Odisha  train accident : जानें कैसे हुआ उड़ीसा में दर्दनाक  ट्रेन हादसा 

यह दर्दनाक घटना उड़ीसा के बलेश्वर जिले में बाहनागा स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर हुई है|

उड़ीसा ट्रेन हादसा तीन ट्रेनों के बीच में हुआ है जिसमें से एक मालगाड़ी थी और दो पब्लिक ट्रेनें थी|

इस घटना से ट्रेन में मौजूद 350 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग अभी घायल है|

खोज के अनुसार पता चला है यह ट्रेन हादसा स्टेशन पर सिग्नल ना मिल पाने के कारण हुआ है|

घायल हुए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही कछ समय बाद प्रधानमंत्री मोदी भी आए और उन्होंने भी इस घटना स्थल की जांच पड़ताल की

कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के टकराते ही कोरोमंडल एक्सप्रेस के 12 से 15 डिब्बे उछलकर बगल वाले ट्रैक पर जा गिरे जिसमें सामने से बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस आ रही थी|

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने  हादसे के मुख्य कारण के बारे में यह कहा कि यह पूरा ट्रेन हादसा जो हुआ है या केवल तकनीकी कारणों के कारण हुआ है

पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें