UPSC की तैयारी कैसे करें IAS ki taiyari kaise karen in hindi

UPSC  की तैयारी कैसे करें IAS ki taiyari kaise karen in hindi |

IAS ki taiyari kaise karen
IAS ki taiyari kaise karen

दोस्तों बहुत से लोगों का बचपन का सपना होता है कि वह बड़े होकर आईएएस ऑफिसर या कलेक्टर बने लेकिन आईएएस बनने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है वह हमें बड़े होकर ही पता चलती है बहुत से लोग आईएएस की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से आधे से ज्यादा लोग कड़ी मेहनत के कारण बीच में ही तैयारी छोड़ देते हैं या फिर किसी और छोटी मोटी सरकारी जॉब के लिए तैयारी करने लगते हैं क्योंकि दोस्तों आईएएस की पढ़ाई कोई 2 – 4 महीने की पढ़ाई नहीं है बल्कि इसके लिए हमें लंबे समय तक मोटी मोटी किताबों के साथ अपना माथापच्ची करना पड़ता है|

कुछ लोगों में योग्यता होती है कि वह एक कंसिस्टेंसी और टाइम टेबल बनाकर अपनी पढ़ाई को पूरा समय देते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों की स्टडी में अनुशासन ना होने के कारण उन्हें कुछ समय बाद ही आईएएस की पढ़ाई बोरिंग या तंग करने वाली लगने लगती है और आगे चलकर वह इसे छोड़ देते हैं| लेकिन उस तो आईएएस की पढ़ाई इतनी कठिन होती नहीं है जितना लोग समझ लेते हैं, बस हमें जरूरत होती है केवल तरीके से पढ़ाई करने की|

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताऊंगा कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करें आईएएस कैसे बने आईएएस की तैयारी कैसे करें, UPSC Kya hai in Hindi,  UPSC  की तैयारी कैसे करें (upsc ki taiyari kaise kare), IAS ki taiyari kaise karen in hindi, upsc full form in hindi, upsc kya hai in hindi आदि , तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़िए जिससे आप जल्द से जल्द और कम से कम समय में यूपीएससी एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं|

UPSC Full Form :

upsc का फुल फ़ॉर्म होता है “union public service commission” जिसका हिंदी में अनुवाद होता है “संघ लोक सेवा आयोग”  यह भारत के राज्य और केंद्र सरकार के तहत 24 सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित करता है

UPSC क्या है ? (UPSC Kya hai in Hindi) :

UPSC (Union public service commission) इग्ज़ैम भारत सरकार के सिवल सर्विस जैसे की IAS (indian administrative service), IPS (indian police service), IFS (indian foreign service) और भी सिवल सर्विसेज़ के लिए condidate सलेक्ट करने के लिए कराया जाता है यह एक राष्ट्रीय स्तर का इग्ज़ैम है जिसे की हर साल कराया जाता है इस इग्ज़ैम में तीन स्टेज होते हैं : प्रेलिमस, मेंस और इंटर्व्यू

UPSC (Union public service commission)   भारत में होने वाला एक ऐसा एग्ज़ाम है जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थी सिविल सेवा के कर्मचारी जैसे की IAS, IPS, IFS के लिए चयनित किए जाते हैं इस इल्ज़ाम को पास करने के लिए कड़ी मेहनत दृढ़निश्चय और स्मार्ट प्रिपरेशन की ज़रूरत पड़ती है इस आर्टिकल में मै आपको कुछ टिप्स बताऊँगा जिससे की आप अपनी uspc की तैयारी कर सकते हैं और यदि इन टिप्स को लम्बे समय तक फ़ॉलो करते रहें तो आप इस इग्ज़ैम को जल्द से जल्द crack भी कर सकते हैं

UPSC  की तैयारी कैसे करें (upsc ki taiyari kaise karen) :

एग्ज़ाम पैटर्न को समझें :

तैयारी शुरू करने से पहले condidate को इग्ज़ैम पैटर्न, सिलेबस और marking scheme के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए|इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं|

सही स्टडी मैटेरियल चूज करें :

यूपीएससी की प्रिपरेशन के लिए सही स्टडी मटेरियल का चयन करना बहुत जरूरी है यहां पर आपको यूपीएससी की प्रिपरेशन के लिए मार्केट में बहुत सारे सोर्स और बुक्स मिल जाएंगे लेकिन आपको उन्ही बुक्स का चयन करना है जोकि ज्यादातर यूपीएससी एस्पिरेंट्स द्वारा प्रयोग में ली जाती है|

करंट अफेयर्स ऑफ न्यूज़पेपर पढे:

यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करने के लिए करेंट अफेयर्स और न्यूज पेपर पढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है इसके लिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ना चाहिए और करंट अफेयर्स पढ़ने के साथ-साथ न्यूज़ चैनल को भी फॉलो करना चाहिए| न्यूज़ देखने से आपको संसार में क्या चल रहा है आप इसके बारे में जानकारी से अपडेट रहेंगे|

कोचिंग क्लासेज जॉइन करें :

यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस जॉइन करना बहुत ज्यादा हेल्पफुल होता है कोचिंग क्लासेज जॉइन करने से आपको एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, इंर्पोटेंट टॉपिक्स और टाइम मैनेजमेंट के बारे में एक अच्छा गाइडेंस मिलता है|

जरूरी नहीं है कि आप कोचिंग क्लासेज जॉइन कर के ही यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करें बिना कोचिंग करे भी बहुत से महारथियों ने यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया हुआ है| इसमें कोई शक नहीं है कि बिना कोचिंग क्लासेस जॉइन किए भी यूपीएससी का एग्जाम आसानी से क्लियर किया जा सकता है लेकिन हां यदि आप अभी इस फील्ड में नए हैं और आपको इतिहास, भूगोल और राजनीति जैसे विषयों के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है और आपको समझ में नहीं आ रहा कि कहां से स्टार्ट करें तो आप कुछ समय के लिए कोचिंग क्लासेज जॉइन कर सकते हैं जिससे आपको यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और यूपीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाएगी| इसके बाद आप बिना कोचिंग क्लासेस के भी खुद से ही तैयारी करके यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर सकते हैं|

मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करें :

तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है मॉक टेस्ट लगाने से आपका टाइम मैनेजमेंट इंप्रूव होता है और इससे आपके अंदर एग्जाम को क्लियर करने के लिए कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है|

इंटरव्यू के लिए तैयारी करें :

यदि आप प्री और मेंस दोनों एग्जाम क्वालीफाई कर जाते हैं तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए तैयारी करनी चाहिए इसमें आप अपने पर्सनल बैकग्राउंड और हॉबीज के बारे में  रिसर्च कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर देखा गया है की जो इंटरव्यूवर होते हैं वो इंटरव्यू में ज्यादातर आपके पढ़ाई के बारे में नहीं बल्कि आपके खुद के पर्सनल बैकग्राउंड और आपकी सोच के बारे में पूछते हैं|

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की UPSC  की तैयारी कैसे करें (upsc ki taiyari kaise kare), IAS ki taiyari kaise karen in hindi, upsc full form in hindi, upsc kya hai in hindi आदि , तो यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी और हेल्प्फ़ुल लगी हो तो इसे किसी ज़रूरतमंद के साथ ज़रूर share करें

NOTE :  यदि आप किसी Government Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं FULL GK भंडार वो भी Free, Free, Free…… जो आपकी तैयारी में बहुत ही मददगार साबित होगा 👇


MP GK :

★ मध्यप्रदेश का गठन (कब और कैसे, पूरी जानकारी)

मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति 

मध्यप्रदेश की सभी नदियां, उद्गम स्थल, अन्य जानकारी

मध्यप्रदेश के सभी जिलों के नाम (Dec–2022)

★ मध्यप्रदेश में वर्तमान में कौन क्या है ? (Dec–2022)

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों के उपनाम

मध्यप्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान

मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल संस्थाएं और अकादमियां

★ मध्यप्रदेश में परिवहन और संचार

★ मध्यप्रदेश में रेल परिवहन

★ मध्यप्रदेश की प्रमुख मिट्टियां 

INDIA GK :

★ भारत में प्रथम व्यक्ति, उपाधिया (IMPORTANT    GK)

★ भारत में सबसे बड़ा,ऊंचा और छोटा (GK)

★ भारत के सभी राज्यों की राजधानी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल (Dec–2022)

★ सभी राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशों को याद करने की ट्रिक|

★ भारतीय संविधान का निर्माण कैसे हुआ था (पूरी जानकारी)

★ भारतीय संविधान के सभी भागों को याद करने की जबरदस्त ट्रिक|

★ भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएं|

★ भारतीय संविधान के सभी प्रमुख स्त्रोत|

★ भारतीय संविधान का विकास क्रम|(1773 से 1947 तक)

★ विश्व के सभी सात महाद्वीप (पुरी जानकारी)

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

Leave a Comment