Odisha train accident in hindi : उड़ीसा की बालेश्वर जिले में एक बहुत ही भयंकर ट्रेन हादसा जिसके बारे में जानकर आप की भी रूह कांप जाएगी| ऐसा ट्रेन हादसा इतिहास में पहली बार देखा गया है जिसने पूरी हिस्ट्री को ही बदल कर रख दिया| अधिकारियों ने जांच करके बताया कि यह ट्रेन हादसा सिग्नल में गड़बड़ी के कारण हुआ है|
Odisha train accident in hindi
उड़ीसा के बालेश्वर जिले में तीन ट्रेनिंग आपस में टकरा गई जिससे ट्रेन में मौजूद 350 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग अभी घायल है| यह दर्दनाक घटना उड़ीसा के बलेश्वर जिले में बाहनागा स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर हुई है|
खोज के अनुसार पता चला है यह ट्रेन हादसा स्टेशन पर सिग्नल ना मिल पाने के कारण हुआ है| घायल हुए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही कछ समय बाद प्रधानमंत्री मोदी भी आए और उन्होंने भी इस घटना स्थल की जांच पड़ताल की और उन्होंने जनधन की हानि के लिए सभी संभव कदम उठाने का दावा किया है|अब चलिए जानते हैं कि आखिर odisha train accident kaise hua ? और उड़ीसा ट्रेन ऐक्सिडेंट का कारण क्या है ? (odisha train accident ka karan kya hai)
ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुआ (Odisha train accident kaise hua today)
चलिए अब जान लेते हैं की यह उड़ीसा ट्रेन हादसा कैसे हुआ है? तो उड़ीसा ट्रेन हादसा तीन ट्रेनों के बीच में हुआ है जिसमें से एक मालगाड़ी थी और दो पब्लिक ट्रेनें थी|जिनमे से पहली थी कोरोमंडल एक्सप्रेस जोकि शालीमार से चेन्नई जा रही थी और दूसरी ट्रेन बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस थी जो कि बेंगलुरु से हावड़ा की ओर जा रही थी|
अब हुआ यह की शालीमार से चेन्नई की ओर जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर सही सिग्नल ना मिल पाने के कारण बेपटरी हो गई और अपने ट्रैक से मुड़कर किसी दूसरे ट्रैक पर चलने लगी जिस पर सामने मालगाड़ी खड़ी थी और होना क्या था, यह कोरोमंडल एक्सप्रेस सीधे जाकर मालगाड़ी से टकरा गई|
कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के टकराते ही कोरोमंडल एक्सप्रेस के 12 से 15 डिब्बे उछलकर बगल वाले ट्रैक पर जा गिरे जिसमें सामने से बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस आ रही थी| अब होना क्या था बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस सीधे जाकर कोरोमंडल एक्सप्रेस के बिखरे हुए डिब्बे जोकि बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस के ट्रैक के सामने आ गए थे उनसे जाकर टकरा गई और उसके डिब्बे भी पलट गए| इस कारण से बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस के भी दो डब्बे पटरी से उतर गए और पलट गए|
annimation के द्वारा आसानी से समझें
इस विडीओ को देखकर आप annimation के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं की उड़ीसा ट्रेन ऐक्सिडेंट कैसे हुआ है|
सार (summary)
इस प्रकार से उड़ीसा के बालासोर जिले में शुक्रवार के दिन शाम के 6:30 बजे एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 350 से अधिक लोग की वही मौत हो गई और 900 से अधिक लोग अभी घायल हैं जिन्हें सरकार द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
हालांकि हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दुर्घटना स्थल में पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल के बाद इस हादसे के मुख्य कारण के बारे में यह कहा कि यह पूरा ट्रेन हादसा जो हुआ है या केवल तकनीकी कारणों के कारण हुआ है कोरोमंडल एक्सप्रेस को सही तरीके से सिग्नल ना मिल पाने के कारण उसने अपना ट्रैक बदल दिया जिसके कारण ही इतना बड़ा हादसा हुआ है