chat gpt का फुल फ़ॉर्म होता है “chat generative pre-trained transformer” | जिसका हिंदी में अर्थ होता है – पहले से trained की गयी ऐसी मशीन जिसे चैट के लिए बनाया गया हो।
chatgpt की पावर का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि यदि आप इसे कोई भी काम देंगे वो इसे बड़ी ही सटीकता से कुछ ही सेकंडो में कर के रख देता है
शुरुआत हम इसके नाम से करते हैं – chatgpt | जो की दो शब्दों में मिलकर बना है chat + gpt, जिसमें हम दोनो शब्दों में बारे में जानेंगे |
chat का अर्थ है साधारण बातचीत जो की हम whatsupp, facebook, instaram वग़ैरह में करते हैं|
gpt की बात करें तो इसका फ़ुल फ़ॉर्म होता है generative pre-trained transformer | जिसमें generative का अर्थ है बताने वाला या जेनरेट करने वाला
chatgpt को बनाने वाली कम्पनी का नाम openai है जो की आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स पर आधारित एक जानी मानी कम्पनी है |
जब से chatgpt आया है पूरे दुनिया में इसके बारे में खूब हल्ला मचा हुआ है, हो ही क्यू न?क्यूँकि इसने पाँच दिनो में ही लगभग दस लाख यूज़र बना लिए थे |
chatgpt का उपयोग आप homeword करने, ऑफ़िस वर्क करने, पर्सनल प्रॉब्लम का हाल निकलने, website बनाने, bug ढूड़ने और कई तरीक़े से कर सकते हैं
chatgpt के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें