ में 12 MP का ultra wide कैमरा भी देखने को मिल जायेगा , साथ ही इसमें आपको 64 MP का टेलीफ़ोटो कमेरा देखने को मिल जायेगा जो की आपकी photos में चार चाँद लगाने के लिए काफी हैं|
ये सभी कैमरा आपको अपनी अलग अलग Capabilities के कारण आपको एक हाई quality फोटोग्राफी एक्सपीरियंस provide करते हैं | इसके अलावा Samsung Galaxy S20 5G मोबाइल में 10X Hybrid ज़ूम और 100X डिजिटल ज़ूम भी available है जो आपको आपकी फोटोग्राफी के लिए flexibility प्रदान करता है |
Samsung Galaxy S20 में नाईट मोड भी है जो आपको low light कंडीशन में भी better फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देता है | ये फ़ोन 8k विडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है जो आपको एक ultra हाई resolution विडियो रिकॉर्डिंग provide करता है | आपको बता दे की इस फ़ोन में आपको super steady video stablization technology है जो आपके विडियो को shake free बनाता है |
इसके कैमरे का परफॉरमेंस इतना बेहतर है की आप इसमें से DSLR जैसी प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी भी इसमें से कर सकते हैं | इसमें AI Powered camera फीचर भी हैं जो आपको better फोटोग्राफी एक्सपीरियंस provide करता है |
स्टोरेज :
Samsung Galaxy S20 का स्टोरेज एक बहुत ही unique फीचर है जिसकी वजह से ये फ़ोन हाई एंड फ़ोन के बीच एक टॉप परफोर्मिंग फ़ोन है | यह फ़ोन आपको बहुत ही ज्यादा स्टोरेज एरिया provide करता है जिसमे आपको 12 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जायेगा | आपको बता दे की इसमें इंटरनल स्टोरेज एक्सपेंडेबल है जिसे आप 1 TB तक बढ़ा सकते है|
यह फ़ोन आपको बहुत बड़ा स्टोरेज एरिया provide करता है जिसमे आप अपनी मनचाही फोटो और विडियो को स्टोर करके रख सकते है | इसके अलावा इसमें UFS 3.0 स्टोरेज technology है जो आपको फ़ास्ट read / write स्पीड provide करता है इसकी स्टोरेज स्पीड बहुत ही फ़ास्ट है जो आपकी फाइल्स को जल्द से जल्द समय में access करने के लिए बहुत ही हेल्पफुल है | इसमें आपको माइक्रो SD CARD स्लॉट भी है जो आपको एक एक्सपेंडेबल स्टोरेज provide करता है | इस फ़ोन का स्टोरेज कैपेसिटी इतना बड़ा है की इसमें आप कोई भी बड़ी से बड़ी फाइल्स को स्टोर कर के रख सकते है|
बैटरी :
Samsung Galaxy S20 की बैटरी एक बहुत ही unique फीचर है जिसका फीचर आपको कभी भी disappoint नहीं करेगा | इसमें 4000 mAh की बैटरी है जो आपके पूरे दिन के use के लिए काफी है | साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग technology है जो आपको फ़ास्ट चार्जिंग एक्सपीरियंस provide करता है |
सबसे बड़ा फीचर इसमें यह है की Samsung Galaxy S20 फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है जिसमे आप रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का use करके अपने फ़ोन से किसी दुसरे फ़ोन को भी चार्ज कर सकते हैं | इसका बैटरी ऑप्टिमाइजेशन बहुत ही efficient है जो आपके फ़ोन के बैटरी लाइफ को बढाता है |
इसके अलावा इसमें पॉवर सेविंग मोड भी है जो आपको बैटरी लाइफ को conserve करने में हेल्प करता है |इसका बैटरी लाइफ इतना बड़ा है की आप फ़ोन को एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन तक use कर सकते हैं |
डिस्प्ले :
Samsung Galaxy S20 का डिस्प्ले एक बहुत ही unique फीचर है जिसका फीचर आपको कभी भी निराश नहीं करेगा | इसमें 6.2 inch का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है जो आपको better color accuracy और हाई resolution provide करता है | इसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो आपको better यूजर एक्सपीरियंस provide करता है |
इसके अलावा इसमें HDR10 + सपोर्ट भी है जो आपको better contrast ratio और ब्राइटनेस provide करता है इसका डिस्प्ले आपके लिए एक बहुत ही अच्छा viewing experinece प्रदान करता है जिसमे आप अपने मन पसंदीदा मूवीज और टीवी शो को देख सकते हैं |
इसमें corning गोरिल्ला ग्लास है जो आपको एक बेहतर Durability प्रदान करता है |
इसका डिस्प्ले इतना हाई quality है की यह आपको एक बेहतर color accuracy और डिटेल प्रदान करता है | इससे आपके विसुअल एक्सपीरियंस में इम्प्रूवमेंट होती है |