instagram ka password kaise change kare| जानें 2 सबसे आसान तरीके |

instagram ka password kaise change kare | instagram password reset|

instagram ka password kaise change karen
instagram ka password kaise change karen

हम सभी जानते हैं की इंस्टाग्राम एक पोपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहां पर यूजर्स फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स के कंटेंट को देख सकते हैं और उसे शेयर भी कर सकते हैं इंस्टाग्राम को 2010 में इंस्टाग्राम के co founder kevin systrom और Mike Krieger ने लॉन्च किया था लेकिन 2 साल बाद फेसबुक कंपनी ने इसे 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था| दोस्तों जब से इंस्टाग्राम आया है इसने फेसबुक को पीछे कर दिया है वैसे तो फेसबुक भी लोगों के बीच एक जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लेकिन इंस्टाग्राम के आते ही इंस्टाग्राम के नए-नए और ट्रेडिंग फीचर्स के आगे यह पीछे हो गया है|

दोस्तों एक बात तो कहनी पड़ेगी कि जब से इंस्टाग्राम ने Reels का ऑप्शन दिया है तब से इंस्टाग्राम दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा फेमस हो चुका है और लोगों को Reels का ऑप्शन इतना Attract किया की फेसबुक और youtube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी Reels का फीचर देना शुरू कर दिया|

आज यूजर्स Reels के फीचर का यूज करके अपनी क्रिएटिविटी को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं और दूसरे लोगों के साथ भी कनेक्ट रह सकते हैं| यह बात कहने में कोई शक नहीं की आज इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया का एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है|  दोस्तों हममे से ही बहुत से दोस्त बंधु जो हैं उनसे अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाता है और फिर मन ही मन सोचते हैं की मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है ?

तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की Instagram ka password kaise change kare, instagram ka password kaise change karen, instagram ka password kaise pata kare, instagram ka password kaise dekhe, how to change instagram password without old password, मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है आदि , तो आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़िए जिससे आपको अच्छी तरह से समझ आ जाए की Instagram ka password kaise change kare, तो चलिए शुरू करते हैं।

Instagram ka password Change करना क्यों है जरुरी ?

दोस्तों कई बार हमें हमारे instagram का पासवर्ड change  करने की जरुरत पड़ती है अब बात आती है की हमें अपने instagram पासवर्ड को change करने की क्या जरुरत है तो इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं :

कई बार जब हमारे instagram का पासवर्ड हैक हो जाता है जिससे की पासवर्ड हैक करने वाला यूजर हमारे अकाउंट से नजरुरी हरकते करता है तो हमें अपने instagram का पासवर्ड change करने की जरुरत पड़ती है |

या फिर कई बार ऐसा होता है बातो ही बातो में हमारे siblings या फिर दोस्तों को हमारे instagram का पासवर्ड पता चल जाता है जो की हम नहीं चाहते , इस स्थिति में हमें हमारे instagram का पासवर्ड change करने की जरुरत पड़ती है |

या फिर ज्यादातर ऐसा होता है की हमें अपने instagram का पासवर्ड भूल जाता है और main टाइम में हमें किसी दूसरी साईट में लॉग इन करने या फिर किसी दुसरे काम के लिए अपने instagram पासवर्ड की जरुरत पड़ती है तो इस स्थिति में हमें अपने instagram पासवर्ड को change करके न्यू पासवर्ड बनाने की जरुरत पड़ती है |

तो इन सब प्रॉब्लम से बचने के लिए हमें अपने instagram पासवर्ड को change करने की जरुरत पड़ती है |

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हु की instagram का पासवर्ड कैसे change करें |

Instagram ka password kaise change kare:

दोस्तों instagram के पासवर्ड को change करने के दो method है जिनमे से किसी भी एक method का use करके आप अपने instagram के पासवर्ड को change कर सकते हैं | पहले method में यदि आपको अपने instagram का पासवर्ड पता है और तब आप अपने instagram का पासवर्ड change करना चाहते है तो आप पहले method को अपनाकर ऐसा कर सकते हैं |

लेकिन यदि आपको अपने instagram का पासवर्ड नहीं पता है और तब आप अपने instagram का पासवर्ड change करना चाहते है तो इस स्थिति में आपको दूसरा method आजमाना होगा | तो चलिए बारी बारी से दोनों method के बारे में मैं आपको बताता हु , इसके लिए आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े :

पहला तरीका :

पहले तरीका इस्तेमाल करके अपने instagram का पासवर्ड जानने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

स्टेप 1 : 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपना instagram अकाउंट ओपन कर लेना है और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके प्रोफाइल सेक्शन पर पहुच जाना है |

स्टेप 2 : 

प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद आपको ऊपर थ्री डॉट में क्लिक करके बहुत से आप्शन दिखाई देगे जिसमे से आपको setting के आप्शन में क्लिक करके setting में पहुच जाना है |

स्टेप 3 : 

setting में पहुचने के बाद आपको “Security” वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आप एक दुसरे पेज में चले जाएँगे| जहा पर आपको सबसे ऊपर ही “passord” का आप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है |

स्टेप 4 : 

password पर क्लिक करने के बाद आप एक दुसरे पेज में पहुच जायेंगे जहा पर आपको Current password और New password डालने को बोला जायेगा |

स्टेप 5 : 

current password वाले बॉक्स में आपको अपना पहले से बना हुआ पासवर्ड डाल देना है जिसे आपको change करना  है | New password में आपको एक न्यू पासवर्ड डालना है जो भी आप रखना चाहते हैं| पासवर्ड डालने के बाद ऊपर दिए गए सही के निशान पर क्लिक करने के बाद आपका instagram का पासवर्ड change हो जायेगा |

दूसरा तरीका :

दुसरे तरीके का इस्तेमाल करके instagram का पासवर्ड change करने के लिए आप ये वाली पोस्ट को पढ़ सकते हैं 👇

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आशा है की अब आपको समझ आ गया होगा की  instagram ka password kaise change kare, instagram ka password kaise change karen, instagram ka password kaise pata kare, instagram ka password kaise dekhe, how to change instagram password without old password, मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है।

Leave a Comment