Samsung Galaxy S21 Plus 5G Specifications Review | Samsung Galaxy S21+ 5G Review (8GB RAM, 128GB Storage, Phantom Silver) |
Samsung Galaxy S21 Plus Specifications :
Samsung Galaxy S 21 plus, सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का एक बहुत ही पावरफुल smartphone है | Samsung Galaxy S 21 plus एक हाई एंड smartphone है जिसे सैमसंग कंपनी ने जनवरी 2021 में लांच किया था | Samsung Galaxy S 21 plus सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का ही एक पार्ट है और इस सीरीज के भीतर मिड रेंज ऑफर के रूप में पेश किया गया है Samsung Galaxy S 21 plus की खाश बात यह है की इसमे 6.7 inch का एक Dynamic AMOLED डिस्प्ले , पावरफुल प्रोसेसर, और एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमे 64 MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है |
Samsung Galaxy S 21 plus में एक लम्बे समय तक चलने वाली और फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी भी है जिससे हम खा सकते है की Samsung Galaxy S 21 plus बैटरी की तरफ से मजबूत तो है | Samsung Galaxy S 21 plus के बारे में यदि एक बहुत ही खाश फीचर के बारे में यदि बात करे तो Samsung Galaxy S 21 plus में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है, जो की फ़ोन को बहुत ही cool बनाता है |
Display :
यदि बात करें Samsung Galaxy S 21 plus के डिस्प्ले क्वालिटी की तो इसमें 6.7 inch का एक बड़ा Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 2400 X 1080 pixel का resolution और 120 HZ का रिफ्रेश रेट की सर्विस provide करने का दावा करता है | Samsung Galaxy S 21 plus का डिस्प्ले हमें बहुत ही sharp और vibrant विसुअल्स प्रदान करता है| इस डिस्प्ले के ज़रिए आपको बहुत ही life like कलर्स देखने को मिलता है जिससे आपका viewing एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा होता है Samsung galaxy S 21+ की डिस्प्ले में 120 HZ refresh rate है जिससे आपको बहूत ही स्मूद रोलिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है अब चाहे आप कोई वीडियो देख रहे हो या फिर कोई गेम खेल रहे हो|
इस डिस्प्ले के अंदर आपको बहुत ही अडवांस फ़ीचर देखने को भी मिलते हैं जैसे की ही HDR10+ support, Alwaysstone and color accuracy, Temperature और भी बहुत कुछ| ये सभी फ़ीचर्स आपको एक बहुत ही रियल और लाइफ़ लाइक एक्सपीरियंस देते है |
Processor and RAM :
Samsung galaxy S 21+ की प्रोसेसर की बात करें तो तो यह एक बहुत ही पावरफुल और efficient प्रोसेसर है यह Exynos 2100 है और यह यह 5 nm based है इसका मतलब है की यह बहुत ही पावरफुल और बहुत ही ज्यादा energy efficient प्रोसेसर है जो की इसे बहुत ही फ़ास्ट प्रोसेसर बनाता है |
इसके साथ ही Samsung Galaxy S 21 plus एक tri-cluster आर्किटेक्चर based है जो की एक octa core प्रोसेसर है , यह 3 हाई परफॉरमेंस cores और 3 हाई efficinecy cores हैं जिनमे से एक Cortex-X1 है | यह सभी cores को रियल टाइम परफॉरमेंस optimization के लिए optimize किया गया है |इससे यह तो sure है की तब भी आपको smooth परफॉरमेंस मिलती रहेगी जब आपके पास लोड ज्यादा हो या कम |
इस प्रोसेसर के साथ ही यह Mali-G78 MP14GPU भी है जो की बहुत ही पावरफुल है और आपको बहुत ही फ़ास्ट ग्राफ़िक्स के परफॉरमेंस देने वाला है इसके साथ ही इसमें 5G Connectivity भी है जो की आपको सुपर फ़ास्ट internet स्पीड देने वाला है|
इसके साथ ही इसमें LPDDR5 RAM है जो की बहुत ही फ़ास्ट है और आपको मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही ज्यादा मेमोरी provide करेगा |
तो दोस्तों , अगर आप Samsung Galaxy S 21 plus के प्रोसेसर की बात करें तो यह एक बहुत ही पावरफुल और efficient प्रोसेसर है जो की आपको बहुत ही फ़ास्ट और smooth परफॉरमेंस देने के लिए तैयार है |
Camera :
Samsung Galaxy S 21 plus के कैमरे की बात करें तो यह एक बहुत ही advance और empressive कैमरा सिस्टम है इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो की आपके लिए प्रोफेशनल quality photos और वीडियोस कैप्चर करने के लिए तैयार है |
इसमें 12 MP का प्राइमरी कैमरा है जो की ultra wide lens है यह आपके लिए बहुत ही wide photos कैप्चर करने के लिए तैयार है इसके साथ ही इसमें 12 MP का टेलीफ़ोटो कैमरा lens है जो की 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x डिजिटल ज़ूम के साथ आपके लिए डिटेल्ड फोटो कैप्चर करने के लिए तैयार है |
इसके साथ ही इसमें एक 40MP ka front-facing camera है जो की आपके लिए हाई quality सेल्फी और विडियो काल्स के लिए तैयार है | इसमें कुच्छ advance फीचर भी है जैसे की AI-Powered portrait mode और लाइव फोकस , जो की आपके लिए प्रोफेशनल लूकिंग photos कैप्चर करने के लिए तैयार है |
इस कैमरा सिस्टम के साथ ही यह एक बहुत ही advance रिकॉर्डिंग सिस्टम है जो की 8k विडियो रिकॉर्डिंग के साथ आपके लिए प्रोफेशनल लूकिंग वीडियोस बनाने के लिए तैयार है इसके साथ ही यह एक बहुत ही accurate और ऑटो फोकस सिस्टम है जो की आपको बहुत ही ज्यादा flexibility और control देने वाला है |
Battery and Charging :
Samsung Galaxy S 21 plus की बैटरी की बात करें तो इसमें एक बहुत ही पावरफुल और लॉन्ग लास्टिंग 5000 mAh की बैटरी है जो की आपके दिनभर के use के लिए तैयार है | एक बैटरी के साथ ही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है | इसके साथ ही इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है |
इसके साथ ही Samsung Galaxy S 21 plus में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है यानी की आप अपने मोबाइल से किसी दुसरे मोबाइल को भी चार्ज कर सकते है यह फीचर आपको बहुत ही usefull लगेगा , क्युकी अगर आपको कभी भी किसी दुसरे डिवाइस को चार्ज करना पड़ा तो इस काम के लिए आपका मोबाइल तैयार है |
Software :
Samsung Galaxy S 21 plus के सॉफ्टवेर की बात करें तो यह एक बहुत ही advanced और यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेर है इसमें Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की आपको बहुत ही ज्यादा customization और control देने वाला है |
इस सॉफ्टवेर के साथ ही यह sumsung One UI 3.1 है जो की आपको बहुत ही क्लीन और clear यूजर इंटरफ़ेस देने वाला है | इसमें बहुत सारे advance फीचर है जैसे की dark mode, floating keyboard, improved navigation system जो की आपको बहुत ही ज्यादा ease of use देने वाला है |
इस सॉफ्टवेर के साथ ही इसमें बहुत सारे सिक्यूरिटी features भी है जैसे की fingerprint sensor, facial recognition, और pattern unlock जो की आपके डिवाइस को सिक्योर रखने के लिए तैयार है |
Storage :
Samsung Galaxy S 21 plus की स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसमें बहुत सारे स्टोरेज आप्शन देखने को मिल जाते है इसमें आपके लिए 128GB, 256GB और 512GB के आप्शन है जो की आपके बहुत सारे फोटो, विडियो और apps स्टोर करने के लिए तैयार है जिसमे की आप अपने मनचाहा गेम्स खेल सकते है और निडर होके जितने चाहे उतने डाक्यूमेंट्स स्टोर करके रख सकते हैं|
Price :
कीमत की बात करें तो भारत में Samsung Galaxy S21 Plus की कीमत 59,500 रुपए है इसे नीचे और ऊपर दिए गए लिंक से अभी Amazon से खरीद सकते है|
Just click on the button below to buy Samsung Galaxy S21 Plus Mobile Phone Now. 👇