[Best Offer] Samsung Galaxy S20 fe 5G (Cloud Mint, 8GB RAM, 128 GB Storage) Review In Hindi |

samsung galaxy S20 fe 5G Review
samsung galaxy S20 fe 5G Review

Samsung Galaxy S20 सैमसंग सीरीज का एक बहुत ही पावरफुल फ़ोन है| Samsung Galaxy S20 एक नए लेवल का फ़ोन है जिसमे कुछ खाश features हैं क्युकी यदि आप इसे अभी खरीदने की सोच रहे है तो आपने अच्छा निर्णय लिया है क्युकी आज मै आपको Samsung Galaxy S20 के कुच्छ ऐसे कमाल के features बताने वाला हु जिसे जानने के बाद आप इसे खरीदने के लिए उत्सुक होने वाले हैं |

इस रेंज में Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra शामिल हैं | ये phones सभी सभी latest technology और innovation को अपने अन्दर शामिल करते हैं | Samsung Galaxy S20 जैसी Processor , camera quality, Display quality, Design और Connectivity जैसे features आपको किसी भी हाई एंड फ़ोन में नहीं मिलेंगे

सैमसंग कंपनी ने इस फ़ोन को मार्केट में लांच करके एक बार फिर से दिखा दिया है की वो अपने कस्टमर्स के लिए हमेशा से कुछ खाश और स्पेशल मटेरियल लाता है |

Samsung ने सितंबर 2020 में Galaxy S20 fe 5g को लॉन्च किया था| इसका पूरा नाम Samsung Galaxy S20 Fan Edition 5g है| इसका एक नॉन 5g version भी है, जिसका नाम Samsung Galaxy S20 Fan Edition है|

आज के इस आर्टिकल में हम Samsung Galaxy S20 Fan Edition 5G के बारे में बात करेंगे, इसके फीचर्स, डिजाइन, डिस्प्ले क्वालिटी, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी लाइफ के बारे में विस्तार से बात करेंगे|

डिस्प्ले :

Samsung Galaxy S20 fe 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 inch का एक super AMOLED display देखने को मिल जाता है जो 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन और 120Hz refresh rate के साथ आता है| इसकी स्क्रीन कॉफी वाइब्रेंट और ब्राइट है जिससे कि इस फोन में वीडियोस देखने और गेम्स खेलने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाता है|

कैमरा :

Samsung Galaxy S20 fe 5G के कैमरा क्वालिटी के बाद करें तो इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP का एक टेलिफोटो कैमरा है इसके फ्रंट में 32MP का एक front camera लगा हुआ है| Samsung Galaxy S20 fe 5G  में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 3x optical zoom का भी फीचर देखने को मिल जाता है|

इस फोन की कैमरा क्वालिटी बहुत ही अच्छी है जो आपको लो लाइट में भी अच्छा रिजल्ट देती है| इसका कैमरा एक all rounder की तरह काम करता है जिससे की आप अलग अलग तरीके की हाई क्वालिटी फोटोज और विडियोज क्लिक कर सकते हैं|

परफॉर्मेंस :

Samsung Galaxy S20 fe 5G के परफॉर्मेंस की बात करें इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर लगा हुआ है जो कि एक बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर है|इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है जिसे की माइक्रो SD कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है|

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है और One UI 2.5 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है| Overall इस फोन का परफॉर्मेंस काफी स्मूद है और इसमें आप heavy गेम्स और एप्स बिना किसी रूकावट के आसानी से चला सकते हैं|

बैटरी :

Samsung Galaxy S20 fe 5G की बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें आपको एक 4500 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है| साथ ही साथ इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है| सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस फोन में आपको रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर देखने को मिल जाता है जिस का यूज करके आप अपने फोन से किसी दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं और उस फोन से खुद के मोबाइल को भी चार्ज कर सकती हैं|

इस फोन में आपको 25w फास्ट चार्जिंग, 15w वायरलेस चार्जिंग और 4.5w रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर देखने को मिल जाता है|

कुल मिलाकर इस फोन की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है और एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे काफी लंबे समय तक चला जा सकता है|

स्टोरेज :

में 128GB इंटरनल स्टोरेज है जोकि आपकी बहुत सारी फोटोस, वीडियोस, heavy एप्स और गेम्स स्टोर करने के लिए काफी है| इसकी स्टोरेज कैपेसिटी एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी है लेकिन फिर भी यदि आपको और भी storage space की जरूरत है तो आप micro SD Card के द्वारा इसमें स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं|

इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है जो कि 1 TB तक का स्टोरेज सपोर्ट करता है जिससे कि आप इसमें अपनी बहुत सारे फाइल्स को स्टोर करके लंबे समय तक रख सकते हैं|

Price :

Samsung Galaxy S20 fe 5G, को यदि आप AMAZON से अभी खरीदते हैं तो यह आपको 29,999 Rs में पड़ेगा , जिसे की आप ऊपर दिए लिंक पे क्लिक करके buy कर सकते हैं |

Conclusion :

Samsung Galaxy S20 fe 5G एक काफी अच्छा फोन है जिसमें बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसका डिजाइन अट्रैक्टिव है डिस्प्ले काफी अच्छा है और कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छी है बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है| इसकी एक कमजोरी है, वो है इसका back plastic, जिससे कि फोन का बिल्ड क्वालिटी थोड़ा कमजोर हो सकता है बाकी इस कीमत में यह फोन आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है|

Leave a Comment